1 Percent Formula Book Summary In Hindi – 1% फार्मूला किताब का सारांश

1 Percent Formula Book Summary In Hindi – 1% फार्मूला किताब का सारांश

हेल्लो फ्रेंड्स , आज की इस पोस्ट में हम उस पुस्तक की समरी के बारे में जानेंगे , जिसमे बताया गया है कि कैसे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर रोज 1 प्रतिशत सुधार करके एक दिन अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते है ! टॉम कोनेलन द्वारा लिखी गई पुस्तक 1 % Formula एक बेहतरीन पुस्तक है जिसे पढ़कर आप अपने कारोबार , नौकरी तथा जीवन को नई ऊंचाईयो पर ले जा सकते है ! तो आइये दोस्तों जानते है 1 Percent Formula Book Summary In Hindi के बारे में

Introduction

Book Name – 1 % फार्मूला

Book Author – टॉम कोनेलन

Book Type – Selp – help Book

Number of Pages – 138 pages

Book Language – Hindi

1 Percent Formula Book Summary In Hindi

टॉम कोनेलन द्वारा लिखी गई पुस्तक 1 % फार्मूला हमें यह बताती है कि हम किसी दुसरे व्यक्ति से 100 प्रतिशत बेहतर नहीं बन सकते है परन्तु हम उससे 1 प्रतिशत बेहतर तो अवश्य बन सकते है ! हमें यही तो करना है , हर रोज या सप्ताह हमें अपने कार्यो को 1 प्रतिशत बेहतर करते जाना है , ऐसा करने से हम जल्दी ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे ! इस पुस्तक में ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण बाते बताई गई जो इस प्रकार है –

  • असाधारण और असाधारण रूप से असाधारण के बीच का फर्क 1 प्रतिशत होता है !
  • आप हर व्यक्ति से 100 प्रतिशत बेहतर नहीं बन सकते , लेकिन आप सेकड़ो चीजो में 1 प्रतिशत बेहतर बन सकते है !
  • आप सारे समय नहीं जीत सकते , लेकिन अगर आप आज किसी चीज को कल से बेहतर करते है , तो आपके पास एक विजेता का दिल हमेशा हो सकता है !
  • हर व्यक्ति महान नहीं बन सकता , लेकिन वह अभी जहाँ है , उससे बेहतर अवश्य बन सकता है !
  • सबसे तेज , सबसे ऊँचा , सबसे शक्तिशाली नहीं , बल्कि ज्यादा तेज , ज्यादा ऊँचा , ज्यादा शक्तिशाली होने का लक्ष्य बनाये !
  • आप किसी कार्य को जितना ज्यादा करते है , आप उसे करने के लिए उतने ही ज्यादा प्रेरित होते है ! इसलिए अगर आप ज्यादा कार्य करेंगे , तो आपको ज्यादा प्रेरणा मिलेगी ! यह खुद को पोषण देने वाला सतत चक्र है !
  • आप कोई कार्य करके शुरुआत करते है – चाहे वह कितना ही छोटा क्यों न हो – और एक बार जब आप उसमे सफलता हासिल कर लेते है , तो आपकी प्रेरणा बढ़ जाती है ! और फिर आप उसे ज्यादा करते है ! और इससे आपकी प्रेरणा और भी बढ़ जाती है !
  • अगर हम अपने कार्य करने के तरीके में एक छोटा परिवर्तन कर दे तो लीवरेज की शक्ति के कारण हमें ज्यादा बड़े आकार के परिणाम मिल सकते है !
  • अपनी तुलना खुद से करना ज्यादा उपयोगी होता है ! सबसे ज्यादा मायने यही रखता है कि आप अपने वर्तमान स्वरूप से 1 प्रतिशत बेहतर बन जाए !
  • जब भी आप कोई नई चीज सीखते या करते है , तो आपका मस्तिष्क नए सयोजन या कनेक्शन बना देता है !
  • किसी नई चीज का आदि होने और नए सयोजन बनाने में आपके मस्तिष्क को न्यूनतम 21 दिन का समय लगता है !

Conclusion

1 % फार्मूला पुस्तक हमें यह बताती है कि हमे अपने आपको एक प्रतिशत बेहतर बनाते जाना है ! यह 1 प्रतिशत बेहतर आपको एक दिन नई ऊंचाईयो पर ले जायेगा ! टॉम कोनेलं जो कि न्यु यॉर्क टाइम्स बेस्टसेलिंग लेखक है जिसने इस पुस्तक के माध्यम से बेहतरीन तरीके से समझाने का प्रयास किया है कि कोई भी व्यक्ति अपने कार्य में हर रोज मात्र एक प्रतिशत सुधार करके दुसरो से बेहतर बन सकता है ! अगर आप इस पुस्तक के नियमो को और अधिक गहराई से जानना चाहते है तो इस पुस्तक को एक बार अवश्य पढ़े !

उम्मीद करता हूँ कि 1 Percent Formula Book Summary In Hindi आपको जरुर पसंद आई होगी ! अगर यह आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले !

Related Post :

2 thoughts on “1 Percent Formula Book Summary In Hindi – 1% फार्मूला किताब का सारांश”

  1. श्रीमान जी से निवेदन है कि क्या मैं इस समरी का उपयोग अपने यूट्यूब चैनल में प्रयोग कर सकता हूं अगर आपको अच्छा लगता है तो मैं आपके बुक्स मिरर डॉट कॉम को क्रेडिट दे दूंगा कृपया कर रिप्लाई जरूर दें

    Reply

Leave a Comment