Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi | रिच डैड पुअर डैड
Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi – हेल्लो फ्रेंड्स , स्वागत है आपका हमारी एक और शानदार नई पोस्ट के साथ , जिसमे हम बात करने वाले है रॉबर्ट टी. कियोसाकी द्वारा लिखी गई पुस्तक Rich Dad Poor Dad की बुक समरी के बारे में ! इस पुस्तक में बताया गया है कि ऐसी कोनसी वस्तुए है जो हमें अमीर बना सकती है और कोनसी हमें गरीब !
अमीर लोग ऐसा क्या करते है जिससे वे और अमीर हो जाते है जबकि गरीब लोग ऐसा क्या करते है जिससे वे पहले से ज्यादा गरीब हो जा जाते है ! वित्तीय प्रबंधन का महत्व सिखाने वाली यह पुस्तक एक बेस्ट सेलर बुक है ! तो आइये जानते है इस पुस्तक के बारे में – Rich Dad Poor Dad In Hindi
Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi
Introduction
Name – Rich Dad Poor Dad
Author – Robert T. Kiyosaki
Book Type – Self – help / Financial Management
Number of Pages – 239 Pages
लेखक के बारे में ( About the Author )
रॉबर्ट टी. कियोसाकी का जन्म अमेरिका के हवाई में 8 अप्रैल , 1947 को हुआ ! उनका पूरा नाम रॉबर्ट टोरू कियोसाकी है ! कियोसाकी एक बिजनेसमैन और ऑथर के रूप में जाने जाते है ! रॉबर्ट टी. कियोसाकी फाइनेंसियल एजुकेशन कंपनी रिच ग्लोबल LLC तथा Rich Dad कंपनी के संथापक है !
मात्र 47 साल की उम्र में रिटायर होने के बाद रॉबर्ट वही कर रहे है जिनमे उन्हें सबसे ज्यादा आनंद मिलता है और वो है निवेश ! अमीरों और गरीबो के बीच बढती खाई के बारे में चिंतित , रॉबर्ट ने कैशफ्लो गेमबोर्ड की रचना की जो धन का खेल सिखाता है , जो अब तक केवल अमीरों को ही आता था !
पुस्तक के बारे में ( About Rich Dad Poor Dad Book )
- रिच डैड पुअर डैड यह मिथक तोड़ती है कि अमीर बनने के लिए ज्यादा कमाना जरुरी है !
- यह बुक साबित करती है कि आपका घर कोई सम्पति नहीं है !
- माता – पिता को बताती है कि पैसे के बारे में उनके बच्चो को स्कुल में कुछ नहीं सिखाया जाता और इसलिए उन्हें स्कुल के भरोसे नहीं बेठना चाहिए !
- सभी को साफ़ – साफ़ बताती है कि सम्पति क्या है दायित्व क्या है ?
- आपको यह सिखाती है कि भविष्य की आर्थिक सफलता के लिए अपने बच्चो को क्या सिखाये !
Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi
रिच डैड पुअर डैड में लेखक रॉबर्ट कियोसाकी कहते है कि उनके दो फादर थे जिनमे एक रियल फादर थे जो phd किये हुए थे और दुसरे फादर उनके मित्र के पिता जी थे जिन्हें वह अपना दूसरा पिता कहते थे ! रॉबर्ट के पिताजी एक Highly Educated थे फिर भी उन्हें पैसो के लिए संघर्ष करना पड़ता था जबकि दुसरे पिताजी अर्थार्त उनके मित्र के पिताजी बहुत कम पढ़े लिखे थे फिर भी वे हवाई शहर के अमीरों में गिने जाते थे ! लेखक ने बताया कि उनके दोनों पिताजी के दिमाग में पैसो के प्रति समझ का नजरियाँ अलग – अलग था , जिससे वे अमीर और गरीब थे !
1 ) अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते
इस पुस्तक में बताया गया है कि अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते है बल्कि वे पैसे को ऐसी जगह इन्वेस्ट करते है जिससे पैसा उनके लिए काम करता है ! वही दूसरी और गरीब लोग पैसो को निवेश नहीं करते है जिसके कारण उन्हें पूरी जिंदगी कड़ी मेहनत से पैसो के लिए काम करना होता है !
इस अध्याय में रॉबर्ट बताते है कि उनके पढ़े लिखे डेडी चाहते थे कि मै मेहनत से पढू , अच्छे नम्बर लाऊ और एक सुरक्षित नौकरी प्राप्त करू ! जबकि अमीर डेडी चाहते थे कि मै यह सीखू की पैसा कैसे काम करता है ताकि में इससे अपने लिए काम करवा सकू !
2 ) पैसे की समझ क्यों सिखाई जानी चाहिए ?
Rich Dad Poor Dad कहती है कि हमें सम्पति और दायित्व का अंतर पता होना चाहिए , और हमेशा सम्पति ( Assets ) खरीदने पर ही ध्यान देना चाहीये ! परन्तु अधिकांश लोग पैसे की समस्या में इसलिए उलझे रहते है कि वे हमेशा दायित्व ( Liabilities ) खरीदने पर ही अपना ध्यान देते है ! और मजे की बात यह है कि अधिकांश को यह लगता है कि वे सम्पति खरीद रहे है !
रॉबर्ट कहते है कि अमीर लोग हमेशा सम्पति इकठ्ठा करने में अपना ध्यान लगाते है जबकि गरीब लोग दायित्व इकठ्ठा करते है जिसे वो अपनी सम्पति मान बैठते है !
3 ) अमीर लोग पैसे का आविष्कार करते है
इस बुक में रॉबर्ट कियोसाकी कहते है कि जो अमीर लोग होते है वे अपने पैसे को स्टॉक , बांड , रियल एस्टेट आदि जगह निवेश करते है जिससे वे अधिक पैसे बनाने में कामयाब हो जाते है ! वे हमेशा एक अच्छे मौके की तलाश में रहते है !
इस पुस्तक में बताया गया है कि किस तरह स्मार्ट लोगो को संघठित किया जाए ! ऐसे लोग समझदार होते है जो या तो अपने से ज्यादा समझदार लोगो के साथ काम करते है या उन्हें काम पर रखते है ! जब भी आपको सलाह की जरुरत हो तो यह सुनिश्चित कर ले कि आपका सलाहकार समझदार हो !
4 ) पैसे के लिए काम न करे
इस पुस्तक में बताया गया है कि जो इन्सान पैसे का सही इस्तेमाल नहीं कर पाता है और हमेशा दायित्व को बढाता है उसे हमेशा पैसे के लिए काम करना पड़ता है ! और जो मनुष्य अपने पैसे का सही इस्तेमाल करता है और उसे संपतियां खरीदने में निवेश करता है ऐसा करके वह अपने पैसे को काम पर लगाता है और वह निवेश किये गए पैसे उनके लिए जिंदगी भर काम करते है ! इसलिए कभी पैसे के लिए काम न करे बल्कि पैसो को अपने लिए काम पर लगवाये !
Rich Dad Poor Dad Book Review In Hindi
Rich Dad Poor Dad में सम्पति ( Assets ) और दायित्व ( Liabilities ) को बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है कैसे एक अमीर आदमी सम्पति में निवेश कर अधिक अमीर बन जाता है जबकि गरीब या मध्यवर्गीय दायित्व में निवेश कर और अधिक गरीब बन जाते है ! यह पुस्तक लोगो में पैसो के प्रति समझ के नजरिये को विकसित करती है !
रॉबर्ट ने इस पुस्तक के माध्यम से बताया है कि हमारी मौजूदा शिक्षा प्रणाली हमें सिर्फ एक अच्छा नौकर बना सकती है लेकिन अमीर नहीं बना सकती , क्योंकि स्कुलो में धन के बारे में सिखाया ही नही जाता है ! रॉबर्ट कियोसाकी ने इस पुस्तक में हमेशा passive इनकम पर अधिक जौर दिया ताकि जब हम काम न करे तब भी पैसे हमारे लिए काम करे !
Rich Dad Poor Dad आपको क्यों पढनी चाहिए ?
- यदि आप पैसे की समझ विकसित करना चाहते है
- यदि आप दायित्व और सम्पति के अंतर को समझना चाहते है
- यदि आप Passive इनकम प्राप्त करना चाहते है
- आप चाहते है कि पैसा आपके लिए काम करे
- यदि आप चाहते है कि धन का प्रबंधन कैसे किया जाए
उपरोक्त बातो का उत्तर यदि हाँ है तो आपको रिच डैड पुअर डैड जरुर पढनी चाहिए !
Conclusion
धन के बारे में समझ विकसित करने वाली Rich Dad Poor Dad एक बेस्ट बुक है ! इस पुस्तक ने मेरी फाइनेंस के बारे में सिखने में काफी हेल्प की है ! यह पुस्तक इस मिथक को तोडती है कि हमारा घर कोई सम्पति नहीं है ! और इसमें बहुत ही अच्छी तरीके से बताया गया है कि अमीर लोग किन कारणों से अमीर होते है और गरीब या मध्यमवर्गीय लोग किन कारणों से अमीर नही हो पाते है ! फाइनली मै अपने रीडर्स से यही कहना चाहता हूँ कि धन के बारे में सिखने के लिए यह बुक अवश्य पढ़िए !
दोस्तों Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा , हमें कमेंट करके जरुर बताए !
Related Post :
- सोचिये और अमीर बनियें बुक सारांश
- बिज़नेस स्कुल बुक सारांश
- The Secret Book In Hindi – By Rhonda Byrne
- Chicken Soup for the Soul PDF In Hindi
- लोक व्यवहार बुक समरी
- बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी बुक सारांश
- सोच बदलो जिंदगी बदलो बुक सारांश
- 10 Lessons From Rich Dad Poor Dad In Hindi
हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !