बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी | The Richest Man In Babylon Book Summary

The Richest Man In Babylon In Hindi – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और शानदार पोस्ट में जिसमे हम उन 7 सिद्दांतो के बारे में बात करने वाले है जो हमें अमीर ( Rich ) बना सकते है ! The Richest Man In Babylon Book में अमीरी के उन 7 सिद्धांतो को बताया गया है जिसका यदि हम अच्छे से पालन करते है तो कुछ ही समय में हम भी अमीर बन सकते है ! दोस्तों Babylon Ka Sabse Amir Aadmi बुक में धन के सिद्दांतो को एक कहानी के तौर पर बहुत ही सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है ! यह सिद्दांत पहले जितने इफेक्टिव थे आज भी उतने ही प्रभावी है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी किताब की समरी शेयर कर रहे है उम्मीद करते है यह आपको बहुत पसंद आयेगी ! तो आइये शुरू करते है The Richest Man In Babylon Book Summary In Hindi

बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी ! The Richest Man In Babylon Book Summary In Hindi

Introduction

Name  – The Richest Man In Babylon

Author – जार्ज एस क्लैसन

Book Type – Wealth Management and Selp –Help Book

Number of Pages  – 152

Book Language – Hindi

लेखक के बारे में ( About the Author )

Babylon Ka Sabse Amir Aadmi बुक के लेखक जार्ज एस.क्लैसन है ! क्लैसन का जन्म लुइसियाना मिसौरी में 7 नवंबर , 1874 को हुआ था ! उन्होंने अपनी शिक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का से पूरी की ! लेखक स्पेनिश और अमेरिका युद्ध के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना में थे ! क्लैसन को मितव्ययी होने और वित्तीय सफलता प्राप्त करने की एक श्रृंखला लिखने के लिए जाना जाता है ! लेखक को “पहले खुद को भुगतान करे” का वाक्यांश गढ़ने का श्रेय दिया जाता है !

The Richest Man In Babylon Book Summary In Hindi

दोस्तों बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी बुक में एक बेबीलोन शहर के बारे में बताया गया है जिमसे अरकद नाम का एक अमीर आदमी रहता था ! कहाँ जाता है कि वह बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी था ! वह अपनी धन दौलत के लिए चारो और मशहूर था ! इसके साथ ही वह बहुत उदार और दानी भी था ! वह अपनी दौलत को जरुरतमंदो और गरीबो में दान करता था और अपने स्वयं के खर्चो को भी खुलकर खर्च करता था ! लेकिन फिर भी उसकी सम्पति घटने की बजाय दिन – रात बढती ही जाती थी !

एक दिन उसके कुछ पुराने दोस्त उससे मुलने उनके पास आये और उन्होंने कहा – “अरकद , तुम हमसे ज्यादा खुशनसीब हो ! तुम बेबीलोन के सबसे अमीर इन्सान हो गए हो , जबकि हम अपने वजूद के लिए संघर्ष कर रहे है ! तुम सबसे अच्छे कपडे पहन सकते हो और सबसे दुर्लभ भोजन कर सकते हो , जबकि हम अगर अपने परिवार को साधारण कपडे पहना सके और जो भी उपलब्ध है वही खिला सके तो हमें संतुष्ट रहना पड़ता है !”

“लेकिन एक समय हम बराबर थे ! हमने एक शिक्षक से पढाई की ! हम एक ही खेल खेलते थे ! तुम हमसे पढाई और खेल में बेहतर नहीं थे और तब के सालो से तुम सबसे ज्यादा सम्मानजनक नागरिक नहीं रहे हो !”

अरकद के दोस्त उनसे कहते है कि “तुमने हमसे ज्यादा मेहनत भी नहीं की ! तब ऐसा क्यों है कि सौभाग्य ने तुम्हे सारी चीजे दे डाली और हमें अनदेखा कर दिया , जबकि हम सभी बराबर अधिकारी है !”

तब अरकद ने उन्हें डाटा और कहा – “ अगर युवावस्था से अब तक के सालो में तुम दाल रोटी के अलावा तुम कुछ और नहीं कमा सके तो इसका कारण है कि तुमने उन नियमो को नहीं सीखा और जाना जिनसे सम्पति बनती है !”

उनके दोस्तों के आग्रह करने पर अरकद ने उन्हें अमीर बनने और सम्पति बनाने के उन 7 नियमो के बारे में बताया जो उन्होंने सीखे थे और जिसकी बदोलत वह अमीर बने थे , जो इस प्रकार है –

नियम 1 # अपने बटुए को मोटा करना शुरू करो

इस नियम में अरकद अपने दोस्तों को बताते है कि अपने बटुए को मोटा करने के लिए अर्थार्त अपनी सम्पति को बढ़ाने के लिए अपनी आमदनी का दसवा हिस्सा बचाना चाहिए , इससे हमारा पर्स जल्दी ही मोटा हो जायेगा ! अरकद ने बताया की मेने भी इसी तरह से शुरुआत की थी और आमदनी में से हर रोज में अपना दसवा हिस्सा बचाता था !

अरकद ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि यदि आप अपने बास्केट में रोज सुबह दस अंडे डाले और हर शाम नौ अंडे निकाले तो क्या होगा ?

“एक समय बाद यह भर जायेगा !”

इसलिए यह जरुरी है कि हमें अपनी आमदनी का दसवा हिस्सा जरुर बचाना चाहिए इससे एक तो हमारा पर्स मोटा होता जायेगा और हमारी पैसे बचाने की आदत भी पड़ जाएगी !

नियम 2 # अपने खर्चो पर नियन्त्र करे

अरकद ने सम्पति बनाने के अपने दुसरे नियम में यह बताया कि हमें अपने खर्चो पर नियंत्रण रखना चाहिए ! हमारे दैनिक जीवन में ऐसे अनेक खर्चे है जिनमे से कुछ खर्चे ऐसे है जो जरुरी नहीं है हमें उन खर्चो को पहचानना है और उन्हें रोकना है ! आपको हमेशा अपने खर्च किये गए पैसो की 100 प्रतिशत संतुष्टि मिलनी चाहिए !

अरकद बताते है कि अपने सभी खर्चो की एक लिस्ट बनाये , उन खर्चो में ऐसे खर्च भी शामिल है जिनको न करने से हमारे जीवन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है हमे इन खर्चो को हटाना है ! आपको अपने इन खर्चो को 90 प्रतिशत आमदनी में से ही खर्च करना है !

नियम 3 # अपने स्वर्ण को बढ़ाये

अरकद ने अपने तीसरे नियम में बताया कि धन बचाना और खर्चो पर नियंत्रण रखना एक शुरुआत है ! आपके पर्स में पड़े हुए सिक्के आपको अमीर नहीं बनायेंगे ! बेशक ये कुछ कंजूस लोगो को सुख दे सकते है लेकिन आपकी सम्पति को नहीं बढ़ा सकते है ! आपकी सम्पति तभी बढ़ेगी जब आप अपने पर्स में पड़े हुए सिक्को को काम पर लगाते हो अर्थार्त कहने का मतलब यह है कि आपको अपने पैसे को कही अच्छी जगह निवेश करना होगा जहाँ से आपको ब्याज के रूप में इनकम आती रहे ! यदि आप इन पैसो को निवेश करते है तो हर समय यह आपके लिए दौलत बनाते रहेंगे !

नियम 4 # अपने खजाने को नुकसान से बचाए

अमीर बनने के अपने चोथे सिद्दांत में अरकद बताते है कि सबसे पहले यह जरुरी है कि हमारा मूलधन सुरक्षित रहे ! हमें जल्दी अमीर बनने के चक्कर में अपने पैसो को ऐसी जगह निवेश नहीं करना चाहिए जहाँ मूलधन भी डूबने का खतरा हो ! निवेश करने से पहले हमें आवश्यक जाँच – पड़ताल करनी चाहिए और ज्यादा कमाई के लालच में न पढकर ऐसी जगह निवेश करना चाहिए जहाँ हमारा मूलधन तो सुरक्षित रहे साथ ही हमें उनसे अतिरिक्त आमदनी भी होती रहे !

नियम 5 # अपने आवास को लाभकारी निवेश में बदले

“अगर एक इन्सान अपनी आमदनी का नब्बे प्रतिशत जिंदगी जीने और आनंद उठाने के लिए रखे और अगर इस पैसे का कोई हिस्सा बिना परेशानी के किसी लाभदायक निवेश में डाला जा सके , तो उसके खजाने तेजी से बढ़ेंगे !” ऐसा अरकद ने पांचवे नियम में बताया !

अरकद ने बताया कि इन्सान को अपने घर का मालिक बनना चाहिए ! उसके पास अपना खुद का एक मकान होना चाहिए जिसमे वह और उसका परिवार रह सके ! यदि आप किसी किराये के मकान में नहीं रहते है और घर आपका स्वयं का है तो इससे आपको बहुत से फायदे मिलते है आपको किराये के रूप में होने वाला खर्च बच जाता है जिसे आप लाभकारी योजनाओ में निवेश कर सकते है !

नियम 6 # भविष्य की आमदनी निश्चित करे

अरकद ने अपने इस नियम में बताया कि हर इन्सान का जीवन बचपन से बुढ़ापे तक बढ़ता है ! यह जीवन का मार्ग है और कोई भी इन्सान इससे अलग नही हो सकता , अगर भगवान उसे समय से पहले न बुला ले ! इसलिए हर इन्सान को आने वाले दिनों के लिए आमदनी सुनिश्चित कर लेनी चाहिए  , जब वह युवा न रहे और अपने परिवार की देखभाल के लिए भी जब वे उनके साथ न रहे ! यह नियम आपको तब सहायता करेगा जब आप कमाने के लायक नहीं रहते है !

एक इन्सान को अपने भविष्य की आमदनी को सुनिचित करने और अपने भावी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए घर और जमीन खरदीने में निवेश करना चाहिए ! यह निवेश आपको इसकी भविष्य की उपयोगिता और कीमत को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए ! इसके अलावा वह किसी अन्य स्त्रोतों में भी निवेश कर सकता है जहाँ से भविष्य में अच्छी आमदनी आने का चांस हो !

नियम 7 # अपनी कमाने की क्षमता बढ़ाये

सम्पति बढ़ाने के अपने सातवे नियम में अरकद बताते है कि – “ जितना ज्यादा हम सीखते है हम उतना ज्यादा कमाते है ! जो इन्सान अपने काम को सीखने में ज्यादा मेहनत करता है उसे उतना ही पुरस्कार मिलता है ! अगर वह कारीगर है तो उसे औजार सीखने  चाहिए जिससे वह ज्यादा कुशल बन सके ! अगर वह कानून या उपचार का काम करता है तो उसे लोगो के साथ अपना ज्ञान बाँटना चाहिए ! अगर वह व्यापारी है तो उसे बेहतर सामान कम दामो में खरीदना चाहिए !”

हमें हमेशा अपनी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए जिससे हम और अधिक कमा सके और जल्दी अमीर बन सके !

The Richest Man In Babylon Book Review In Hindi

जार्ज एस. क्लैसन द्वारा लिखी गई किताब The Richest Man In Babylon In Hindi / Bebylon Ka Sabse Amir Aadmi बुक हमे सम्पति बनाने के उन नियमो के बारे में बताती है जिससे हम फाइनेंसियल फ्रीडम प्राप्त कर सकते है ! इस पुस्तक में अमीर बनने के ऐसे 7 सिद्दांत बताये गए है जिनका प्रयोग कर कोई भी इन्सान अमीर बन सकता है ! यह पुस्तक इस बात पर अधिक जोर देती है कि हमें अपनी आमदनी का एक हिस्सा अपने पास रखना चाहिए ! हमें अपनी आमदनी का 10 प्रतिशत जरुर बचाना चाहिए और बचे हुए 90 प्रतिशत पैसो से अपने खर्च चलाने चाहिए !

लेखक ने इस पुस्तक में दौलत के सिद्दांतो को कहानियो के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया है ! इस पुस्तक में लेखक बताते है कि हर इन्सान को सबसे पहले खुद को भुगतान करना चाहिए अर्थार्त अपनी आमदनी में से सबसे पहले एक निश्चित हिस्सा बचाना चाहिए और फिर बचे हुए पैसो से बाकी के खर्च चलाने चाहिए !

The Richest Man In Babylon आपको क्यों पढनी चाहिए ?

यदि आप चाहते है कि आप अपनी सम्पति को कैसे बढ़ाये , अपने फालतू के खर्चे को कम कैसे करे , अपनी सम्पति को कहाँ और कैसे निवेश करे , अपनी सम्पति को नुकसान होने से कैसे बचाए इन सब बातो को जानना चाहते है तो यह किताब आपको जरुर पढनी चाहिए ! इस पुस्तक में आप दौलत बनाने के उन नियमो को सीखेंगे जो हमें स्कुल या कॉलेज में नहीं बताये जाते है ! यदि आप भी अमीर बनने और खुशहाल जीवन जीने के सपने देख रहे है तो यह पुस्तक आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है !

Conclusion

इस पुस्तक में लेखक ने कहानियो के माध्यम से अमीर बनने के नियमो को शानदार तरीके से बताने का प्रयास किया है ! इस बुक के बारे में मेरा अनुभव यही है कि यदि आप अपनी सम्पति को बढ़ाना चाहते है और अमीर बनना चाहते है तो इस किताब में बताये गए नियमो को समझिये और उस पर अमल कीजिये , इससे आप निश्चित ही दौलतमंद इन्सान बन जायेंगे !

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ The Richest Man In Babylon Book Summary In Hindi आपको जरुर अच्छी लगी होगी ! हमें कमेन्ट करके जरुर बताये !

Related Post : 

 

 

4 thoughts on “बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी | The Richest Man In Babylon Book Summary”

Leave a Comment