21 Success Secrets of Self Made Millionaires Summary In Hindi | करोड़पति बनने के 21 रहस्य
दोस्तों हर इन्सान में असीम शक्तियां छिपी हुई होती है , जरुरत है तो सिर्फ उन्हें जानने और पहचानने की ! आज हर इन्सान का सपना है कि वह अपने जीवन में सफलता अर्जित करे , खूब पैसे कमाए और एक अच्छी लाइफ जिए ! लेकिन क्या सपने देखने मात्र से ही यह संभव हो पायेगा , जवाब है नहीं ! जो लोग असफल है वे अक्सर सोचते है कि जो सफल लोग है वे अक्सर अधिक स्मार्ट होते है , जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ! इस दुनियां में आपसे समार्ट और आपसे बेहतर कोई नहीं है !
अगर आप अभी तक सफल नहीं हुए है , तो इसका प्रमुख कारण है अपने अन्दर आत्मविश्वास की कमी ! आपको लगता है कि जो आपसे बेहतर कर रहे है वे आपसे बेहतर है , जबकि ऐसा नहीं है ! आपको बहुत से ऐसे करोडपति और success लोग मिल जायेंगे तो आम इन्सान है और उनकी शिक्षा भी साधारण ही है ,लेकिन उनका काम करने का तरीका थोडा अलग होता है ! अगर आप भी जो सफल लोग है उनके नियमो को अपनाते है तो निश्चित ही आपको भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे , और आप भी सफल व्यक्ति बन जायेंगे !
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम ब्रायन ट्रेसी की लिखी गई पुस्तक 21 Success Secrets of Self Made Millionaires पुस्तक में बताये गए सफलता के रहस्यों को आपके साथ साझा कर रहे है ! उम्मीद करते है आप भी इन रहस्यों को अपनाकर एक सफल इन्सान बन सकते है !
21 Success Secrets of Self Made Millionaires Summary In Hindi | करोड़पति बनने के 21 रहस्य
Introduction
Book Name : 21 Success Secrets of Self Made Millionaires
Book Author : ब्रायन ट्रेसी
Book Type : Self – Help Book
Book Language : हिंदी
Total No. of Pages : 55 पेज
लेखक के बारे में ( About The Author )
ब्रायन ट्रेसी एक पेशेवर ट्रेनर , वक्ता और परामर्शदाता है ! वो ब्रायन ट्रेसी इंटरनेशनल के अध्यक्ष है , जो कैलिफोर्नियाँ में स्थित ट्रेनिंग और परामर्श की कम्पनी है ! वे खुद के दम पर बने हुए करोड़पति भी है ! ब्रायन ट्रेसी का शुरुआती जीवन काफी कठिनाइयों और संघर्षो भरा हुआ रहा है ! उन्होंने बिना ग्रेजुएशन किये सालो मजदुर की तरह काम किया ! लोगो के बर्तन धोए , गड्डे खोदे और फेक्ट्री में काम किया !
ब्रायन ट्रेसी ने अपने खुद के सिद्धांत जो उन्होंने सफल लोगो के जीवन से सीखे , लोगो को बताना शुरू किया ! और उनका मानना है कि अगर कोई व्यक्ति इन नियमो को अपने जीवन में अपनाता है तो वह काफी अधिक तेजी से सफल हो सकता है !
21 Success Secrets of Self Made Millionaires Summary In Hindi
21 Success Secrets of Self Made Millionaires Book ब्रायन ट्रेसी ने अपनी 15 सालो के रिसर्च और सफल लोगो के जीवन के अध्यन से लिखी है ! लेखक का मानना है कि जो खुद से करोड़पति बन जाते है , उनमे कुछ खास गुण और स्वभाव होता है ! ये वे लोग होते है जिन्होंने कुछ नहीं से शुरुआत करके करोड़ो रूपये बनाये है ! उन्होंने कुछ खास चीजो को खास तरीके से किया ! लेखक ने उन्ही सफल लोगो के जीवन का अध्ययन करके 21 रहस्य बनाये है ! जो भी व्यक्ति अगर इन रहस्यों को अपनाता है वह जल्दी ही सफलता की सीढ़िया चढ़ता है !
इस बुक में बताये हुए 21 सूत्रीय रहस्यों में से कुछ मुख्य रहस्यों की समरी को आज हम जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है !
1 ) बड़े सपने देखे
बड़े सपने देखे , केवल बड़े सपनो में ही वो शक्ति है , जो इन्सान के मन को आगे बढाता है ! – मार्कस औरेशियस
दोस्तों लेखक बताते है कि जो खुद से करोड़पति बने हुए है उनका पहला रहस्य है – बड़े सपने देखना ! इसलिए आप भी हमेशा बड़े सपने देखे ! आप भविष्य में जो भी बनना और करना चाहते है उसके बारे में सोचे ! अगर आपको लाइफ में अधिक पैसा चाहिए तो आपको पैसो के बारे सोचना होगा और यह मानना होगा कि वो पैसे आपके पास अभी इसी समय मौजूद है ! आप भविष्य में किस प्रकार का बिज़नेस , लाइफ पार्टनर या किस तरह की लाइफ स्टाइल चाहते है , उसके बारे में यह सोचे की वो सब अभी आपको मिल चूका है !
अब आपको यह देखन है कि पास्ट में आपने ऐसा क्या किया था जिसकी वजह से आज आप है , और आज आप ऐसा क्या कर सकते है जो आप भविष्य में बन सकते है ! आप अपने जीवन में कहाँ जा रहे है अगर इसकी तस्वीर आपके दिमाग में साफ़ होगी तो आप अपने सपने साकार करने में ज्यादा सकारात्मक , उत्साहित और दृढ होंगे ! इसलिए बड़े सपने देखना आर्थिक सफलता और स्वनिर्मित करोड़पति बनने का पहला कदम है जो आपको अज से ही शुरू कर देना चाहिए !
2 ) आपको किस दिशा में जाना है उसे जाने
एक इन्सान एक स्पष्ट प्रयोजन के साथ उबड़ – खाबड़ रस्ते में भी उन्नति कर लेगा , लेकिन अगर प्रयोजन स्पष्ट न हो तो अच्छे रस्ते पर भी उन्नति नहीं होगी ! – थॉमस कैराइल
लेखक का मानना है कि जीवन में ज्यादातर आपके साथ वही होता है जो आप सोचते है और दूसरा आप उसके बारे में कैसा सोचते है ! सफल व्यक्ति अधिकतर समय अपने लक्ष्य के बारे में सोचते रहते है और उन तक पहुँचने का प्रयास करते रहते है , जिससे वे लगातार अपने लक्ष्यों की और बढ़ते है और लक्ष्य उनकी और बढ़ता है !
अगर आप भी अपने लक्ष्यों के बारे में सोचते है , उन पर बात करते है तो आप उन लोगो से आगे निकल जाओगे जो केवल हमेशा अपनी समस्याओ पर ध्यान केन्द्रित करते है ! लेखक यहाँ पर 7 कदम का फार्मूला बताते है , जिसका इस्तेमाल आप करोड़पति बनने में कर सकते है –
- पहला : आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में वास्तव में क्या चाहते है उसे तय करे !
- दूसरा : हमेशा अपने लक्ष्यों को लिखे !
- तीसरा : हर लक्ष्य के लिए समय सीमा तय करे !
- चोथा : लक्ष्य तक पहुँचने में आपको जो करना होगा , इस बारे में आप जितना सोच सकते है , सोचे और उसे लिख ले !
- पांचवा : अपनी सूची के अनुसार कार्य करने की योजन बनाये !
- छठा : अपनी योजना पर तुरंत काम करना शुरू करे !
- सातवाँ : हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरुर करे जो आपको आपके लक्ष्य की और बढ़ाये !
हमेशा लिखकर सोचे ! और जो लक्ष्य आप बनाते है उसे लिखे और उसे हासिल करने की योजना बनाये ! ये अभ्यास अकेले ही आपको खुद से करोड़पति बना देगा !
3 ) वो काम करे जो आपको करना पसंद है !
जब आप वो काम करना शुरू करेंगे जो आपको पसंद है , तो फिर जीवन में आप कभी दुसरे दिन काम नहीं करेंगे ! – ब्रायन ट्रेसी
अगर आप आर्थिक सफलता चाहते है तो आपको वह काम ढूँढना होगा जिसे करना आपको पसंद है ! जीवन की प्राथमिक जिम्मेदारियों में से एक है वो काम खोजना जिसे करने में आपको मजा आता हो , और आप बिना थके और पैसे की परवाह किये बिना लगातार कई घंटो तक उस काम को कर सकते है और आपको इससे थकान भी महसूस न हो ! अगर अभी तक आपने अपने पसंद के काम को नहीं खोजा है तो उसे खोजना शुरू कर दे और फिर उसमे अपने आपको पूरी तरह से समर्पित कर दे !
अगर आप वो काम करते है जिन्हें करना आपको पसंद है तो आप लगातार अपने अन्दर एक नई उर्जा पाएंगे ! आप हर समय उसे बेहतर बनाने के सुझाव पाएंगे ! यहाँ आपके लिए एक सवाल है ! अगर आपके पास पैसे और समय की कोई कमी नहीं है तो आप कैसा कार्य करना पसंद करेंगे ! या फिर मान लीजिये आपको 1 करोड़ रूपये की लाटरी लग जाती है तो आप कल भी क्या वही काम करेंगे जो आज आप कर रहे है ! अगर उत्तर हाँ है तो फिर लगे रहे , अगर उत्तर ना है तो आज ही आपको अपना काम बदल लेना चाहिए और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से काम का चयन करना चाहिए !
4 ) बहुत अच्छा करने का वचन ले
आपके जीवन की क्वालिटी इस बात पर निर्भर करती है कि आपका बहुत अच्छा करने का वचन कितना गहरा है ! आपने क्या क्षेत्र चुना , उससे कोई फर्क नहीं पड़ता ! – विन्स लोम्बार्डी
लेखक बताते है कि जो भी सफल लोग है उन्होंने अपने काम को करने में अपना 100 प्रतिशत दिया है ! आपको भी हमेशा अपने काम को सर्वोपरी रखना है और बेस्ट से बेस्ट देने की कोशिश करनी है ! आपको ये सोचना है कि मै ऐसा क्या कर सकता हूँ जिससे में टॉप 10 लोगो में शामिल हो सकू !
यह हमेशा याद रखे कि आपसे समार्ट और बेहतर कोई नहीं है ! वो सब जो आप टॉप 10 प्रतिशत लोगो में है , अपनी शुरुआत में वो अंतिम 10 में थे ! हर कोई जो आज अच्छा कर रहा है गलतियाँ उससे भी हुई है ! जो अन्य लोगो ने अपनी लाइफ में किया है वैसा आप भी कर सकते है !
5 ) खुद को सबसे पहले पे करे
आपके कमाए हुए पैसो में से कुछ हिस्सा आपका है और अगर आप पैसे नहीं जमा करते तो महानता के बीज आपमें नहीं है ! – डब्ल्यू क्लेमेंट स्टोन
दोस्तों आपको आज से प्रण लेना होगा कि जितना भी आप महीने का कमाते है उसका 10 प्रतिशत सबसे पहले खुद को भुगतान करे ! खुद को भुगतान करने का मतलब यह है कि आपको उन बचाए हुए पैसो को म्यूच्यूअल फंड्स या फिर किसी अन्य जगह पर निवेश कर देना है ताकि वे समय के साथ बढ़ता रहे ! यह काम अप जितना जल्दी शुरू कर सकते है , उतना जल्दी आपको कर देना चाहिए !
आपने देखा होगा कि लोग जब रिटायर होते है तब वे गरीब होते है , क्योंकि उन्होंने पैसे बचाए नही थे और कही निवेश नहीं किया था ! अगर आप आज से ही पैसे बचाकर उसे सही जगह निवेश कर देते है तो कुछ सालो बाद आप भी करोड़पति बन सकते है !
6 ) खुद और अन्य लोगो के साथ पूरी तरह से ईमानदार बने
सोच ही सारी सम्पति , सारी सफलता , सारे लाभ , सारे प्रमुख खोज , सारे आविष्कार , सारे होसलो की वास्तविक स्त्रोत है ! – क्लोड एम. बिस्ट्रल
हर सफल व्यवसाय विश्वास पर आधारित होता है ! स्वनिर्मित करोड़पति बनने के लिए यह बेहद जरुरी है कि आपका कितने लोगो पर विश्वास है और अन्य लोगो का आप पर कितना विश्वास है ! कितने लोग आपके साथ काम करने को उत्सुक है , कितने लोग आपको प्रतिष्ठा देते है , कितने लोग आपके उत्पाद और सेवा खरीदते है और कितने लोग कठिन समय में आपकी मदद करते है ! आपका चरित्र ही आपकी सबसे बड़ी पूंजी है और आपका चरित्र निर्भर करता है आपकी ईमानदारी पर !
7 ) शिखर से शिखर तक चढ़ने के लिए तैयार रहीये
जीत कभी भी कभी – कभी हासिल होने वाली चीज नहीं है , ये हमेशा की चीज है ! – विन्स लोम्बार्डी
समय के साथ बदलाव जीवन का हिस्सा है ! आज का समय इन्टनेट का है इसलिए जो समय के साथ अपने व्यवसाय और जीवन में बदलाव लाता है वो एक दिन शिखर तक पहुँच ही जाता है ! खुद को हमेशा याद दिलाते रहे की आपके जीवन में सब कुछ चक्र में चलता है ! छोटे – मोटे बदलाव में शांत और स्थिर रहे ! जब आपका लक्ष्य स्पष्ट है , और आप उस पर रोज काम कर रहे है , कुछ सालो बाद आपके दौर की दिशा ऊपर और आगे की और हो जाएगी !
8 ) सही लोगो के साथ रहे
पांच सालो में आप वही इन्सान रहेंगे सिवाय उन लोगो के लिए जिनसे आप मिलते है और किताबो के जो आप पढ़ते है ! – चार्ली जोन्स
दोस्तों आपकी 90 प्रतिशत सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपका किन लोगो के साथ मेल – जोल है , किन लोगो के साथ रहकर आप अपना अधिकतर समय बिताते है ! जिन लोगो के साथ आ अपना अधिक समय बिताते है , कुछ समय बाद आप उन लोगो की आदते और धारणाओ को भी अपना लेते है ! अगर आप सफल इन्सान बनना चाहते है तो हमेशा सकारात्मक लोगो के साथ मेल – जोल रखे ! उन लोगो के साथ समबन्ध रखे जो आशावादी है और जिनका लाइफ में कुछ लक्ष्य है , और जो जीवन में आगे बढ़ रहे है ! निराशावादी परवर्ती के लोगो से हमेशा दुरी बनाकर रखे !
9 ) अपने स्वास्थ्य का अच्छा ख्याल रखे
सफलता की कुंजी एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग है ! – थियोडर रूजवेल्ट
दोस्तों आप अपने जीवन में तभी आगे बढ़ पाओगे जब आपका स्वास्थ्य सही रहेगा ! जब आपका शरीर स्वस्थ और फिट रहता है तो आपके पास भरपूर काम करने की शक्ति और उर्जा होती है जिससे आपका हर कार्य में मन भी लगेगा !
दीर्घ और खुशहाल जीवन जीने के लिए आपको तीन सूत्रीय फार्मूला अपनाना चाहिए –
- पहला : अपने वजन को नियंत्रण में रखे ! वजन नियंत्रण में रखने के लिए आपको ‘इट लेस एंड एक्सरसाइज मोर’ ( कम खाना और अधिक कसरत करना ) पर ध्यान देना चाहिए !
- दूसरा : उचित संतुलित आहार ले ! बेहतर खाए , कम खाए , प्रोटीन , फल , सब्जी ज्यादा खाए !
- तीसरा : उचित व्यायाम ! सप्ताह लगभग 200 मिनट कठिन शारीरिक व्यायाम जरुर करे !
10 ) दृढ़ता परीक्षा पास करे
दोस्तों जब भी आप किसी बड़े काम की और आगे बढ़ते है तो रास्ते में आपको कई बद्धाओ और कठिनियो का सामना करना पड़ेगा ! बाधाये भी उन्हें लोगो के सामने आती है जो जीवन में कुछ करने के लिए आगे बढ़ते है ! जब भी कभी आपके जीवन में परेशानी और कठिनाइयाँ आये तो उसका डटकर सामना करे ! बिच में अपने सफर को बाधाओ से डरकर न छोड़े !
याद रखे , जीवन एक परीक्षा है ! आपको आपकी सफलता के लिए दृढ़ता की परीक्षा देनी होगी ! उसे पास करना होगा ! और ये परीक्षाये अक्सर अचानक आती है ! यही वो समय होता है जब आप खुद को और अपने आस – पास के लोगो को ये दिखाते है कि आप किस मिट्टी के बने है , आप क्या कर सकते है !
सारांश ( Conclusion )
दोस्तों इस किताब के ऑथर ब्रायन ट्रेसी ने 21 सफलता ने नियम 21 Success Secrets of Self Made Millionaires बताये है ! इसमें लेखक बताते है कि अगर आप दृढ़ता से लगातार वो चीजे करते है जो सफल व्यक्ति करते है , तब दुनियां में कोई भी चीज आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है ! आप अपने भाग्य का निर्माता खुद बनेंगे ! आप अपने कर्म के कारीगर खुद बनेंगे ! आप अपने जीवन के चालक खुद है ! आप क्या कर सकते है उसकी कोई सीमा नहीं है , केवल उस सीमा के जो आप अपनी सोच पर लगाते है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ 21 Success Secrets of Self Made Millionaires Summary In Hindi आपको जरुर पसंद आयी होगी , हमें कमेंट करके जरुर बताये !
Related Post :
- सोच बदलो जिंदगी बदलो
- अति प्रभावकारी लोगो की 7 आदते जो आपको सफल बना सकती है
- सन्यासी जिसने अपनी सम्पति बेच दी बुक सारांश
- आकर्षण का नियम बुक सारांश
हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !