सोच बदलो जिंदगी बदलो – Soch Badlo Zindagi Badlo Book Summary In Hindi
Change Your Thinking Change Your Life Book Summary In Hindi – दोस्तों बहुत से कार्य ऐसे है जिसका होना या न होना हमारी सोच पर निर्भर करता है ! यदि हम यह सोच लेते है कि अमुक कार्य नहीं होगा तो वह कार्य नहीं होता है और यदि हम यह सोच लेते है कि अमुक कार्य को मुझे करना है , तो वह कार्य अवश्य होगा ! इसलिए किसी भी फील्ड में सफल होने के लिए सबसे जरुरी है हमारी सोच का पॉजिटिव होना ! फ्रेंड्स आज कि इस पोस्ट में हम मशहूर लेखक ब्रायन ट्रेसी की लिखी गई पुस्तक Soch Badlo Zindagi Badlo बुक का सारांश शेयर कर रहे है , उम्मीद करते है इस पुस्तक का सार आपको जरुर पसंद आयेगा ! तो आइये शुरू करते है Soch Badlo Zindagi Badlo Book Summary In Hindi
सोच बदलो जिंदगी बदलो – Soch Badlo Zindagi Badlo Book Summary In Hindi
Introduction
पुस्तक का नाम – सोच बदलो जिंदगी बदलो / Soch Badlo Zindagi Badlo
पुस्तक का लेखक – ब्रायन ट्रेसी / Brian Tracy
पुस्तक की भाषा – हिंदी
पुस्तक में कुल पृष्ठ – 280 पेज
पुस्तक की श्रेणी – सेल्प हेल्प बुक
लेखक के बारे में ( About the Author )
ब्रायन ट्रेसी का जन्म 5 जनवरी , 1944 को कनाडा में हुआ ! लेखक अब तक लगभग 70 से ज्यादा पुस्तके लिख चुके है जिनमे उनकी प्रमुख पुस्तके आत्म – अनुशासन की शक्ति , सबसे मुश्किल काम सबसे पहले , लक्ष्य ,समार्ट बनिए आदि प्रमुख पुस्तके है ! इसके अलावा लेखक ‘ब्रायन ट्रेसी इंटरनेशनल कंपनी’ के चेयरमैन तथा सीईओ भी है ! अधिकतर इनकी किताबे self – help पर लिखी गई है ! ब्रायन ट्रेसी अमेरिका तथा कनाडा में एक प्रेरक वक्ता के रूप में भी जाने जाते है ! लेखक ने अपनी अधिकतर किताबो में लोगो को सोच बदलकर लक्ष्य प्राप्ति का मंत्र बताया है !
Change Your Thinking Change Your Life Book Summary In Hindi
इस पुस्तक में लेखक ब्रायन ट्रेसी बताते है कि आप अपनी सोच से वह सब कुछ हासिल कर सकते है जो आप पाना चाहते है ! जब आप सकारात्मक , आशावादी और सफलता की सोच को अपनाते है तो आप ऐसे चुम्बकीय आभामंडल का निर्माण करते है , जो कि आपकी सोच से जुडी बातो को अपनी और ठीक उसी तरह आकर्षित करता है , जैसे चुम्बक लोहे को ! लेखक ने इस पुस्तक को 12 अध्यायों में विभाजित किया है हम यहाँ उनके कुछ प्रमुख अध्यायों को शेयर कर रहे है !
अपनी सोच बदलो
लेखक इस अध्याय में बताते है कि हर इन्सान की किसी न किसी बात या वस्तु को लेकर अपनी एक निजी धारणा होती है ! चाहे वह पैसे के प्रति हो या फिर किसी मान सम्मान के बारे में हो ! यदि आपकी सोच पैसे के प्रति संकीर्ण अर्थार्त छोटी है तो आप कभी – भी अधिक पैसे नहीं कमा सकते तथा इसी प्रकार किसी फील्ड में कार्य के प्रति भी जैसी आपकी सोच होगी ठीक उसी प्रकार से आप जीवन में आगे बढ़ेंगे !
अगर आप अपनी जिंदगी के किसी भी क्षेत्र में अपने प्रदर्शन या परिणामो को बदलना चाहते है तो आपको उस क्षेत्र में अपनी निजी अवधारणा और उस क्षेत्र को लेकर अपने बारे में धारणाओं को बदलना होगा , तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते है !
मनोविज्ञान का एक नियम है कि अगर आप अपने दिमाग में उस बात की छवि बना लेते है जो आप बनना चाहते है और फिर उस छवि को काफी देर तक कायम रखते है तो आप जल्द ही वैसे ही बन जायेंगे जैसा की आपने सोचा था ! – विलियम जेम्स
बड़े – बड़े सपनो देखो
आपका दिमाग ही आपका सबसे अच्छा दोस्त या सबसे बुरा दुश्मन बन सकता है ! आपके विचारो में इतनी शक्ति होती है कि वे आपको स्वस्थ , बीमार , अमीर या गरीब बना सकते है ! आपका दिमाग एक ऐसी शक्तिशाली मशीन है जिसे कोई भी दिशा देकर चमत्कारिक परिणाम हासिल किये जा सकते है ! इसलिए लेखक कहते है कि मनुष्य को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ बड़े सपने देखने चाहिए ! चूँकि , दुनियां में किसी भी चीज को बनाने की शुरुआत विचार से ही होती है , इसलिए आप जितने बड़े सपने देखेंगे , उतने ही बड़े लक्ष्य को हासिल करेंगे !
सपने देखो बहुत ऊँचे – ऊँचे , जैसे सपने आप देखेंगे , वैसे ही बनेंगे !
आपका दृष्टिकोण ही आपको आपके लक्ष्य की उम्मीद दिखाता है ! – जॉन रस्किन
विद्वानों की तरह सोचो
दुनियां में सबसे कामयाब लोग वही है , जो कि लगातार सीखने और अपने ज्ञान के दायरे को बढ़ाने में निवेश करते रहते है ! वे नए विचारो और नए सुझावों को खुले दिल से स्वीकारते है ! अनेक लोगो द्वारा की जाने वाली मुख्य गलती यही होती है कि वे किसी विषय के बारे में वह सारी जानकरी हासिल कर चुके है , जो की उपलब्ध है ! कभी – कभी तो वे यह भी सोच लेते है कि उन्हें जो पता है वही उस विषय की पूरी जानकारी है !
अपना भविष्य खुद बनाओ
हर सफल व्यक्ति ने अपनी जिंदगी के दौरान अनगिनत अस्थाई सदमो , बाधाओ और यहाँ तक कि करारी शिकस्त का सामना भी किया है ! अगर आप भी सफलता की राह पर चल रहे है तो आपको भी इस प्रकार की समस्याओ से गुजरना होगा ! एक बार जब आपने इन समस्याओ से पार पा लिया तो फिर आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकेगा ! आपके सामने चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों न आये आपको हार मान लेने की बजाय विषम परिस्थितयो में जोरदार वापसी की यह क्षमता आपकी कामयाबी को तय करती है !
यह पुस्तक आपको क्यों पढनी चाहिए ?
यदि आप छोटी तथा संकीर्ण सोच रखते है और बड़ा नहीं सोच पाते है , यदि आप नकारात्मक विचारो से ग्रसित है जिससे की आपका कोई भी काम सफल नहीं हो पाता है तो आपको यह पुस्तक जरुर पढनी चाहिए ! क्योंकि यह पुस्तक आपको अपनी सोच बदलने से लेकर बड़े सपने देखने की क्षमता को बढ़ाएगी ! इस पुस्तक के जरिये आप अपनी सोचने के तरीके को बदलकर अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर सकते है ! इस पुस्तक में ऐसे हर तरीके बताये गए है जिनकी सहायता से आप एक कामयाब इन्सान बन सकते है !
निष्कर्ष ( Conclusion )
इस किताब की हर पंक्ति में सच्चाई , समझदारी और शक्ति समाई हुई है ! इस पुस्तक के लेखक ब्रायन ट्रेसी यही बात बताने के लिए मशहूर है कि आप अपनी जिंदगी में कैसे चमत्कारिक परिवर्तन लाकर अच्छे परिणाम हासिल कर सकते है ! Soch Badlo Zindagi Badlo पुस्तक में लेखक ने इस बात पर काफी अधिक जोर दियां है कि हम अपने सोचने के नजरिये को बदलकर मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते है ! सेल्प – हेल्प पर लिखी गई पुस्तको में ब्रायन ट्रेसी की यह एक बेस्ट सेलर बुक है जो आपको जरुर पढनी चाहिए !
Related Post :
- रिच डैड पुअर डैड बुक समरी l
- बड़ी सोच का बड़ा जादू बुक समरी l
- बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी l
- 10 Lessons From Rich Dad Poor Dad In Hindi
हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !
The information you are providing is very helpful for me and other curious readers also. I am a new blogger in this huge world. I love to read articles.
Thank You.
Thanks