The Magic Book Summary In Hindi – जादू किताब का सारांश

The Magic Book Summary In Hindi – जादू किताब का सारांश

दोस्तों क्या आप अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते है ? क्या आप अपने जीवन में जादुई परिवर्तन देखना चाहते है ? यदि हाँ तो Rhonda Byrne की लिखी गई किताब The Magic / जादू ,एक ऐसी पुस्तक है जिसमे उन्होंने ऐसे कई रहस्य बताये है जिनका उपयोग कर हम अपने जीवन में जादुई परिवर्तन ला सकते है ! आपको बता दे की The Secret पुस्तक जो एक बेस्ट सेलर पुस्तक है The Magic Book भी उसका ही एक भाग है ! फ्रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम Rhonda Byrne द्वारा लिखी गई पुस्तक The Magic Book Summary In Hindi शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयेगी !

The Magic Book Summary In Hindi

Rhonda Byrne ने इस पुस्तक के माध्यम से ऐसे जादुई रहस्य बताये है जिसका इस्तेमाल हर कोई कर सकता है और अपने जीवन को चमत्कारिक रूप से बदल सकता है ! लेखिका बताती है की हमें हर कार्य और वस्तु के प्रति कृतज्ञ होना पड़ेगा और जो वस्तु हमारे पास है और हमारे जीवन में आती है उसके लिए हमें प्रकृति को धन्यवाद देना चाहिए ताकि हम अपने जीवन में और अधिक अच्छी चीजे प्राप्त करे !

जो लोग अपने जीवन में आने वाली अच्छी चीजो के प्रति कृतज्ञ नहीं है उनके पास से वे वस्तुए तुरंत चली भी जाती है ! इसलिए इस किताब में कहाँ गया है कि जो व्यक्ति कृतज्ञ है उसे और अधिक दिया जायेगा और जो कृतज्ञ नहीं है उससे वह सब जो उसके पास है वापस ले लिया जायेगा !

क्या आप जादू में यकीन करते है ?

याद कीजिये अपने बचपन को जिसमे आपको सब कुछ एक जादू की तरह लगता था ! जिस वस्तु की चाह आप रखते थे और यह विश्वास करते थे कि जादू से वह वस्तु आपके पास आ जाएगी ! सचमुच में वह वस्तु आपके पास आ जाती थी ! परन्तु जैसे – जैसे हम बड़े होते गए तो जादू शब्द से हमारा विश्वास भी कम होता गया और हमारे जीवन में अच्छी चीजे हमसे दूर होती गई !

“ जो लोग जादू में यकीन नहीं करते , उन्हें यह कभी नहीं मिलता !”  – रोआल्ड डाल

अपने जीवन में जादू को लाना

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कौन है , आप कहाँ है, आप कितने गरीब या अमीर है , कृतज्ञता का जादू आपके समूचे जीवन को बदल सकता है !

इस पुस्तक में लेखिका को कई लोगो ने पत्र लिखकर बताया कि कृतज्ञता के जरिये उन्होंने अपने जीवन में चमत्कार होते देखे है , उन्होंने कृतज्ञता के अभ्यास से अपने जीवन को पूरी तरह से बदल लिया है ! धन , शिक्षा , स्वास्थ्य , वैवाहिक सम्बन्ध , नौकरी , व्यापार आदि में कृतज्ञता ने जादुई परिवर्तन किये है !

आपके सम्बन्ध वर्तमान में चाहे जैसी स्थिति में हो , कृतज्ञता अपने जादू से उन्हें आनंददायक और सार्थक बना सकती है ! कृतज्ञता जादू से आपको अमीर बना सकती है ! यह आपके स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती है ! कृतज्ञता से आपके रिश्ते बेहतर हो सकते है ! इसके जरिये आप अपने करियर में नई बुलंदियों को छु सकते है !

जादुई फॉर्मूला

यदि आप अपने जीवन में जादू होते देखना चाहते है तो सबसे पहले  आपको वो ‘जादुई शब्द’ कहने पड़ते है ! अगर आप कृतज्ञता के जरिये जादू उत्पन्न करना चाहते है तो पहले आपको जो जादुई शब्द कहने होते है , वे है : धन्यवाद ! यह शब्द इतना महत्वपूर्ण है कि इससे आप अपने जीवन को बदल सकते है ! 3 जादुई फॉर्मूला जो इस प्रकार है –

  1. जान – बुझकर जादुई शब्द धन्यवाद सोचे और कहे !
  2. आप जान – बुझकर जादुई शब्द धन्यवाद जितना अधिक सोचते है और कहते है आप उतनी ही अधिक कृतज्ञता महसूस करते है !
  3. आप जान – बुझकर जादुई शब्द धन्यवाद जितना अधिक सोचते और महसूस करते है , आपको उतनी ही अधिक समृद्धि मिलती है !

एक जादुई पुस्तक

The Magic पुस्तक में Rhonda Byrne ने 28 जादुई अभ्यास बताये है ! इन्हें खासतौर पर इस तरह से तैयार किया गया है , जिससे आप सीख सके कि अपने स्वास्थ्य , धन , नौकरी और सम्बन्धो में क्रांति लाने के लिए कृतज्ञता की जादुई शक्ति का इस्तेमाल कैसे किया जाए , ताकि आप अपने सपनो को साकार कर सके ! इसमें आप यह भी सीखेंगे कि कृतज्ञता के अभ्यास से समस्याओ को कैसे सुलझाया जाए और किसी भी नकारात्मक स्थिति को सकारात्मक कैसे बनाया जाए !

जीवन को बदलने वाले इन जादुई रहस्यों को पढ़ते वक्त आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे , लेकिन यदि आप इन जादुई रहस्यों का अभ्यास नहीं करते है तो आप अपने जीवन को आसानी से बदलने के लिए जिस अवसर को अपनी और आकर्षित किया था वह आपके हाथ से चला जायेगा !

आपके सपने क्या है ?

इस पुस्तक में दिए गये 28 जादुई अभ्यास में से आपको उन्ही अभ्यास पर अधिक फोकस करना है जो आपके सपनो से सम्बंधित है ! इसके लिए सबसे पहले आपको यह पहचानना होगा और तय करना होगा की आप अपने जीवन में क्या चाहते है ? आपके सपने क्या है ? एक बार जब आप यह तय कर लेते है तो फिर उसे पाना आपके लिए आसान काम हो जायेगा ! आप जो चीजे चाहते है उनकी सूची बनाने का एक आसान तरीका उन्हें श्रेणियों में विभाजित करना है :

  • स्वास्थ्य और शरीर
  • करियर
  • धन
  • रिश्ते
  • व्यक्तिगत इच्छाए
  • भोतिक वस्तुए आदि !

अब आपको हर श्रेणी में अपनी मनचाही चीजे लिखना है !

जब आप अपनी मनचाही चीजो के सम्बन्ध में पूरी तरह से सपष्ट हो जाते है , तो आप इस बारे में निश्चित निर्देश दे रहे है कि कृतज्ञता की जादुई शक्ति आपके जीवन को किस तरह से बदले ! तब आप अपने जीवन की रोमांचक और आनंददायक यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हो जाते है !

Rhonda Byrne ने इस पुस्तक में जो 28 जादुई अभ्यास बताये है उनमे से कुछ हम यहाँ प्रकट कर रहे है –

पहला अभ्यास : अपनी नियामते गिने

आपको अपने पास मौजूद उन सभी चीजो के लिए कृतज्ञ होना चाहिए जिसका इस्तेमाल आप हर रोज करते है ! अगर आप कृतज्ञ होते है तो आप उन चीजो को तुरंत बढ़ता हुआ देखेंगे ! यदि आप अपने पास मौजूद धन के लिए कृतज्ञ है चाहे यह कितना ही कम क्यों न हो , आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में यह जादुई तरीके से बढ़ने लगेगा ! यदि आप किसी सम्बन्ध के प्रति कृतज्ञ है तो उसे और बेहतर होता हुआ देखेगे ! यदि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति कृतज्ञ है तो उसमे और अधिक जादुई सुधार देखेंगे !

  • हर रोज सुबह अपने जीवन की उन दस नियामतो की सूची बनाये जिसके लिए आप कृतज्ञ है !
  • साथ में यह भी लिखे की आप कृतज्ञ क्यों है !
  • इसके बाद इस सूची को मन ही मन या फिर जोर से पढ़े , और अंत में जादुई शब्द धन्यवाद , धन्यवाद , धन्यवाद कहे !

दूसरा अभ्यास : जादुई पत्थर

अपने आसपास मौजूद एक छोटा सा पत्थर खोजे , जो आपकी मुठी में आसानी से आ सके ! जब आप यह जादुई शब्द चुन ले तो इसे अपने सिरहाने के पास रख ले ! यह ऐसी जगह होनी चाहिए जो सोते समय आपको दिखाई दे ! जब भी रात को आप सोने के लिए जाये , तो अपने जादुई पत्थर को अपने हाथ में उठाये , उसे एक हाथ में थामे और मुठी बंद कर ले !

अब  आप दिन भर में आपके साथ हुई अच्छी चीजो के बारे में विचार करे ! फिर आप हुई सबसे अच्छी चीज के बारे में सोचे , जिसके लिए आप कृतज्ञ है ! फिर उस अच्छी चीज के लिए जादुई शब्द धन्यवाद कहे ! इसके बाद जादुई पत्थर को बिस्तर के सिरहाने उसकी जगह दोबारा रख दे ! और बस आपका काम हो गया ! ऐसा आपको रोज करना है !

तीसरा अभ्यास : जादुई धन

आपकी वर्तमान परिस्थिति चाहे कैसी भी हो , चाहे आपके पास बहुत कम मात्रा में धन हो यदि आप अपने पास मौजूद धन के लिए कृतज्ञ है तो यह जादुई तरीके बढ़ने लगेगा ! वही यदि आप धन के प्रति भयभीत है , नकारात्मक विचार रखते है तो आपके पास कभी धन नहीं आयेगा , बल्की जो पास है वह भी चला जायेगा !

दोस्तों यदि आपको The Magic Book Summary In Hindi लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

Related Post :

Leave a Comment