स्वयं में विश्वास – Believe In Yourself Book Summary In HIndi

स्वयं में विश्वास  – Believe In Yourself Book Summary In HIndi

हेल्लो फ्रेंड्स , आज के इस लेख में हम डॉ जोसेफ मर्फी द्वारा लिखी गई किताब Swayam Mein Vishvas Believe In Yourself के बारे में जानेंगे ! Believe In Yoursef Book में अपने सपनो को हकीकत में बदलने के उन तरीको को बताया गया है जिनके प्रयोग से हम मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते है ! इस पुस्तक में Subconscious माइंड की पॉवर के बारे में बताया गया है जिसके द्वारा हर इन्सान अपनी सोच से हर उस वस्तु को हासिल कर सकता है जिसे वह चाहता है ! तो आइये दोस्तों शुरू करते है Believe In Yourself Book Summary In HIndi

Believe In Yourself Book Summary In HIndi

Introduction

Name – Believe In Yourself

Author – Joseph Murphy

Book Type – Self – help

Number of Pages – 76

लेखक के बारे में ( About the Author )

डॉ जोसेफ मर्फी ( 1898 – 1981 ) एक Author , Motivational Speaker और टीचर रहे है ! उन्होंने अपने जीवन में कई धर्मो का अध्ययन किया है तथा भारत में भी उन्होंने कई विषय पर शोध कार्य किया है ! डॉ जोसेफ मर्फी ने अपने अध्ययनों से यह पता लगाया है कि कैसे एक इन्सान अपने अवचेतन मष्तिष्क द्वारा किसी भी वस्तु को आकर्षित कर सकता है ! उन्होंने अपने जीवन में कई किताबे लिखी है जिनमे Believe In Yourself एक ख्याति प्राप्त पुस्तक है !

Believe In Yourself Book Summary In HIndi

इस पुस्तक में लेखक ने तीन अध्याय बताये है जो इस प्रकार है –

  • अपने सपनो को सच करे
  • व्यवसाय में अवचेतन मन का प्रयोग
  • सफलता की कल्पना कैसे करे

इस पुस्तक में डॉ. जोसेफ मर्फी ने यह बताया है कि हम अपनी कल्पना शक्ति के माध्यम से हर वो वस्तु आकर्षित कर सकते है जिसे हम चाहते है ! लेखक कहते है कि कभी भी अपनी कल्पना का इस्तेमाल नकारात्मक न करे ! कभी इसे विकृत न करे ! आप बीमारी , दुर्घटना और क्षति की कल्पना करके मानसिक रूप से उजड़ सकते है ! बीमारी और अभाव की कल्पना करना अपनी मानसिक शांति , स्वास्थ्य और ख़ुशी को नष्ट करना है !

कल्पना की शक्ति को रेखांकित करने के लिए इसमें लेखक एक कहानी बताते है जो इस प्रकार है – लेखक ने बताया की उसके एक करीबी रिश्तेदार को टीबी थी ! उसके फेफड़ो की यह बीमारी काफी बढ़ गई थी , इसलिए उसके बेटे ने अपने पिता का उपचार करने का फेसला किया ! वह पश्चमी ऑस्ट्रेलिया में पार्थ स्थित अपने घर गया , जहाँ उसके पिता थे और उनसे मिला की वह सन्यासी से मिला था , जिन्होंने उसे सच्चे क्रोस का एक टुकड़ा दिया था और उसने बदले में इसके लिए 500 डॉलर दिए थे ( इस युवक ने फूटपाथ से लकड़ी का टुकड़ा उठा लिया था और सुनार के यहाँ जाकर इसे अंगूठी में मडवा लिया था , ताकि यह असली लगे ) उसने अपने पिता को बताया की अंगूठी को छूने मात्र से ही कई लोगो का उपचार हो गया था ! उसने अपने पिता की कल्पनाशक्ति को इस बिंदु तक उत्तेजित किया कि उस आदमी ने उसके हाथ से वह अंगूठी छीन ली , अपने सीने पर रखी , मौन प्रार्थना की और सौ गया ! सुबह तक उसका उपचार हो गया था !

जाहिर है , आप जानते है कि फुटपाथ पर पड़े लकड़ी के टुकड़े ने उसका उपचार नहीं किया था ! यह तो उसकी कल्पना थी , जो बहुत ज्यादा उत्तेजित हो गई थी ! साथ ही आदर्श उपचार की आत्मविश्वासी अपेक्षा भी थी ! कल्पना आस्था या व्यक्तिपरक भावना से जुड़ गई और दोनों के संगम से उपचार हो गया ! पिता को कभी भी पता नहीं चला की उनके साथ क्या चाल खेली गई थी ! उन्हें पता चल जाता तो शायद उन्हें दौबारा टीबी हो जाती ! वे पूरी तरह स्वस्थ रहे और 15 साल बाद 89 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हुआ !

इस पुस्तक में बताया गया है कि आप प्रकृति को किसी चीज का आदेश देते है या फिर जिस चीज की कल्पना करते है चाहे वह सफलता की कल्पना हो या फिर असफलता की वह आपके सामने प्रकट हो जाती है !

Believe In Yourself Book Review In Hindi

लेखक ने इस पुस्तक के माध्यम से हमें बताया है कि कैसे हम अपनी कल्पना शक्ति का प्रयोग कर मनचाही वस्तु या सफलता प्राप्त कर सकते है ! यह पुस्तक बताती है कि कैसे हम अपने विचार को अपने अवचेतन मन में विकसित कर सफलता प्राप्त कर सकते है !

यदि हमें किसी वस्तु को प्राप्त करना है या किसी व्यवसाय में सफल होना है तो उसके लिए हमें पहले उसकी कल्पना करनी होगी , उस चीज को महसूस करना होगा , यदि आप ऐसा करते है तो ब्रह्माण्ड आपके सामने उस वस्तु को प्रकट कर देगा !

Swayam Mein Vishvas पुस्तक में लेखक ने अवचेतन मन ( Subconscious Mind ) की शक्ति के बारे बताया है जिससे हम जो चाहे वह प्राप्त कर सकते है ! डॉ जोसेफ मर्फी की अवचेतन मन पर आधारित यह एक बेस्ट बुक है !

Conclusion

डॉ. जोसेफ मर्फी ने Believe In Yourself में अपने अवचेतन मन की शक्ति के बारे में बताया है ! जो लोग सफल और अमीर है उन्होंने जाने – अनजाने में इस शक्ति का प्रयोग जरुर किया है जिससे वो सफल और अमीर बने है ! यदि आप भी अपनी कल्पनाशक्ति के प्रयोग से सफलता प्राप्त करना चाहते है तो इस पुस्तक को जरुर पढ़े !

Related Post : 

Leave a Comment