10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

 10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

हर कोई चाहता है कि वह बिज़नेस करे , और एक सफल लाइफ जिए ! लेकिन क्या सभी लोग बिज़नेस में success हो पाते है ? नहीं , क्योंकि उनमे बिज़नेस से सम्बन्धित जानकारी का अभाव होता है , यही कारण है कि वे असफल हो जाते है ! आजकल कई युवा ऐसे भी है जो बिज़नेस की पढाई के लिए टाइम और लाखो रूपये खर्च करते है ! लेकिन बहुत से युवा ऐसे है जो इतने रूपये खर्च करने में समर्थ नहीं होते है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम विभिन्न एक्सपर्ट द्वारा लिखी गई किताबे Business Books, जो उनके 20 से 30 वर्ष के बिज़नेस अनुभव के आधार पर लिखी गई होती है , को यहाँ शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है आप इन किताबो को पढ़कर अवश्य बिज़नेस की बारीकियो को समझ पाओगे ! तो आइये जानते है उन बुक्स के बारे में – Best Business Books In Hindi

10 Best Business Books In Hind

1 ) बिज़नेस स्कूल ( Business School )

बिज़नेस स्कुल पुस्तक के लेखक रोबर्ट टी. कियोसाकी है , जिन्होंने फाइनेंस और बिज़नेस पर कई किताबे लिखी है ! रिच डैड पुअर डैड भी इन्ही के द्वारा लिखी गई थी ! बिज़नेस स्कुल पुस्तक उन लोगो के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल है जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है और दुसरो की हेल्प करना चाहते है ! यह पुस्तक बताती है कि यदि आपको बिज़नेस में सफल होना है तो लोगो के साथ अपना नेटवर्क मजबूत करना होगा ! इस पुस्तक में यह बताया गया है कि अमीर लोग अमीरों के साथ अपना नेटवर्क बनाते है जबकि गरीब लोग गरीबो के साथ नेटवर्क बनाते है ! यदि आपको बिज़नेस या फिर किसी भी फील्ड में सफल होना है तो आपको अमीरों तथा ऊँची सोच रखने वाले लोगो के साथ नेटवर्क बनाना चाहिए !

10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

2 ) जीरो टू वन ( Zero To One )

पिटर थिएल द्वारा लिखी गई किताब Zero To One एक स्टार्टअप आईडिया पर काम करने वाले लोगो के लिए बेस्ट बुक है ! इस पुस्तक में लेखक बताते है कि यदि आप एक नए बिज़नेस आईडिया पर काम करते है तो आप जीरो से वन की और जाते है , और यदि आप पहले से बने हुए आईडिया पर काम करते है तो वन से end की और जाते है ! इस पुस्तक में गूगल , माइक्रोसॉफ्ट , facebook जैसी कंपनियों की success के बारे में भी बताया गया है !

10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

3 ) बेचना सीखो और सफल बनो ( Bechna Sikho Aur Safal Bano )

भारतीय लेखक शिव खेड़ा द्वारा बिज़नेस पर लिखी गई , उनकी यह बेस्ट बुक है ! इस पुस्तक में आप यह जानेंगे कि कैसे आप अपने बिज़नेस में बेचने की कला को सीखकर सफलता प्राप्त कर सकते है ! अपने प्रोडक्ट को कैसे सेल किया जाता है , बेचने की नई – नई तकनीके क्या है आदि बातो को विस्तार से बताया गया है !

bechna sikho

4 ) 21 वी सदी का व्यवसाय ( 21 Vi Sadi Ka Vyvasay )

रोबेर्ट टी. कियोसाकी द्वारा लिखी गई किताब 21 वी सदी का व्यवसाय , बिज़नेस पर लिखी गई एक शानदार बुक है ! इस बुक में बताया गया है कि कैसे हम एक सफल बिज़नेस को खड़ा कर सकते है , व्यवसाय के दौरान किन – किन मुसीबतों का सामना हमें करना पड़ सकता है !

10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

5 ) कॉर्पोरेट चाणक्य ( Corporate Chanakya )

कॉर्पोरेट चाणक्य पुस्तक के लेखक राधाकृष्णन पिल्लई है , जिन्होंने अनेक सूत्रों के माध्यम से बिज़नेस बारीकियो को बताया है ! सदियों पुराने चाणक्य ने कैसे अपनी सूझ – बुझ और ज्ञान से हर क्षेत्र में सफलता पायी थी , उसी प्रकार लेखक ने इस पुस्तक में बिज़नेस के सम्बन्ध में सही समय पर सही निर्णय लेना तथा विपदा आने पर उससे कैसे निपटा जाता है आदि बातो को बताया है !

10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

6 ) स्टीव जॉब्स के मैनेजमेंट सूत्र ( Steve Jobs Ke Management Sutra)

स्टीव जॉब्स ने तकनीक के क्षेत्र में कई क्रांतिकारी आविष्कार किये है ! आज उन्ही की बदोलत ही एप्पल को दुनियां को सबसे अच्छा प्रोडक्ट माना जाता है ! उन्होंने अपनी दुनियां बदलने की जिद ने कॉर्पोरेट जगत का लीडर बना दिया ! इस पुस्तक में व्यवसाय को मेनेज करने के सूत्र मिलेंगे जो स्टीव जॉब्स ने अपनी टीम को दिए है ! आप भी इन मैनेजमेंट सूत्रों को अपनाकर अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त कर सकते है !

10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

7 ) द पर्सनल एमबीए ( The Personal MBA )

लोग MBA की डिग्री के लिए लाखो रूपये खर्च करते है ! लेकिन यदि आप The Personal MBA पुस्तक को अच्छे से पढ़ते है तो आप बिज़नेस के गुणों को सीख सकते है ! आप MBA किये बिना ही इस पुस्तक के जरिये MBA का पूरा नोलेज ले सकते है ! जो लोग अपने नए बिज़नेस को शुरू करने की सोच रहे है उनके लिए यह काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है ! क्योंकि इस पुस्तक को पढने के बाद आप अपने बुसिनेस को शुरू करने के सम्बन्ध में काफी रूपये की बचत कर सकते है !

10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

8 ) बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेअर ( Baniye Network Marketing Millionaire )

नेटवर्क मार्केटिंग के एक्सपर्ट दीपक बजाज द्वारा लिखी गई किताब ‘बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलियनेअर’ एक नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित बेस्ट बुक है ! जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता प्राप्त करना चाहते है और जल्दी ही अमीर बनना चाहते है उनके लिए यह बेस्ट बुक है !

10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

9 ) रिच डैड पुअर डैड ( Rich Dad Poor Dad )

प्रसिद्द लेखक रोबर्ट टी.कियोसाकी द्वारा लिखी गई बिज़नेस और फाइनेंस पर आधारित एक बेस्ट सेलर बुक है ! यह पुस्तक आपको बताती है कि कैसे आप वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर सकते है ! यह पुस्तक आपको सम्पति और दायित्व के अंतर को बताती है ! इस पुस्तक में ऐसे सिद्धांत बताये गए जो आपको किसी स्कुल में सीखन को नहीं मिलेंगे !

10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

10 ) एलोन मस्क ( Elon Musk )

टेस्ला और स्पेसेक्स के मालिक एलोन मस्क को शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति है जो न जानता हो ! इन्होने अपनी इच्छाशक्ति और दूरदर्शी सोच से दुनियां को ही बदल डाला ! आप इस पुस्तक में इनके लाइफ एक्सपीरियंस को बेहतर ढंग से जान पाएंगे ! आप यह भी जानेंगे कि कैसे उन्होंने Tesla ,spacex जैसी कंपनियों को देश की अग्रणी कंपनियों में शामिल कर दिया !

10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी

दोस्तों यदि आप ऊपर बताई गई इन पुस्तको का अच्छे से अध्यन करते है तो आपको वह सब कुछ सीखने को मिलेगा जो आपने अब तक नहीं सीखा है ! इन पुस्तको के जरिये आप बिज़नेस के शिखर पर कैसे पहुचोगे , आदि बातो को जान पाएंगे !

दोस्तों यदि आपको Best Business Books In Hindi लेख अच्छा लगा है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

Related Post :

2 thoughts on “10 Best Business Books In Hindi – बेस्ट बिज़नेस बुक्स इन हिंदी”

Leave a Comment