Chicken Soup for the Soul PDF In Hindi | Chicken Soup for the Soul Book Summary

Chicken Soup for the Soul PDF In Hindi | Aatma Ke Liye Amrit Book Summary In Hindi 

Chicken Soup for the Soul PDF – हेल्लो फ्रेंड्स , आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले एक ऐसी पुस्तक के बारे में जिसमे ऐसी सुन्दर और वास्तविक कहानियो का चित्रण किया गया है जो आपके ह्रदय को छूने वाली है ! यदि आपको वास्तविक , रियल लाइफ से जुडी हुई और प्रेरित करने वाली कहानियां पढने का शोक है तो Aatma Ke Liye Amrit Book एक बहुत ही अच्छी पुस्तक है ! आज इस लेख में हम इस किताब के कुछ अंश को शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है Chicken Soup for the Soul Book Summary In Hindi

Chicken Soup for the Soul Book Summary In Hindi

दोस्तों आत्मा के लिए अमृत पुस्तक के लेखक जैक कैनफील्ड और मार्क विक्टर हेंसन है ! जिन्होंने इस किताब को हजारो घंटे की मेहनत और जी – जान लगाकर इस पुस्तक को तैयार किया है ! इस पुस्तक में ऐसी वैसी कहानियो का संग्रह नहीं है बल्कि उन कहानियो का चित्रण किया गया है जो वास्तविक जीवन में घटी हुई है ! इसमें सभी कहानियां आपके दिल को छूने वाली और गहरे अर्थ प्रकट करने वली है ! इस पुस्तक में लोगो के साथ घटि वास्तविक घटनाओ को कहानियो के रूप में बहुत ही सुन्दर तरीके से बताया जगया है !

इसमें कुछ कहानियां आपको ज्यादा प्रभावित करेगी ! कुछ में आपको गहरा अर्थ छिपा दिखेगा ! कुछ को पढ़कर आपकी आँखों में आंसू छलक जायेंगे ! कुछ को पढकर आपको हंसी आयेगी ! कुछ आपको भावुक बना देगी ! कुछ सीधे आपके दिल में उतर जाएँगी ! सही प्रतिक्रियां कोई नहीं है आपकी प्रतिक्रियां जैसी भी है , सही है ! बस प्रतिक्रियां को होने दो !

Aatma Ke Liye Amrit के बारे में लोगो के विचार

  • यह एक भावपूर्ण , अद्भुत और प्रेरक पुस्तक है ! इसमें ऐसे विचार भरे पड़े है , जिनका इस्तेमाल करके कोई भी अपने जीवन को बेहतर बना सकता है ! इसे पढ़कर इस पर सोचे और बार – बार पढ़ते रहे ! – ब्रायन ट्रेसी
  • कहानियां जीवनमूल्य सिखाने और नई संभावनाओ के दरवाजे खोलने का बहुत ही शक्तिशाली माध्यम है ! इस समृद्ध और व्यापक संग्रह में हर एक को कुछ ऐसी कहानियां मिल जाएगी , जिन्हें आप दिल में संजोकर रखना चाहेंगे और दुसरो को सुनाना चाहेंगे ! – नैथेनियल ब्रादेन
  • सैकड़ो अमीर और मशहूर व्यक्तियों के इंटरव्यू लेने के बाद मै यह बात जान चूका हूँ कि दौलत और शोहरत मिलने से ही इन्सान सुखी नहीं हो जाता है ! सुख तो भीतर से आता है ! मै जेब में दस लाख डॉलर रखने की बजाय दिल में दस लाख मुस्काने ज्यादा रखना पसंद करूँगा ! आत्मा के लिए अमृत दिल में दस लाख मुस्काने रखने में आपकी मदद करेगी ! – रोबिन लीच
  • कितनी बढियां पुस्तक है ! जैक कैंफिल्ड और मार्क विक्टर हैन्सन की पुस्तक मुझे वैसी ही लगी , जैसी मेरी दादी का बनाया चिकन सूप लगता था … यह पोषक भी है और स्वादिष्ट भी ! जब भी मुझे प्रेम की जरूरत होगी , मै इसका इस्तेमाल करूँगा ! – डॉन स्टील

Related Post :

Leave a Comment