Jeet Aapki Shiv Khera In Hindi / You Can Win Book PDF – हेल्लो फ्रेंड्स कैसे है आप ? दोस्तों आज की इस पोस्ट में है Jeet Aapki You Can Win Shiv Khera Book की समरी को शेयर करने वाले है ! You Can Win Book एक अंतरराष्ट्रीय बेस्ट सेलर बुक है जिसकी लाखो प्रतियाँ बिक चुकी है ! यह किताब हमें नए लक्ष्य बनाने , नए उद्देश्य की समझ पैदा करने और आपके खुद के बारे में और आपके भविष्य के बारे में नए विचार पैदा करेगी ! यह किताब आपको अपनी जिंदगी कामयाब बनाने में बहुत हेल्प करेगी ! तो आइये जानते है इस किताब के बारे में ! You Can Win Book Review In Hindi
You Can Win Book Review In Hindi – By Shiv Khera
Introduction
Name – You Can Win
Author – Shiv Khera
Book Type – Self – help Book
Number of Pages – 292 Pages
लेखक के बारे में ( About Author )
दोस्तों शिव खेड़ा का जन्म 23 अगस्त 1961 को झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले में एक व्यवसायी परिवार में हुआ था ! शिव खेड़ा का प्रारंभिक जीवन काफी संघर्षो भरा रहा था , उन्होंने कनाडा में कार धोने से लेकर insurance एजेंट बनने तक का काम किया है ! उन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष से आज वो मुकाम हासिल किया है जिसका लोग सपना देखते है ! लोग उनको Motivational Speaker और Author के रूप में जानते है ! उन्होंने कई पासिद्ध किताबे लिखी है जिनमे – You Can Win , Living with Honour , Freedom is not Free तथा You Can Sale जैसी बेस्ट सेलर किताबे प्रमुख है !
You Can Win Book Summary In Hindi
दोस्तों इस पुस्तक का प्रसिद्द Quote है –
“जितने वाले कोई अलग काम नहीं करते , वे हर काम अलग ढंग से करते है” – शिव खेड़ा
इस पुस्तक में कुल 11 चेप्टर बताये गए है जो इस प्रकार है –
- नजरिये का महत्व
- सकारात्मक नजरियाँ कैसे विकसित करे
- सफलता
- हमें कोनसी चीजे पीछे धकेल रही है ?
- प्रेरणा
- आत्मसम्मान
- आपसी मेलजोल का महत्व
- अच्छी शख्सियत बनाने के 25 तरीके
- अवचेतन मन और आदते
- लक्ष्य बनाये
- नैतिक मूल्य और दूरअन्देशी
दोस्तों इस पुस्तक में बताये गए सभी चेप्टर अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है परन्तु हम यहाँ इनमे से कुछ महत्वपूर्ण अध्याय का सारांश प्रस्तुत करेंगे !
1 ) नजरिये का महत्व
दोस्तों यह अध्याय इस पुस्तक का पहला अध्याय है जिसमे बहुत ही महत्वपूर्ण बाते बताई गई है ! इसमें बताया गया है की कैसे हम अपने नजरिये को बद्लर सफलता प्राप्त कर सकते है ! लेखक ने नजरिये के महत्व को एक कहानी द्वारा समझाने का प्रयास किया है जो इस प्रकार है –
एक आदमी मेले में गुब्बारे बेचकर अपना गुजर – बसर करता था ! उसके पास लाल – पीले , नील , हरे सभी रंगों के गुब्बारे थे ! जब उसकी बिक्री कम होने लगती तो वह हीलियम गैस से एक गुब्बारा हवा में उड़ा देता था ! बच्चे उस उड़ते गुब्बारे को देखते , तो वैसा ही गुब्बारा पाने को आतुर हो उठते ! वे उनके पास गुब्बारे खरीदने के लिए पहुँच जाते , और उस आदमी की बिक्री फिर बढ़ने लगती ! उस आदमी की बिक्री जब भी घटती वह उसे बढ़ाने के लिए हर बार यही तरीका अपनाता !
एक दिन गुब्बारे वाले को महसूस हुआ की कोई उसके जैकेट को खीच रहा है ! उसने पलट कर देखा तो वहां एक बच्चा खड़ा था ! बच्चे ने उनसे पूछा , “अगर आप हवा में किसी काले गुब्बारे को छोड़े तो , क्या वह भी उड़ेगा ?” बच्चे के इस सवाल ने गुब्बारे वाले के मन को छू लिया ! बच्चे की और मुह करके उसने जवाब दिया , “ बेटे , गुब्बारा अपने रंग की वजह से नहीं , बल्कि उसक अन्दर भरी चीज से उड़ता है !”
दोस्तों हमारी जिंदगी में भी यही नियम लागू होता है ! इसमें अहम् चीज हमारी अंदरूनी शख्सियत है ! हमारी अंदरूनी शख्सियत की वजह से ही हमारा नजरियाँ बनता है , वही हमें ऊपर उठाता है !
2 ) सकारात्मक नजरियाँ कैसे विकसित करे ?
लेखक ने इस अध्याय में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताये है जिन्हें अपनाकर हम एक सकारात्मक नजरियाँ विकसित कर सकते है !
- अपनी सोच को बदले और अच्छाई खोजे
- हर काम फोरन करने की आदत डाले
- अहसान मानने का नजरियाँ बनाये
- लगातार ज्ञान हासिल करने की योजना बनाये
- अच्छे स्वाभिमान का निर्माण कीजिये
- नकारात्मक सोच से बचे
- जरुरी कामो को पसंद करने की आदत डाले
- अपने दिन की शुरुआत किसी अच्छे काम से करे
3 ) हमें कोनसी चीजे पीछे धकेल रही है ?
लेखक ने इस अध्याय में कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बाते बताई है जो हमें पीछे धकेल रही है
- खतरे उठाने से बचना
- लगातार कोशिश की कमी
- इच्छा फोरन पूरी करने की चाह
- प्राथमिकताएं तय न करना
- शॉर्टकट रास्ते खोजना
- कुदरत के नियमो का न समझना
- बहाने बनाना
- ज्ञान की कमी भाग्यवादी नजरियाँ
4 ) अच्छी शख्सियत बनाने के 25 तरीके
हर इन्सान एक अच्छी शख्सियत कैसे बन सकता है ? इस पुस्तक में ऐसे 25 तरीके लेखक ने बताये है जिनकी सहायता से हम एक अच्छा आदमी बन सकते है ! उनमे से कुछ तरीके मै यहाँ शेयर कर रहा हूँ !
- अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करे
- सबकी जीत के बारे में सोचे
- अपने शब्दों को सावधानी से चुने
- आलोचना और शिकायत न करे
- अच्छे श्रोता बने
- ईमानदारी और सच्चाई से प्रसंशा करे
5 ) लक्ष्य बनाये
इस अध्याय में लेखक शिव खेड़ा जी ने हर व्यक्ति को लक्ष्य बनाने की सलाह दी है ! उन्होंने बताया है की बिना लक्ष्य के कभी कोई इन्सान सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है ! लेखक ने लक्ष्यों को सोचने , उसे लिखने और बार – बार दोहराने का सुझाव दिया है !
उन्होंने SMART लक्ष्य बनाने पर जोर दिया है –
S – Specific ( स्पष्ट )
M – Measurable ( मापा जा सके )
A – Achievable ( हासिल करने वाला )
R – Realistic ( वास्तविक )
T – Time Bound ( समयबद्ध )
You Can Win Book Review In Hindi
दोस्तों You Can Win एक ऐसी self – help बुक है जो हमें एक सही और सकारात्मक नजरियाँ विकसित करने में हमारी मदद करती है ! यह पुस्तक हमें एक खुशहाल और अच्छी जिंदगी जीने के लिए जरुरी औजारों के बारे में बताती है ! इस पुस्तक में सपने देखने से लेकर उसे पूरा करने तक के ऐसे कारगर तरीके बताये गए है जो काफी असरकारक है !
लेखक ने इस पुस्तक के प्रत्येक अध्याय को कहानियो के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया है ! इसमें यह बताने का प्रयास किया गया है कि कैसे कोई अपने नजरिये को बदलकर एक सकारात्मक नजरियाँ विकसित कर सकता है , कैसे कोई अपने लक्ष्य निर्धारित कर एक सफल और खुशहाल जिंदगी जी सकता है ! क्योंकि हमारी लाइफ पर सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे नजरिये का ही होता है ! जैसा हमारा नजरियाँ होता है वैसे ही हमारी जिंदगी का निर्माण होता है ! अतः इस पुस्तक से हम एक सकारात्मक नजरियाँ विकसित कर एक सफल इन्सान बन सकते है !
Conclusion
You Can Win Book में मुझे सबसे ज्यादा इनमे दी गई कहानियो ने अधिक प्रभावित किया है ! Jeet Aapki You Can Win में प्रत्येक अध्याय को जिस तरह से कहानियो के माध्यम से लेखक ने समझाने का प्रयास किया है वह बहुत ही शानदार है ! इस पुस्तक में बताये गए तरीको को मेने भी अपनी लाइफ में इम्प्लीमेंट किया है जिसका काफी ज्यादा सकारात्मक असर मुझे देखने को मिला है !
मै अपने रीडर्स को यही सलाह दूंगा की यदि आप भी अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते है और एक सफल और खुशहाल जीवन चाहते है तो आपको यह पुस्तक जरुर पढनी चाहिए !
Related Post :
- बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी !
- बड़ी सोच का बड़ा जादू !
- रिच डैड पुअर डैड बुक समरी !
- सोचिये और अमीर बनियें !
- सफल वक्ता सफल व्यक्ति l
- सफल जीवन के 18 मिनट l
हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !