शेयर मार्केट में मुनाफे के मंत्र – Share Market Mein Munafe Ke Mantra Book Summary In Hindi
आजकल हर कोई मुनाफा कमाना चाहता है , चाहे वह व्यापारी हो , उद्योगपति हो या फिर कोई नौकरीपेशा ! मुनाफा या पैसा कमाने का वर्तमान में जो सबसे लोकप्रिय तरीका है वह है शेयर मार्केट में निवेश करना ! यह मार्केट अनिश्चितता पर आधारित है और इसकी बारीकियो को समझना काफी कठिन है ऐसे में कोई साधारण निवेशक अक्सर अपना भारी नुक्सान करा बेठता है और अपनी जमा की गई पूंजी को खो बेठता है ! दोस्तों यदि आप शेयर बाजार की बारीकियो को सीखना और समझना चाहते हो तो प्रसिद्द शेयर बाजार की एक्सपर्ट सुधा श्रीमाली द्वारा लिखी गई किताब Share Market Mein Munafe Ke Mantra आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है ! आज की इस पोस्ट में हम शेयर बाजार में मुनाफे के मंत्र की समरी को शेयर कर रहे है , उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयेगी ! तो चलिए शुरू करते है Share Market Mein Munafe Ke Mantra Book Summary In Hindi
Introduction
Name of Book – Share Market Mein Munafe Ke Mantra
Name of Author – सुधा श्रीमाली ( Sudha Shrimali )
Language of Book – हिंदी ( Hindi )
Number of Pages – 152
Book Type – बिज़नेस , शेयर मार्केट
सुधा श्रीमाली ने इस पुस्तक में शेयर बाजार की बारीकियो को काफी सरल तरीके से बताने का प्रयास किया है ! इस पुस्तक में शेयर मार्केट के कई चेप्टर्स बताये गए है हम यहाँ कुछ चेप्टर्स आपके साथ शेयर कर रहे है –
1. क्या है शेयर बाजार ?
शेयर बाजार में 1000 अंको की एतिहासिक उछाल , ‘निवेशको की सम्पति में 2 लाख करोड़ रूपये की वृद्धि’ , तो कभी शेयर बाजार में 1000 अंको की गिरावट , ‘भारी मात्रा में निवेशको की पूंजी का सफाया’ – इस प्रकार के समाचार पत्रों को पढ़कर लाखो लोगो के मन में विभिन्न प्रकार के प्रश्न उठते है कि शेयर बाजार में अचानक इस प्रकार का उतार – चढाव क्यों होता है ? किसी खास दिन ऐसा क्या हो जाता है , जिससे इस बाजार में अचानक खरबों रूपये की उथल – पुथल हो जाती है ! निवेश करने से पहले निवेशको को इन बातो को समझ लेना चाहिए क्योंकि शेयर बाजार में अक्सर ऐसा होता रहता है !
2. आई.पी.ओं. क्या है ?
कोई भी कंपनी जब पहली बार पूंजी जुटाने के लिए सार्वजनिक निर्गमन जारी करती है तो इसे Initial Public Offer ( IPO ) कहते है ! सार्वजनिक निर्गमन में जिन आवेदकों को शेयरों का आवंटन होता है , शेयर लिस्ट होने के बाद शेयर बाजार के जरिये इन्हें ख़रीदा और बेचा जाता है ! लिस्टेड होने के बाद होने वाले सौदों को ‘सेकंडरी मार्केट’ कहा जाता है !
BSE औए NSE की वेबसाइट पर ब्रोकरों की सूची उपलब्ध है ! इसके अलावा ब्रोकर भी जानकारियां अनेक माध्यमो से प्रकाशित करवाते रहते है ! हमें शेयर ब्रोकर का चयन करते समय उसका ट्रैक रिकॉर्ड जरुर लेना चाहिए और यदि वह आपके घर या ऑफिस के निकट हो तो उसका चयन सुविधाजनक होगा ! अब अनेक बैंक भी ब्रोकिंग का कारोबार करते है , उनमे से भी आप किसी का चयन कर सकते है !
4. मार्केट कैप का गणित
किसी कंपनी का शेयर मूल्य ही मार्केट कैप कहलाता है ! इसे मन्नू भाई के उदाहरण से समझा जा सकता है ! मन्नू भाई ने बाजार में अपनी कंपनी के 10 शेयर जारी किये हुए है और उनकी बाजार कीमत 10 हजार रूपये प्रति शेयर है तो उनकी कंपनी के शेयरों की कीमत को शेयरों की संख्या से गुणा करने पर उनकी कंपनी का मार्केट कैप निकाला जा सकता है ! सीधे शब्दों में यदि किसी कंपनी के शेयर के बाजार मूल्य को उस कंपनी के शेयरों से गुणा किया जाये तो प्राप्त होने वाला गुणनफल ही ‘मार्केट कैप’ कहलाता है ! इसी मार्केट कैप के आधार पर कंपनियों का वर्गीकरण लार्ज कैप , मिड कैप और स्माल कैप के आधार पर किया जाता है !
5. निवेश के विकल्प
सुधा श्रीमाली ने इस पुस्तक में निवेश के तीन विकल्प बताये है
- शेयरों में
- म्यूच्यूअल फंड्स में
- शेयर और म्यूच्यूअल फंड्स दोनों में
6. बायबैक का फंडा
किसी कंपनी के अपने शेयर दौबारा खरीदने के कदम को बायबैक कहा जाता है !ऐसा करके कंपनी खुले बाजार में उपलब्ध अपने शेयरों की संख्या घटाती है ! इस कदम से आय प्रति शेयर में इजाफा होने के अलावा कंपनी की सम्पति पर मिलने वाला रिटर्न भी बढ़ता है ! इनके असर से कंपनी की बैलेंस शीट भी बेहतर होती है ! निवेशक के लिए बायबैक का मतलब है , कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़ना ! शेयर बायबैक करने को कभी – कभार शेयर खरीदना कहा जाता है और आमतौर पर इसे शेयर की कीमत में उछाल का संकेत माना जाता है !
Conclusion
दोस्तों शेयर मार्केट पर आधारित सुधा श्रीमाली द्वारा लिखी गई किताब Share Market Mein Munafe Ke Mantra आपको शेयर बाजार की समझ विकसित करने में मदद करती है ! यदि आप शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको यह बुक जरुर पढनी चाहिए ! इस बुक जरिये आप शेयर बाजार की बेसिक्स को सीख सकते है और साथ ही पैसा इन्वेस्ट करके मुनाफा कैसे बनाया जाता है के बारे में भी जान सकते है !
Related Post:
- शेयर मार्केट के सक्सेस मंत्र l
- Best 7 Share Market Books In Hindi
- Stock Market Mein Safal Hone Ke 41 Tips Book Summary In Hindi

हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !