सफल वक्ता सफल व्यक्ति ! Safal Vakta Safal Vyakti Book Summary In Hindi
क्या आप सफल वक्ता बनना चाहते है ? क्या आप अपनी भाषा से सबको आकर्षित करना चाहते है ? क्या आप अपने बोलने की कला से हर जगह प्रशंसा चाहते है ? यदि हां , तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है एक ऐसी बुक के बारे में जिसका नाम है सफल वक्ता सफल व्यक्ति / Safal Vakta Safal Vyakti ! यह पुस्तक डॉ उज्जवल पाटनी द्वारा लिखी गई है ! यह पुस्तक हमारी बोलने की कला को विकसित करने में मदद करती है ! तो आइये जानते है इस पुस्तक के बारे में ! Safal Vakta Safal Vyakti Book Summary In Hindi
सफल वक्ता सफल व्यक्ति ! Safal Vakta Safal Vyakti Book Summary In Hindi
Introduction
Name – Safal Vakta Safal Vyakti
Author – Dr. Ujjwal Patni
Book Type – Srlf – help Book
Total Pages – 246 Page
लेखक के बारे में ( About the Author )
डॉ उज्जवल पाटनी का जन्म 13 नवंबर , 1973 को भिलाई , छतीशगढ़ में हुआ ! वे एक मोटिवेशनल स्पीकर और ऑथर के रूप में जाने जाते है ! और साथ में वे दन्त रोग विशेषज्ञ भी है ! उन्होंने अपने ज्ञान से कई बिज़नेस वर्कशॉप आयोजित किये है जिसमे में मोटिवेशन और बिज़नेस से रिलेटेड बाते सिखाते है ! डॉ उज्जवल पाटनी ने अब तक कई प्रसिद्द पुस्तके लिखी है जिनमे Power of Thinking, Winers and Losses , Safal Vakta Safal Vyakti आदि कई प्रसिद्द पुस्तके है !
Safal Vakta Safal Vyakti Book Summary In Hindi
सफल वक्ता सफल व्यक्ति पुस्तक हमें यह बताती है कि कैसे हम एक प्रभावशाली बोलने की कला से चाहे वो घर हो , ऑफिस हो , स्कुल हो या फिर कोई मंच हर जगह सम्मान और इज्जत पा सकते है ! इस पुस्तक में प्रभावी बातचीत का ऐसा तरीका बताया गया है जिससे हम निश्चित ही एक सफल वक्ता बन सकते है ! यदि हमें मंच पर बोलने से डर लगता है , घबराहट होती है तो इस पुस्तक के नियम हमारे इस डर को दूर करने में काफी हेल्प करते है !
इस पुस्तक के कुछ अंश को यहाँ शेयर कर रहे है
वक्ता के 7 गुण
S – Stimulating ( उत्तेजना पैदा करने वाला )
P – Positive ( सकारात्मक )
E – Effective ( प्रभावी )
A – Aimful ( लक्ष्यवान )
K – Knowledgeable ( ज्ञानवान )
E – Entertaining ( मनोरंजक )
R – Rational ( तर्कशील )
इनमे से अधिकांश गुण जीवन में सफलता के लिए अनिवार्य है ! सिर्फ मंच पर बोलने के लिए ही नहीं वरन सामान्य सामाजिक जीवन में गुण आपको सामान्य से विशिष्ट बना सकते है !
भाषण तैयार करने के तीन चरण
डॉ उज्जवल पाटनी ने इस पुस्तक में एक प्रभावी भाषण तैयार करने के तीन चरण बताये है –
- तथ्य जुटाना
- तथ्य चुनना
- तथ्यों को भाषण के रूप में सेट करना
श्रोताओ को जीतने के तरीके
इस पुस्तक में श्रोताओ को कैसे जीता जाता है ताकि वे हमारे भाषण को अच्छे से सुने , के कई तरीके बताये गए है –
- श्रोताओ के रूचि की बात करे
- श्रोताओ का हिस्सा बने
- श्रोताओ की वास्तिवक प्रशंसा करे
- श्रोताओ की सीधे मुंह पर निंदा न करे
ग्रुप डिस्कशन के टिप्स
डॉ उज्जवल पाटनी ने छात्रों को इस पुस्तक के माध्यम से ग्रुप डिस्कशन के बेहतरीन टिप्स बताये है जैसे –
- ग्रुप डिस्कशन के लिए पहनावा शालीन और स्तरीय रखे !
- असेसरीज जैसे पैन , घडी , रुमाल , चश्मा और जूते अच्छे क्वालिटी के रहे !
- समय से पूर्व पहुंचे !
- पहले से ही दोस्त और प्रतिद्वंदियों का निर्धारण न करे !
- आगे बढ़कर प्रथम वक्ता बनने का साहस न दिखाए !
- किसी की बात में सहमति जताते हुए ही बीच में हस्तक्षेप करे !
- तर्क से पराजित करे ऊँची आवाज से नहीं !
- प्रभावी भाषण कला के टिप्स का उपयोग करे !
दोस्तों इस प्रकार इस पुस्तक में ऐसे कई बेहतरीन टिप्स बताये गए है जो प्रभावी बातचीत के लिए बहुत ही उपयोगी है !
यह पुस्तक हमें क्यों पढनी चाहिए ?
यह पुस्तक हर फील्ड के व्यक्ति के लिए उपयोगी है ! चाहे वह एक स्टूडेंट्स है , टीचर है , गृहणी है , बिजनेसमैन है या फिर कोई कर्मचारी हर जगह हमें प्रभावी बोलने की कला आनी चाहिए !
- यदि एक छात्र चाहता है कि वह इंटरव्यू में सफल हो ,
- एक टीचर चाहता है कि स्कुल के सभी छात्र उसके पढ़ाने के तरीके की प्रशंसा करे ,
- एक व्यक्ति चाहता है कि वह अपने परिवार में अच्छी इज्जत प्राप्त करे ,
- एक बिजनेसमैन चाहता है कि वह अपने बिज़नेस को आगे ले जाए ,
- एक कर्मचारी चाहता है कि वह जल्दी प्रमोशन प्राप्त करे !
यदि उपरोक्त तमाम चीजे आप चाहते है तो यह पुस्तक आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी !
Conclusion
Safal Vakta Safal Vyakti /सफल वक्ता सफल व्यक्ति पुस्तक में बताये गए प्रभावी बातचीत के टिप्स बहुत ही उपयोगी और शानदार है ! डॉ उज्जवल पाटनी ने इस पुस्तक के माध्यम से हमें प्रभावी बोलने की कला के टिप्स बताकर बहुत हेल्प की है ! यह पुस्तक हर फील्ड के व्यक्ति के लिए उपयोगी है ! यदि आप हर फील्ड और क्षेत्र में अपने प्रभावी बोलने की कला से प्रसिद्धि चाहते है तो आपको यह पुस्तक जरूर पढनी चाहिए ! Safal Vakta Safal Vyakti Book Summary In Hindi
Related Post :
हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !