बड़ी सोच का बड़ा जादू ! The Magic of Big Thinking PDF In Hindi

बड़ी सोच का बड़ा जादू ! The Magic of Big Thinking PDF In Hindi

The Magic of Big Thinking PDF – हेल्लो फ्रेंड्स , कैसे है आप ? दोस्तों जो व्यक्ति अपनी लाइफ में success है उनसे आपने  बहुत बार सुना होगा कि हमेशा बड़ा सोचो ! क्या आपने सोचा है कि वो ऐसा क्यों कहते है ? क्योंकि हमारी सोच ही हमें सफल बनाती है ! हम जितना बड़ा सोचते है उतनी बड़ी ही सफलता प्राप्त करते है ! दोस्तों आज के इस लेख में डेविड जे. श्वार्ट्ज की बुक बड़ी सोच का बड़ा जादू / Badi Soch Ka Bada Jadu – The Magic of Thinking Big पुस्तक की समरी आपके साथ शेयर कर रहे है जिसमे यह बताया गया है कि हमें बड़ा क्यों सोचना चाहिए और कैसे हम अपनी बड़ी सोच से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते है ! तो आइये शुरू करते है The Magic of Big Thinking Book Summary In Hindi

 

Badi Soch Ka Bada Jadu – The Magic of Big Thinking PDF In Hindi

Introduction

Name – The Magic of Thinking Big

Author  – David J. Schwartz  

Book Type  – Self – Help Book

Pages  –  228 Pages

लेखक के बारे में ( About the Author )

अमेरिका में जन्मे ( 1927 – 1987 ) डेविड जे. श्वार्ट्ज एक मोटिवेशनल स्पीकर , Proffeshor और Author है ! वह जोर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेशर रहे है ! उन्होंने अपने भाषणों और किताबो से कई लोगो की जिंदगी को बदला है ! डेविड जे. श्वार्ट्ज ने कई self – help बुक्स लिखी है जिनमे The Magic of Thinking Big उनकी इंटरनेशल बेस्ट सेलर बुक है ! लेखक को Badi Soch Ka Bada Jadu बुक ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई है !

The Magic of Big Thinking Book Summary In Hindi

इस पुस्तक में लेखक कहते है यदि आप विश्वास करते है कि आप सफल हो सकते है और आप हो जायेंगे ! विचार ही वह शक्ति है जिसके द्वारा हम कुछ भी बन सकते है ! एक विचार ही है जो दुनियां पर राज करते है ! इस पुस्तक में बताया गया है कि कैसे हम छोटी सोच रखकर स्वयं के साथ ही अन्याय कर रहे होते है !

इस दुनियां में जो भी बड़े बिजनेसमैन और सफल आदमी है वे अपनी सोच के कारण ही यहाँ तक पहुंचे है ! यदि हमें बड़ा बनना है , बड़ी सफलता प्राप्त करनी है तो हमें अपनी सोच को बदलना होगा और कुछ बड़ा सोचना होगा !

इस पुस्तक में दिए कुछ महत्वपुएँ अध्यायों के सार को हम यहाँ प्रस्तुत कर रहे है –

1 ) विश्वास कैसे काम करता है ?

विश्वास कैसे काम करता है लेखक बताते है कि – “ मुझे विश्वास है कि मै यह कर सकता हूँ” वाला रवैया ही हमें वह शक्ति , साहस और उर्जा देता है जिसके सहारे हम वह काम कर पाते है ! जब आपको खुद पर विश्वास होता है कि आप कोई भी काम कर सकते है तो उस काम को करने के आपको वह सारे रास्ते अपने आप मिल जायेंगे !

इस पुस्तक के दुसरे अध्याय में लेखक यह बताता है कि जो असफल लोग होते है वे हमेशा कोई न कोई बहाना बनाते रहते है जैसे वह बीमार है इसलिए सफल नही हुआ या फिर उसके कंधो पर जिम्मेदारी का अधिक बोझ है जिसके कारण उसके पास अधिक पैसे नहीं है ! दोस्तों यह सब एक बहाना होता है जो हमें आगे बढ़ने नही देता है !

2 ) जब आप विश्वास करते है , तो आपका दिमाग तरीके ढूंड ही लेता है

लेखक कहते है कि जब आप विश्वास करते है कि यह काम तो असम्भव है तो आपका दिमाग आपके सामने यह सिद्ध कर देगा कि यह असम्भव क्यों है ! परन्तु जब आप यह  विश्वास करते है सचमुच विश्वास करते है कि आप उस काम को कर सकते है तो आपका दिमाग उस काम को करने का रास्ता ढूंड ही लेता है !

लेखक कहते है की व्यक्ति को अपने शब्द कोश से असम्भव शब्द को बाहर निकाल फेकना चाहिए ! इस विचार को कभी भी अपने दिमाग या जुबान पर न आने दे ! असम्भव असफलता का शब्द है ! जब आप कहते है कि “ यह असम्भव है” तो आपके दिमग में ऐसे विचार आ जाते है जो यह साबित कर देते  है कि आप सही सोच रहे है ! इसलिए हमेशा सही और बड़ा सोचे !

3 ) बड़ा कैसे सोचे ?

लेखक इस पुस्तक में हमें बड़ा कैसे सोचना चाहिए , को इस प्रकार से बताता है –

हमें हमेशा स्वयं को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि आप में काम करने की वह सब योग्यता है जो एक इन्सान में होनी चाहिए !

  • हमें सिर्फ सुख के बारे में बात करनी चाहिए ,
  • सिर्फ प्रगति के बारे में बात करनी चाहिए ,
  • सिर्फ अमीरी के बारे में बात करनी चाहिए ,

हमें हमेशा अपने आप से यह कहना चाहिए कि आप क्षमतावान है , आप उत्साही है , आप अच्छे दीखते है , आप अच्छा महसूस करते है ! ऐसा करे और सफलता पाए !

4 ) लक्ष्य बनाये सफल बने

इस पुस्तक में लेखक हमेशा इस बात पर जो देता है कि यदि हमें सफल होना है तो हमें लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए ! जैसे –

10 साल बाद की प्लानिंग गाइड

  • मै कितने रूपये कमाना चाहता हूँ ?
  • मै अपने पास कितनी सत्ता , कितना अधिकार चाहता हूँ ?
  • मै अपने परिवार को किस तरह का जीवनस्तर देना चाहता हूँ ?
  • मै किस तरह के घर में रहना चाहता हूँ ? मै किस तरह से छुट्टियाँ बिताना चाहता हूँ ?
  • मेरे पास किस तरह के दोस्त होने चाहिए ?

इन सभी बातो को लेकर आपके पास एक उचित योजना होनी चाहिए !

The Magic of Thinking Big Review In Hindi

इस पुस्तक में लेखक डेविड जे. श्वार्ट्ज ने सफल बनने के बहुत ही शानदार नियम बताये है ! इस पुस्तक के नियम आपको हमेशा बड़ा सोचने में मदद करेंगे ! अभी तक आप असफल क्यों है उसका विश्लेषण आप अच्छी तरीके से कर पाएंगे !

यह पुस्तक बताती है की हमारे विचार बहुत महत्वपूर्ण होते है क्योंकि जैसा हम सोचते है वैसा ही बन जाते है ! इस पुस्तक में यह बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है कि आप एक लीडर की तरह कैसे सोच सकते है और अपने लक्ष्य निर्धारित कर कैसे मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते है !

The Magic of Thinking Big आपको क्यों पढनी चाहिए ?

यह पुस्तक आपको इसलिए पढनी चाहिए यदि आप –

  • यदि आप अधिक पैसा कमाना चाहते है ,
  • यदि आप एक अच्छा घर चाहते है ,
  • यदि आप एक अच्छा और खुशहाल परिवार चाहते है ,
  • यदि आप बेहतर जीवनस्तर चाहते है ,
  • यदि आप अच्छे दोस्त चाहते है ,

यदि इन सबका उतर हाँ है तो यह पुस्तक आपको जरुरु पढनी चाहिए !

Conclusion

Badi Soch Ka Bada Jadu – The Magic of Thinking Big में ऐसे नियम बताये गये है जिनसे आप निश्चित ही सफलता प्राप्त कर सकते है ! इसमें यह बहुत ही स्पष्ट तरीके से बताया गया है कि हमारी सफलता या असफलता कैसे हमारी सोच का परिणाम होती है ! यदि हमें सफल होना है तो हमें हमारी सोच को बदलना होगा ! यदि आपको बड़ा सोचना है , सफल बनना है तो मै आपको यही  सजेस्ट करूँगा की The Magic of Thinking Big आपको जरुर पढनी चाहिए !

Related Post :

 

1 thought on “बड़ी सोच का बड़ा जादू ! The Magic of Big Thinking PDF In Hindi”

Leave a Comment