सन्यासी जिसने अपनी सम्पति बेच दी बुक सारांश – The Monk Who Sold His Ferrari Book Summary

सन्यासी जिसने अपनी सम्पति बेच दी बुक सारांश – The Monk Who Sold His Ferrari Book Summary In Hindi

आजकल हर कोई luxury life जीने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है ! मनुष्य भागदौड़ भरी दुनियां में और विलासिता की वस्तुए हासिल करने के लिए अपने आपको भूलता जा रहा है ! उसे न तो अपने स्वास्थ्य का मालूम होता है और न ही अपनी पारिवारिक खुशी का ! धन कमाने की लालसा में वह इस कदर डूब जाता है कि वह अपने परिवार और रिश्तेदारों को भी समय नहीं दे पाता है ! दोस्तों सन्यासी जिसने अपनी सम्पति बेच दी / Sanyasi Jisne Apni Sampatti Bech Di पुस्तक में लेखक रॉबिन शर्मा ने हमें एक कहानी के माध्यम से यह बताया है कि कैसे हम कुछ रहस्यों का प्रयोग करके अपने सपनो को पूरा कर सकते है और अपने भाग्य का निर्माण स्वयं कर सकते है ! आइये जानते है The Monk Who Sold His Ferrari Book Summary In Hindi

The Monk Who Sold His Ferrari in Hindi by Robin Sharma

Introduction

Book Name : The Monk Who Sold His Ferrari

Book Author : Robin Sharma

Book Type : Selp – help Book

Number of Pages : 228

लेखक के बारे में ( About the Author )

रॉबिन शर्मा का जन्म 18 मार्च , 1965 को कनाडा में हुआ ! वे भारतीय मूल के है ! रॉबिन शर्मा एक विश्वस्तरीय सम्मानित मानवतावादी तथा गैर – लाभकारी उपक्रम के संस्थापक है , जो मनुष्यों को बेहतर जीवन जीने में मदद करती है ! विश्व के उच्च नेतृत्व विशेषज्ञों के रूप में गिने जाने वाले रॉबिन शर्मा के ग्राहकों में फार्च्यून १०० कम्पनियां , जाने – माने अरबपति , पेशेवर लोग तथा हर क्षेत्र से जुडी बड़ी हस्तियाँ शामिल है ! वह अपने व्याख्यानों और पुस्तको के माध्यम से लोगो में अपनी क्षमता का एहसास कराते है ! उन्होंने कई प्रसिद्द पुस्तके लिखी है जो बेस्ट सेलर भी रह चुकी है ! The Monk Who Sold His Ferrari भी उनकी एक बेस्टसेलर पुस्तक है !

The Monk Who Sold His Ferrari Book Summary In Hindi

इस किताब की कहानी जुलियन मेंटले नामक एक ऐसे व्यक्ति की है जो पेशे से एक वकील है ! जिसके पास वह सब कुछ है जो एक अमीर व्यक्ति के पास होना चाहिए ! उसने 18 – 18 घंटे काम करके हर प्रकार की भोतिक सुख – सुविधाओ को हासिल किया है ! उसके पास अपना एक पर्सनल जेट है , ferrari गाड़ी है , पॉश इलाके में खुद का बांग्ला है तथा नौकर – चाकर सब – कुछ है !

इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जुलियन के मन में शांति नहीं थी ! क्योंकि बचपन से ही वह पेशे और luxury life को ही ख़ुशी का कारण मानता था , और उसने ये सब हासिल भी किया , परन्तु फिर भी वह खुश नहीं है !

उसके पास अपने परिवार , अपने पिता से बात करने तक का समय नहीं था ! वह अपने काम में इस कदर डूबा हुआ था कि उसे अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान नहीं रहता था ! गलत दिनचर्या और खान – पान की आदतों से जुलियन 53 की आयु में भी 70 साल का बुढा दिखाई जान पडता था !

एक बार कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान जुलियन अचानक गिर जाता है ! उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है ! जहाँ डॉक्टर ने बताया की उसे दिल का दौरा पड़ा है ! वहां कुछ दिन जुलियन का उपचार चला ! उसके उपचार के दौरान उसका सहयोगी जॉन उससे मिलने की कोशिश करता है , लेकिन जुलियन उनसे मिलने से मना कर देता है !

कुछ दिन बाद जुलियन ठीक होकर घर आ गया ! बाद में जॉन को पता चला की जुलियन ने अपनी ferrari , बंगला सब कुछ बेच दियां और शांति की तलाश में वह भारत चला गया !

3 साल बाद जॉन देखता है कि उसके सामने एक 30 साल का युवा , जिसके मुख पर एक तेज था तथा जोश से भरा हुआ था ! उसे देखते ही जॉन उसे पहचान गया कि यह तो जुलियन मेंटले है ! जॉन ने उसे इस रहस्य के बारे में पूछा !

जुलियन ने बताया कि भारत के हिमालय में उनकी भेट कुछ संतो से हुई जिसे शिवाना के संत के नाम से जाना जाता है ! वहां उसकी भेट एक रमन नाम के साधू से हुई ! वही पर उन्हें ख़ुशी के रहस्यों के बारे में पता चला !

जॉन ने उन रहस्यों के बारे में जानने की इच्छा प्रकट की ! तब जुलियन ने उन्हें एक शर्त पर उन रहस्यों को बताने के लिए तैयार हुआ कि वह इस ज्ञान को अन्य लोगो को भी बतायेगा ! अब जुलियन योगी रमन की बताई हुई ज्ञान की बाते और रहस्यों को उसे बताने लगा ! आइये जानते है योगी रमन द्वारा बताई गई अद्भुत और रहस्य के बारे में !

कहानी

एक असाधारण फूलो से भरा हुआ शांत बगीचा है ! उस बगीचे में एक लाल छः मंजिला ऊँचा प्रकाश घर ( Light House ) है ! अचानक प्रकाश घर के निचले दरवाजे से एक सूमो पहलवान बाहर आता है ! वह कभी – कभी बाग के बीचो – बीच घूमता है !

जब वह सूमो पहलवान बाग़ में घूमना प्रारंभ करता है तो उसे एक सोने की चमकदार सुइवाली घडी मिलती है जिसे वर्षो पहले कोई छोड़ गया था ! वह इस पर फिसल जाता है और जमीन पर गिर जाता है ! सूमो पहलवान बेहोश हो जाता है और शांत और स्थिर पड़ा रहता है ! कुछ देर में फूलो की सुगंध से वह होश में आ जाता है ! फिर वह तेजी से अपने पैरो पर उछलता है और सहज भाव से अपने बाई और देखने लगता है !

वह जो कुछ देखता है उससे चोंक जाता है ! झाड़ियो में से बाग़ के किनारे वह एक लम्बा घुमावदार रास्ता देखता है , जो करोडो चमकदार हीरो से ढका हुआ है ! कोई चीज पहलवान को उस रास्ते पर चलने के लिए निर्देश देती है और वह उस रास्ते पर चल देता है ! यह रास्ता उसे कभी समाप्त न होने वाले आनंद और अनंत सुख के मार्ग पर ले जाता है !

यह कहानी जुलियन को बिल्कुल भी समझ नहीं आती है ! फिर योगी रमन इस कहानी में छुपे हुए सार को समझाते है ! योगी रमन इस कहानी में 7 रहस्य बताते है जो इस प्रकार है –

  • बगीचा ( मस्तिष्क का प्रतिक )
  • प्रकाश घर ( हमारे जीवन के लक्ष्य को दर्शाता है )
  • सूमो पहलवान ( लगातार सीखने वाला )
  • गुलाबी तार ( अनुशासन और नियंत्रण को दर्शाता है )
  • स्टॉप वाच ( समय )
  • गुलाब ( बिना स्वार्थ के दुसरो की सहायता करना )
  • घुमावदार हीरे का रास्ता ( वर्तमान में जीना )

1 ) बगीचा

इस कहानी के माध्यम से योगी रमन जुलियन को बताते है कि बगीचा हमारे मस्तिष्क अर्थार्त हमारे मन का प्रतिक है ! यदि तुम अपने मस्तिष्क की देखभाल करोगे , इसे पोषण दोगे , इसे उपजाऊ व् संपन्न बगीचे की तरह संवारोगे , तो यह तुम्हारी आशाओं से कही अधिक विकसित होगा !

अर्थार्त कहने का तात्पर्य यह है कि जिस प्रकार से एक सुन्दर बगीचे में घास – फूस उग आती है और कीड़े – मकोड़े उत्पन्न हो जाते है तब वह जगह कोई काम की नहीं रहती है उसी प्रकार यदि हमारे मन , मस्तिष्क में गंदे विचार , काम , क्रोध , चिंता , भय आदि के आ जाने से हमारा मन सोचने विचारने की शक्ति खो देता है जो हमारे शरीर पर प्रतिकूल असर डालती है !

अतः हमें नकारात्मक विचारो से दूर रहना चाहिए ! जितना अधिक हम सकारात्मक विचारो को अपनाएंगे उतना ही हमारा मन प्रसन्न और खुश होगा !

2 ) प्रकाश घर

इस कहानी में प्रकाश घर हमारे जीवन के लक्ष्यों को दर्शाता है ! जीवन में लक्ष्यों का होना बहुत जरुरी है ! यदि बिना लक्ष्य के आप कही पहुँच भी गए तो आपको कैसे पता चलेगा की आपने अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है !

सबसे पहले आपको अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए ! आप शारीरिक , मानसिक , भोतिक और अध्यात्मिक रूप से क्या पाना चाहते है इसका जरुर निर्धारण करे !

3 ) सूमो पहलवान

इस कहानी में सूमो पहलवान हमें लगातार सीखने और स्वयं में बदलाव लाने की सीख देता है ! यह गुण kaizen के नाम से जाना जाता है ! यह एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ है लगातार सीखते रहना !

हमें लगातार स्वयं में बदलाव करने चाहिए ! जैसे सुबह जल्दी उठना और व्यायाम करना , अच्छी किताब पढना , अच्छा खाना खाना , अच्छे गाने सुनना आदि !

यदि तुम अपनी बाहरी दुनियां में सुधार चाहते हो तो आपको अपने अन्दर बदलाव लाने होंगे , चाहे इसका तात्पर्य तुम्हारे सवास्थ्य , तुम्हारे संबंधो अथवा तुम्हारे धन से हो , तो इसके लिए सबसे पहले तुम्हे अपने अंतःकरण का सुधार करना होगा ! आत्मसुधार का निरंतर प्रयास करना ही इसका सबसे अधिक प्रभावशाली तरीका है !

4 ) गुलाबी तार

इस कहानी में सूमो पहलवान ने गुलाबी तार से अपने गुप्त अंगो को ढक रखा था ! केबल तार कई तारो के गुच्छो से बना होता है जो लोहे से भी अधिक मजबूत होता है ! एक अकेला तार आसानी से टूट सकता है !

हमें रोज अपने जीवन में थोड़े – थोड़े सुधार करने होंगे , थोड़े सुधार ही एक दिन हमारी लाइफ में बड़ा बदलाव लाते है ! जैसे सुबह जल्दी उठना , व्यायाम करना , अच्छा खाना खाना , बुक्स पढना , नई चीजे सीखते रहना इन सबको हमें अनुशासन से आदत के रूप में अपनाना है !

5 ) स्टॉप वाच ( समय का मूल्य )

इस कहानी में सूमो पहलवान को एक गोल्डन वाच मिलती है जो यह दर्शाती है कि हमारे जीवन में समय कितना उपयोगी है !

एक दिन में सभी के पास 24 घंटे होते है चाहे वह अमीर हो या गरीब ! लेकिन सभी का इस समय को उपयोग करने का तरीका अलग – अलग होता है ! पुस्तक के इस रहस्य में यह बतया गया है कि हमें अपने समय की क़द्र करनी चाहिए , क्योंकि समय हमारी सबसे कीमती वस्तु , और यह पुनः वापस नहीं आयेगा !

6 ) गुलाब ( बिना स्वार्थ दुसरो की सहायता करना )

इस कहानी में गुलाब का फुल हमें यह सन्देश देता है कि जीवन में जब कभी हमें मौका मिले निस्वार्थ भाव से दुसरो की मदद करनी चाहिए ! जब आप अपनी हैसियत के अनुसार जरुरतमंदो की मदद करते है तो आपके अन्दर एक अलग ही लेवल का कॉन्फिडेंस आता है जो हमें जीवन में आगे बढ़ने के प्रेरित करता है !

7 ) घुमावदार हीरे का रास्ता ( वर्तमान में जीना )

क्या आप अपने भूतकाल को याद करके खुश रह सकते है ? क्या आप अपने आने वाले भविष्य को याद करके खुश रह सकते है ? शायद नहीं ! खुश रहने का एक ही तरीका है हमेशा अपने वर्तमान में जीना ! इस कहानी में घुमावदार रास्ता में यह सीख देता है कि इन्सान को हमेशा अपने वर्तमान में जीना चाहिए और हर पल का आनंद उठाना चाहिए !

हमेशा अपने अन्दर दयाभाव रखे , अपने स्वभाव को हमेशा शांत रखे ! लोगो को धन्यवाद देने और आभार व्यक्त करने की आदत हमें डालनी चाहिए !

हम सभी यहाँ किसी विशेष काम के लिए पैदा हुए है ! अपने भूतकाल के कैदी मत बनो ! अपने भविष्य का निर्माता स्वयं बनो !

दोस्तों ये सात रहस्य योगी रमन ने जुलियन को बताये थे ! इन रहस्यों के प्रयोग से जुलियन काफी यंग दिखने लगा था और उसके अन्दर एक अलग ही तरह का आत्मविश्वास आ गया था ! आप भी इन रहस्यों का प्रयोग करके अपने जीवन को सफल बना सकते है !

The Monk Who Sold His Ferrari आपको क्यों पढनी चाहिए ?

यदि आप अपनी लाइफ में उत्साह , संतुलन , शांति , समृद्धि और आनंद से जीना चाहते है तो रोबिन शर्मा की यह किताब ‘सन्यासी जिसने अपनी सम्पति बेच दी’ जरुर पढनी चाहिए ! क्योंकि यह किताब न केवल आपको शांति और अनुशासन से जीना सिखाएगी बल्कि आपको अपने सपनो को पूरा करने में मदद भी करेगी !

इस पुस्तक को पढ़कर आप अपने जीवन में आश्चर्यजनक परिवर्तन ला सकते है ! यह पुस्तक  अंतराष्ट्रीय बेस्ट सेलर पुस्तक रह चुकी है ! इस पुस्तक से लाखो लोगो ने अपने जीवन को बदला है , तो निश्चित रूप से आप भी अपने जीवन को सफल बना सकते है !

Conclusion

रॉबिन शर्मा की लिखी गई पुस्तक The Monk Who Sold His Ferrari एक अंतराष्ट्रीय  बेस्ट सेलर बुक है जो सही मायने ने हमें उत्साह , समृद्धि और आनंद के साथ जीवन में आगे बढ़ना सिखाती है ! यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते है और कामयाब होना चाहते है तो इस किताब को जरुर पढ़े !

रॉबिन शर्मा एक जाने में लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर है जिन्होंने अपने भाषणों और किताबो से कई लोगो के जीवन को बदला है ! उन्होंने कई प्रसिद्द पुस्तके लिखी है , परन्तु Sanyasi Jisne Apni Sampatti Bech Di उनकी प्रसिद्द पुस्तक है ! इस पुस्तक में इन्होने एक कहानी के माध्यम से 7 ऐसे रहस्य साझा किये है जिन्हें अपनाकर हम सफलता प्राप्त कर सकते है !

फ्रेंड्स The Monk Who Sold His Ferrari Book Summary In Hindi आपको कैसी लगी , हमें कमेंट करके जरुर बताये !

Related Post : 

 

Leave a Comment