स्टॉक मार्केट में सफल होने के 41 टिप्स बुक सारांश – Stock Market Mein Safal Hone Ke 41 Tips Book Summary In Hindi
आजकल हर कोई स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना चाहता है और सफल होना चाहता है , लेकिन क्या सभी लोग सफल हो पाते है ? नहीं , क्योंकि स्टॉक मार्केट में सफल होने के लिए सही ज्ञान और रणनीति की जरुरत होती है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम महेश चन्द्र कौशिक द्वारा स्टॉक मार्केट पर लिखी गई किताब स्टॉक मार्केट में सफल होने के 41 टिप्स ( Stock Market Mein Safal Hone Ke 41 Tips ) बुक की समरी आपके साथ शेयर कर रहे जिसमे स्टॉक मार्केट में सफल होने के शानदार टिप्स बताये गए है ! यदि हम इस किताब में बताये हुए टिप्स को फॉलो करते है तो निश्चित ही शेयर मार्केट में सफल हो सकते है ! तो आइये शुरू करते है Stock Market Mein Safal Hone Ke 41 Tips Book Summary In Hindi
स्टॉक मार्केट में सफल होने के 41 टिप्स बुक सारांश
Stock Market Mein Safal Hone Ke 41 Tips Book Summary In Hindi
Introduction
Name – Stock Market Mein Safal Hone Ke 41 Tips
Author – Mahesh Chandra Kaushik
Book Type – Self – help / Financial Management
Language – Hindi
Number of Pages – 128
Stock Market Mein Safal Hone Ke 41 Tips Book Summary In Hindi
दोस्तों महेश चन्द्र कौशिक द्वारा लिखी गई इस किताब में स्टॉक मार्केट में सफल होने के बेहतरीन सिद्धांत बताये गए है ! यदि आप इन सिद्धांतो का प्रयोग स्टॉक मार्केट में निवेश के समय करते है तो निश्चय ही आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे ! इस पुस्तक में बताये गए सिद्धांतो में से कुछ प्रमुख सिद्धांतो को हम यहाँ शेयर कर रहे है !
1 ) ट्रेड करने से पहले रणनीति जरुर बनाये
आपने एक कहानी सुनी होगी कि प्राचीन काल में एक बहुत बड़ा व्यापारी था ! उसके चार पुत्र थे जब वह वृद्ध हो गया तो उसने सभी बेटो को एक – एक रुपया दिया और कहा कि जाओ , इस एक रूपये से व्यापार करके दो रूपये कमाकर दिखाओ ! जो ऐसा कर पायेगा , उसे ही मै अपने व्यापार की जिम्मेदारी सौपूंगा !
वह व्यापारी यह देखना चाहता था कि उसके किस बेटे में व्यापार करने की क्षमता है , क्योंकि ज्यादातर लोग व्यापारी नहीं जुआरी होते है ! वे व्यापार करने के मूलमंत्र को नहीं जानते कि व्यापारी रणनीति से व्यापार करता है ! जुआरी तो बस सीधे कूद पड़ते है , बाद में सोचते है कि क्या रणनीति बनानी चाहिए !
तो आपके लिए इस ट्रेडिंग टिप्स में यही सलाह है कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने से पहले रणनीति जरुर बनाये ! यह रणनीति कैसी होनी चाहिए यह अन्य टिप्स में बताया गया है !
2 ) छोटे पौधे से बरगद का बड़ा पेड़ उगायें
क्या आपने कभी छोटे पौधे को बरगद का पेड़ होते हुए देखा है ! एक छोटे पौधे को बरगद का पेड़ होने में जो समय लगता है और इसमें जो क्रियाये होती है एक्चुअल में हम इससे ट्रेड करना सीख सकते है ! यह आप पर निर्भर करता है कि आप इससे कितना ,क्या सीखते है !
प्रकृति में जल्दबाजी का कोई स्थान नहीं है ! धीरे – धीरे बरगद यह पौधा बड़ा होता जाता है ! कुछ ही वर्षो में यह पक्षियों को आश्रय देने लायक बन जाता है ! कुछ और वर्षो में यह राहगीरों को छाया देने लायक बन जाता है ! तथा देखते ही देखते यह वटवृक्ष बन जात है ! आपको भी सबसे पहले शेयर बाजार में छोटी धनराशी लगानी चाहिए ! धीरे – धीरे , जैसे – जैसे आप कमाते जाए , वैसे – वैसे आपको ट्रेडिंग में लगने वाली राशी बढ़ाते रहना चाहिए !
मान लीजिये आपके पास 5 लाख रूपये की पूंजी है ! आप इससे शेयर बाजार में निवेश करके इतना पैसा कमाना चाहते है कि आपको प्रतिमाह 40 से 50 हजार रूपये की आय होने लगे ! तो आपको करना यह है कि आप सिर्फ 10 हजार रूपये से ट्रैड प्रारंभ करे ! मन में यह लक्ष्य ले – यदि मै 10 हजार से 2 हजार कमा सका , यानी की 10 हजार को 12 हजार में बदल सका तो बरगद के पौधे की तरह अपनी कार्यकारी पूंजी , जिससे मै ट्रेड करता हूँ , को बढाकर 20 हजार कर दूंगा ! जब मै 4 हजार का शुद्ध मुनाफा अर्जित कर लूँगा , तब इसे बढाकर 30 हजार कर दूंगा ! जब 6 हजार का मुनाफा अर्जित कर लूँगा , तब इसे बढाकर 40 हजार कर दूंगा ! इस प्रकार प्रत्येक 2 हजार मुनाफा कमाने पर ट्रेड के लिए पूंजी में 10 हजार का इजाफा कर सकते है !
3 ) सिर्फ छोटी ट्रेड ही ले
इंट्रा – डे में आपका ब्रोकर आपको बहुत कम मार्जिन पर ट्रेड करने की सुविधा देता है , अर्थात आप मार्जिन पर खरीदने और उचित स्टॉप लॉस पर वापस बेचने – दोनों की ट्रेड एक साथ लेते है तो ब्रोकर समझता है कि आपके स्टॉप लॉस के कारण नुकसान सिमित है ! इसलिए आपको मात्र 1000 हजार रूपये के मार्जिन पर वह 50 हजार रूपये से एक लाख रूपये के शेयर खरीदने – बेचने की सुविधा दे देता है ! इसे ‘मार्जिन प्लस आदि नामो से जाना जाता है !
ज्यादातर नए ट्रेडर इसी के कारण अपना पैसा गँवा बैठते है ! ऐसा क्यों क्या आप कभी ट्रैफिक जाम में फंसे है ?
आपने देखा होगा , जाम में छोटे वाहन – साइकिल , मोटर साइकिल आदि निकल सकते है , पर ट्रक आदि बड़े वाहन नहीं निकल सकते !
इसी प्रकार आप शेयर बाजार में ट्रक की साइज़ वाली ट्रेड लेंगे तो तो आप उस ट्रक की तरह फंस जायंगे ! इस किताब की तीसरी टिप्स यही है कि आपको छोटी – छोटी ट्रेड से छोटा – छोटा मुनाफा कमाना है ! बूंद – बूंद से घड़ा भरता है ! आप एक ट्रेड में 200 से 500 रूपये भी कमाते है और दिन में आपकी 10 में से 7 ट्रेड लाभ में रहती है तो आप 2 से 3 हजार रूपये कमा सकते है ! लेकिन शुरुआत में आपको छोटी – छोटी ट्रेड ही लेनी चाहिए !
4 ) लाभ व् स्टॉप लॉस का अनुपात 2 : 1 होना चाहिए
इस व्यापार में लाभ कमाने के लिए यदि आप 2 : 1 का प्रॉफिट एवं स्टॉप लॉस का अनुपात रखते है और एक दिन में 10 ट्रेड लेते है , जैसा कि आप जानते है कि एक ट्रेड में 1000 से 2000 मार्जिन लगाने पर आप 10 हजार की डे ट्रेड ले सकते है , तो आपकी कुल पूंजी से आप एक बार में 4 – 6 ट्रेड ले सकते है तथा बाद में मार्जिन फ्री होने पर , अर्थार्त किसी में प्रॉफिट या लॉस बुक कर सकने पर आप उस मार्जिन से वापस ट्रेड ले सकते है !
यदि आप 1 प्रतिशत मुनाफे का टारगेट लेते है और ½ प्रतिशत का स्टॉप लॉस रखते है तो आपकी 10 ट्रेड में मान लीजिये , आप 6 ट्रेड में पैसा गंवाते है और सिर्फ 4 में बनाते है तो क्या होगा , अर्थार्त अपने 4 ट्रेड में 100 – 100 रूपये कमाए यानी कुल 400 रूपये कमाए और 6 ट्रेड में 50 -50 गवाये अर्थात 300 रूपये गंवाए तो भी आप 100 रूपये मुनाफे में रहेंगे ! अर्थात 10 में से 4 ट्रेड सही जाने पर भी आप कमाकर निकल सकते है !
Conclusion
दोस्तों ऐसे ही शेयर मार्केट में निवेश के सम्बन्ध में महेश चन्द्र कौशिक ने 41 जबरदस्त टिप्स बताये है , जिससे न केवल आप शेयर बाजार में ट्रेड करना सीखते है बल्कि इससे आप अच्छा पैसा भी कमा सकते है ! यदि आपकी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग को लेकर उत्सुकता है और आप इससे पैसा कमाना चाहते है तो आपको Stock Market Mein Safal Hone Ke 41 Tips पुस्तक जरुर पढनी चाहिए !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Stock Market Mein Safal Hone Ke 41 Tips Book Summary In Hindi लेख आपको जरुर अच्छा लगा होगा , हमें कमेंट करके जरुर बताये !
Related Post :
हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !