करोड़पति बनने के 17 रहस्य – Secrets of The Millionaire Mind 17 Wealth Files

करोड़पति बनने के 17 रहस्य – Secrets of The Millionaire Mind 17 Wealth Files In Hindi

दोस्तों T. Harv Eker की लिखी गई किताब Secrets of The Millionaire Mind में धन के रहस्य के बारे में बताया गया है ! लेखक ने इस बुक में अमीर बनने की ऐसी 17 फाइल बताई है जो हमें करोडपति बना सकती है ! फ्रेंड्स आज के इस लेख में हम T. Harv Eker द्वारा बताये गए 17 Wealth Files के बारे में जानेगे ! तो आइये शुरू करते है Secrets of The Millionaire Mind 17 Wealth Files In Hindi / Wealth Secret Files In Hindi 

Secrets of The Millionaire Mind 17 Wealth Files In Hindi


Wealth File No.. # 1

अमीर लोग मानते है कि “मै अपनी जिंदगी खुद बनाता हूँ !”

गरीब लोग मानते है “जिंदगी में मेरे साथ घटनाये होती है !”

दोस्तों अमीर और गरीब लोगो का नजरियाँ अलग – अलग होता है ! अमीर लोग हमेशा सकारात्मक सोचते है और गरीब लोग हमेशा नकारात्मक सोचते है और वे ये मानते है कि जिंदगी में हमेशा उनके साथ घटनाये होती है ! दोस्तों अमीर और गरीब बनने में सबसे बड़ा फर्क यही होता है ! इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचे !


Wealth File No. # 2

अमीर लोग पैसे का खेल जीतने के लिए खेलते है !

गरीब लोग पैसे का खेल हार से बचने के लिए खेलते है !

गरीब लोग पैसे का खेल आक्रामक नहीं , सुरक्षात्मक तरीके से खेलते है ! अगर आप किसी खेल को पूरी तरह सुरक्षात्मक खेलते है तो इसमें आपकी जीतने की सम्भावना कितनी रहेगी ? बहुत ही कम या बिल्कुल भी नहीं ! बहरहाल , ज्यादातर लोग पैसे का खेल इसी तरह से खेलते है ! दौलत और प्रचुरता उत्पन्न करने के बजाय वे हमेशा बचे रहने और सुरक्षित रहने की ही चिंता करते है !

जबकि अमीर लोगो का लक्ष्य प्रचुर दौलत और समृद्धि पाना होता है ! उन्हें थोडा पैसा नहीं बल्कि ढेर सारा पैसा चाहिए होता है ! यही कारण है कि वे अमीर बन जाते है !


Wealth File No. # 3

अमीर लोग अमीर बनने के प्रति समर्पित होते है !

गरीब लोग अमीर बनना चाहते है !

अमीर लोग हमेशा अमीर बनने के बारे में सोचते ही नहीं है बल्कि अमीर बनने की दिशा में ठोस कदम भी उठाते है ! वही गरीब लोग अमीर बनने के सपने देखते रहते है और कोई एक्सन नहीं लेते है !


Wealth File No. # 4

अमीर लोग बड़ा सोचते है !

गरीब लोग छोटा सोचते है !

अमीर व्यक्तियों में सबसे बड़ा गुण जो होता है वह है वे हमेशा किसी भी चीज के बारे में बड़ा सोचते है चाहे वह पैसा हो , बिज़नेस हो या कोई अन्य चीज ! जबकि गरीब लोग किसी भी वस्तु के बारे में हमेशा छोटा सोचते है इसलिए उन्हें उतना ही मिलता ही जितना वे सोचते है ! यदि आपको अमीर बनना है तो हमेशा बड़ा सोचना होगा और बड़े सपने देखने होंगे !


Wealth File No. # 5

अमीर लोग अवसरों पर ध्यान केन्द्रित करते है !

गरीब लोग बाधाओं पर ध्यान केन्द्रित करते है !

अमीर लोग अवसरों को देखते है ! गरीब लोग बाधाओं को देखते है ! अमीर लोग विकास की सम्भावनाये देखते है ! गरीब लोग हानि की आशंकाए देखते है ! अमीर लोग पुरस्कारों पर ध्यान केन्द्रित करते है ! गरीब लोग जोखिमो पर ध्यान केन्द्रित करते है !


Wealth File No. # 6

अमीर लोग दुसरे अमीर और सफल लोगो की प्रशंसा करते है !

गरीब लोग अमीर और सफल लोगो से द्वेष रखते है !

गरीब लोग अक्सर दुसरो की सफलता को द्वेष , इर्ष्या और डाह भरी दृष्टि से देखते है ! या वे कहते है , “ वे बहुत खुशकिस्मत है .” या फिर बुदबुदाते है , “घटिया अमीर लोग” यही उनका अमीर न बनने का सबसे बड़ा कारण होता है !


Wealth File No. # 7

अमीर लोग सकारात्मक और सफल लोगो के साथ रहते है !

गरीब लोग नकारात्मक और असफल लोगो के साथ रहते है !

अमीर लोग हमेशा सफल और सकारात्मक लोगो के साथ रहना पसंद करते है जिससे वे उनसे कुछ सीख सके ! वही गरीब लोग नकारात्मक और असफल लोगो के साथ रहते है जिससे वे अमीर नहीं बन पाते है !


Wealth File No. # 8

अमीर लोग अपना और अपने मूल्य का प्रचार करने के इच्छुक होते है !

गरीब लोग बेचने और प्रचार के बारे में नकारात्मक राय रखते है !

अमीर लोग हमेशा अपने सामान या प्रोडक्ट का अच्छे से प्रचार – प्रसार करते है और मार्केटिंग पर अपना ध्यान केन्द्रित करते है जिससे उसकी सेल्स बढे ! वही गरीब लोगो का नजरियाँ बेचने के पक्ष में नहीं होता है वे हमेशा सेल्स और प्रचार – प्रसार को नकारात्मक दृष्टि से देखते है !


Wealth File # 9

अमीर लोग अपनी समस्याओ से ज्यादा बड़े होते है !

गरीब लोग अपनी समस्याओ से ज्यादा छोटे होते है !

गरीब लोग समस्याओ से बचने के लिए लगभग कुछ भी करने को तैयार हो जाते है ! वे चुनौती देख भाग खड़े होते है ! वही अमीर लोग सस्याओ में ही अपना समाधान खोज निकालते है और उनसे घबराते नहीं है !


Wealth File No. # 10

अमीर लोग उत्कृष्ट प्राप्तकर्ता होते है !

गरीब लोग ख़राब प्राप्तकर्ता होते है !

ज्यादातर लोगो का अपनी पूर्ण वितीय क्षमता तक नहीं पहुँच पाने का अगर सबसे प्रमुख कारण बताना हो , तो वह यह होगा : अधिकांश लोग ख़राब “प्राप्तकर्ता” ( Receiver ) होते है ! देने के मामले में वे अच्छे हो या न हो , लेकिन पाने के मामले में वे निश्चित रूप से ख़राब होते है ! और चूँकि वे पाने के मामले में ख़राब होते है , इसलिए उन्हें कुछ नहीं मिलता !


Wealth File No. # 11

अमीर लोग अपने परिणामो के आधार पर भुगतान का विकल्प चुनते है !

गरीब लोग अपने लगाये गए समय के आधार पर भुगतान चाहते है !

गरीब लोग भुगतान के लिए स्थाई तनख्वाह या घंटे के आधार पर पारिश्रमिक पाने का चुनाव करते है ! उन्हें सुरक्षा के इस एहसास की जरुरत होती है कि हर महीने उनके पास निश्चित राशी आ रही है ! वे यह जानते ही नहीं है कि इस सुरक्षा की एक कीमत होती है और वह कीमत है दौलत ! अमीर लोग अपने परिणामो के आधार पर भुगतान पाना पसंद करते है ! अमीर लोग किसी न किसी तरीके से अपने खुद के बिज़नेस के मालिक होते है !


Wealth File No. # 12

अमीर लोग “यह भी और वह भी” सोचते है !

गरीब लोग “यह या वह” सोचते है !

आप सफल करियर चाहते है या अपने परिवार के साथ मधुर सम्बन्ध चाहते है ? दोनों ! आप बिज़नेस पर ध्यान केन्द्रित चाहते है या मौज मस्ती करना ? दोनों ! आप जीवन में पैसा चाहते है या सार्थकता ? दोनों ! आप दौलत कमाना चाहते है या अपना मनचाहा काम करना चाहते है ? दोनों !  गरीब लोग हमेशा एक को चुनते है , अमीर लोग दोनों को चुनते है !


Wealth File No. # 13

अमीर लोग अपनी नेटवर्थ पर ध्यान केन्द्रित करते है !

गरीब लोग अपनी आमदनी पर ध्यान केन्द्रित करते है !

नेट वर्थ आपके पास मौजूद हर सम्पति का वित्तीय मूल्य है ! अपनी networth आंकने के लिए अपने पास मौजूद हर चीज का मूल्य जोड़ ले , जैसे नकद , स्टॉक , बांड , रियल एस्टेट , अगर आपका बिज़नेस हो तो उसका वर्तमान मूल्य आदि ! अब आपकी सम्पति का जो योग आये उसमे से कर्ज की रकम घटा ले ! networth दौलत का चरम पैमाना है , क्योंकि आवश्यकता पड़ने पर आप सम्पति को नकद में बदल सकते है !


Wealth File No. # 14

अमीर लोग अपने पैसे का अच्छा प्रबंधन करते है !

गरीब लोग अपने पैसे का बुरा प्रबंधन करते है !

जब तक आप यह नही दिखा देते है कि आप अपने पास की चीजो को सम्भाल सकते है , तब तक आपको और ज्यादा नहीं मिलेगा !


Wealth File No. # 15

अमीर लोग पैसे से अपने लिए कड़ी मेहनत करवाते है !

गरीब लोग पैसे के लिए कड़ी मेहनत करते है !

अमीर लोग हमेशा अपने पैसो को निवेश करते है ताकि उसके निवेश किये गए पैसे उनके लिए काम करते रहे अर्थार्त वे पैसे से पैसा बनाना जानते है ! जबकि गरीब लोग दिनभर कड़ी मेहनत करते है औए पैसा कमाते है !


Wealth File No. # 16

अमीर लोग डर के बावजूद काम करते है !

गरीब लोग डर के कारण रुक जाते है !

अमीर लोगो में यह खासियत होती है कि जब भी वे कोई काम करते है तो उसको पूरा जरुर करते है चाहे उसके रास्ते ने कितनी ही बाधा क्यों न आई हो ! जबकि गरीब लोगो में यह मुख्य समस्या होती है कि वे किसी काम को शुरू तो कर लेते है लेकिन जैसे ही कोई बाधा या समस्या आती है वे तुरंत मैदान छोड़कर भाग जाते है , यही कारण है कि वे अमीर नही बन पाते है !


Wealth File No. # 17

अमीर लोग लगातार सीखते और विकास करते है !

गरीब लोग सोचते है कि वे पहले से ही सब कुछ जानते है !

अमीर लोग हमेशा कुछ नया सीखने में अपना ध्यान लगाते है और वे कुछ न कुछ नया सीखने की कोशिश करते है ! वे यह कभी नहीं कहते है कि उन्हें पहले से सब कुछ आता है जबकि गरीब लोग नया सीखने की कोशिश नहीं करते है और वे यह सोचते है कि सब – कुछ उन्हें पहले से ही आता है ! यही  इनकी सबसे पड़ी भूल होती है ! यदि इन्सान को अमीर बनना है तो हमेशा कुछ नया सीखना ही होगा !

आप सही हो सकते है या आप अमीर बन सकते है ,

लेकिन आप एक साथ दोनों नहीं हो सकते !

दोस्तों Secrets of The Millionaire Mind 17 Wealth Files In Hindi आपको कैसा लगा हमें कमेंट जरुर करे !

Related Post : 

Leave a Comment