Share Market Ke Success Mantra Book Summary In Hindi – शेयर मार्केट के सक्सेस मंत्र

Share Market Ke Success Mantra Book Summary In Hindi – शेयर मार्केट के सक्सेस मंत्र

सौरभ मुखर्जी द्वारा लिखी गई किताब Share Market Ke Success Mantra शेयर मार्केट में निवेशको को सफलता दिलाने वाली बुक है ! यह किताब लेखक के गहन शोध पर आधारित है , जिसमे कठोरतम विश्लेषण और फोरेंसिक एकाउंटिंग तकनीक समाहित की गई है ! लेखक ने इस पुस्तक में उन चीजो पर अधिक जोर दिया है जो की कंपनियां कितनी आसानी से अपनी छोटी – छोटी गलतियों को नजरंदाज कर देती है और किस तरह से आसानी से इसे पकड़ा जा सकता है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम शेयर बाजार के अनुभवी सौरभ मुखर्जी द्वारा लिखी गई पुस्तक शेयर मार्केट के सक्सेस मंत्र बुक की समरी यहाँ शेयर कर रहे है जिसमे शेयर बाजार में सफल होने के मंत्र बताये गए है ! तो आइये शुरू करते है Share Market Ke Success Mantra Book Summary In Hindi

Share Market Ke Success Mantra Book Summary In Hindi

Introduction

नाम – शेयर मार्केट के सक्सेस मंत्र

लेखक – सौरभ मुखर्जी

बुक श्रेणी –  शेयर मार्केट

कुल पृष्ठ – 160

भाषा  – हिंदी

Share Market Ke Success Mantra Book Summary In Hindi

सौरभ मुखर्जी का पूरा जुनूनी ध्यान उच्च गुणवत्ता पर आधारित रिसर्च पर होता है , जिसने उसको यह किताब लिखने के लिए प्रेरित किया है ! सोच की स्पष्टता , जो की उनका होलमार्क भी है , उसके जरिये उन्होंने अपने पाठक को एक स्पष्ट सोच दी है कि सफलतापूर्वक निवेश के अगुवा बनने के लिए जरुरी तत्व क्या है ! एक दशक से अधिक का शेयर बाजार का अनुभव , जिसमे भारत और यूके शामिल है , लेखक ने न केवल उनकी सीखो को अपनी पुस्तक में शामिल किया है , बल्कि भारत के उच्च वर्ग के निवेशको के छोटे से समूह की सामूहिक विद्वता का भी उल्लेख किया है ! लम्बी अवधि के जबरदस्त सफलतम निवेशको में से हर एक ने बाजार को लेकर खुद के लिए एक जहीन नेविगेशन टूल बना रखा है , बल्कि खास नजरियाँ और सोच भी अख्तियार कर रखी है ! इस पुस्तक में इन निवेशको के विस्तृत इंटरव्यू शामिल है , जिसमे निवेशको ने अपनी कमियों , जूनून , सपनो और आशंकाओ का जिक्र किया है ! इसलिए यदि आप शेयर मार्केट में सफल होने के मंत्र जानना चाहते है तो Share Market Ke Success Mantra Book को जरुर पढ़े !

Related Post : 

Leave a Comment