बेस्ट 7 हिंदी उपन्यास – Best 7 Novels Books In Hindi
हिंदी उपन्यास ( Novel ) जिसे पढ़कर आप एक अलग ही दुनियां के रोमांच का अनुभव करते है ! एक बार जब आप उपन्यास को पढना शुरू कर देते है तो उसकी कहानियो में खो जाते है ! वर्तमान में बहुत से उपन्यास मौजूद है जिनमे कोई न कोई रहस्य या अर्थ छुपा हुआ रहता है ! रीडर्स को समस्या यह रहती है कि वे इतने सारे उपन्यासों में से अच्छे उपन्यास की पहचान कैसे करे ? दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हम आपको Best Novels Books के बारे में बताने वाले है जिन्हें पढ़कर आप अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते है ! तो आइये जानते है बेस्ट हिंदी उपन्यासों के बारे में ! Best 7 Novels Books In Hindi
बेस्ट 7 हिंदी उपन्यास – Best 7 Novels Books In Hindi
1 ) गुनाहों का देवता
धर्मवीर भारती द्वारा लिखा गया यह उपन्यास युवाओ के दिलो में एक अलग ही छाप छोड़ता है ! धर्मवीर भारती ने कई उपन्यास और साहित्य की रचना की है ! इन सब में गुनाहों का देवता सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला उपन्यास है ! इस उपन्यास का पहला संस्करण 1959 में छपा था , जिसके अब तक कई संस्करण छप चुके है ! युवाओ की नजर में “गुनाहों का देवता” हिंदुस्तान की सबसे दुखभरी प्रेम कहानी पर आधारित उपन्यास माना जाता है ! दोस्तों यदि आप उपन्यास पढने के शौक़ीन है तो यह उपन्यास आपको जरुर पढना चाहिए !
2 ) मेलुहा के मृत्युंजय
अमित त्रिपाठी द्वारा लिखा गया उपन्यास ‘मेलुहा का मृत्युंजय’ भगवान शिव के बारे में अनोखी बाते बताता है ! इस उपन्यास में मेलुहा एक प्राचीन देश बताया गया है जो भगवान राम द्वारा बसाया गया था ! लेखक ने इस उपन्यास को धार्मिक गथाओ को मानवीय घटनाओ से जोड़ते हुए बहुत ही रोचक तरीके से लिखा है ! यदि आप भगवान शिव की कल्पनाशक्ति की गाथाओ को विस्तार से जानना चाहते है तो यह उपन्यास आपको जरुर पढना चाहिए !
3 ) चित्रलेखा
भगवती चरण वर्मा द्वारा लिखा गया उपन्यास ‘चित्रलेखा’ एक प्रसिद्द उपन्यास है ! यह उपन्यास 1934 में प्रकाशित होने के बाद इन्होने लोकप्रियता के कई कीर्तिमान बनाये थे ! इस उपन्यास की कथा पाप और पूण्य पर आधारित है , जिसमे पाप क्या है और उसका निवास स्थान कहाँ है की खोज की जाती है ! जिसमे यह बताया गया है कि मनुष्य न तो पाप करते है और न ही पुण्य करते है , मनुष्य तो केवल वह करता है जो उसे करना पड़ता है !
4 ) चौरासी 84
सत्य व्यास द्वारा लिखा गया उपन्यास ‘चौरासी’ एक रोमांटिक प्रेम कहानी पर आधारित उपन्यास है ! यह उपन्यास 1984 के सिख दंगो से प्रभावित एक प्रेम कहानी है ! यह उपन्यास मानवीय मूल्यों पर अमानवीय मूल्यों के विजय की कहानी है ! इस उपन्यास में विपरीत परिस्थितियों में भी प्रेम को कैसे जीवित रखा जाता है , के बारे में अच्छे से बताया गया है !
5 ) रागदरबारी
‘रागदरबारी’ श्रीलाल शुक्ल द्वारा लिखा गया एक ऐसा उपन्यास है जिसके लिए लेखक को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया ! यह एक ऐसा उपन्यास है जो गाँव की गाथा के माध्यम से आधुनिक भारतीय सामाजिक जीवन को अनावृत करता है ! इस उपन्यास में एक बड़े शहर से दूर बसे एक गाँव की जिंदगी के बारे में बताया गया है , कि कैसे कई वर्षी की प्रगति और विकास के नारों के बिच यह गाँव सुविधाओ से वंचित रहता है !
6 ) गबन
मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित उपन्यास “गबन” एक प्रसिद्द उपन्यास है, जिसमे भारतीय समाज का चरित्र – चित्रण किया है ! इस उपन्यास का मूल विषय है – ‘ महिलाओ का पति के जीवन पर प्रभाव’ ! इस उपन्यास में पत्नी का गहनों के प्रति प्रेम को दर्शाया गया है ! कैसे एक पति कम वेतन पर भी अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने की कोशिश करता है , जिसके चलते वह चोरी करने का अपराध भी करता है ! इस उपन्यास में प्रेमचंद जी ने नारी समस्या को व्यापक भारतीय परिप्रेक्ष्य में रखकर देखा है !
7 ) काशी का अस्सी
काशीनाथ सिंह द्वारा लिखा गया उपन्यास “काशी का अस्सी” बनारस अस्सीघाट और अस्सी मोहल्ले से जुडी कहानियो का संग्रह है ! इन कहानियो का संदर्भ 1990 के दशक की राजनेतिक और सामाजिक व्यवस्था की गाथा है जो आज के समय में भी सटीक बैठती है ! जिंदगी और जिंदादिल से भरा यह एक अलग ही किस्म का उपन्यास है !
Related Post :
हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !
जगदीश आपकी लेख मुझे बेहद पसंद है। गुनाहों का देवता वकाई में काफी अच्छी है। मैंने इसे पढ़ा और मुझे यह काफी पसंद आयी।
Thanks Aman ji
बहुत ही अच्छी कहानिया साझा की है। इन कहानियों को पढ़ कर बहुत अच्छा लगा।
THnks