Time Management Book Summary In Hindi – टाइम मैनेजमेंट किताब का सारांश
वर्तमान में देखा जाए तो हर कोई समय की कमी का रोना रोता है ! लोग हमेशा समय की कमी है की शिकायत करते रहते है ! लेकिन सचमुच में देखा जाए तो क्या हमारे पास वास्तव में समय की कमी है ? क्या एक सफल व्यक्ति को अधिक समय मिलता है ? वास्तविक यह है कि इस धरती पर चाहे कोई भी व्यक्ति हो सभी को 24 घंटे ही मिलते है ! अब बात आती है समय के सदुपयोग की ! कुछ लोग इस समय का सही इस्तेमाल कर success हो जाते है वही कुछ लोग समय को बर्बाद कर देते है ! जो लोग समय को बर्बाद करते है उन्हें वास्तव में यह पता ही नहीं होता है कि उनका समय किन व्यर्थ की चीजो में व्यर्थ हो रहा है !
दोस्तों आज के इस लेख में हम डॉ. सुधीर दीक्षित द्वारा लिखी गई किताब Time Management की Book Summary को शेयर कर रहे है जिसमे ऐसे 30 सिद्धांत बताये गए है जिनका उपयोग कर हम निश्चित ही अपने समय का सही उपयोग कर सकते है ! तो आइये शुरू करते है Time Management Book Summary In Hindi
Time Management Book Summary In Hindi
समय का बेहतर उपयोग कैसे करे ?
Introduction
Name – Time Management
Author – डॉ. सुधीर दीक्षित
Type – Self – Help Book
Language – Hindi
Number of Pages – 127 Pages
Time Management Book Summary In Hindi
कहा जाता है कि “समय ही धन है !” परन्तु यह कहावत पूरी तरह सच नहीं है ! सच तो यह है कि समय सिर्फ संभावित धन है ! अगर आप अपने समय का सही सदुपयोग करते है , तभी आप धन कमा सकते है ! दूसरी और अगर आप अपने समय का दुरुपयोग करते है , तो आप धन कमाने की सम्भावना को गँवा देते है !
क्या आप ठीक – ठाक जानते है कि आपका समय कितना कीमती है ? अगर नहीं तो निचे दिए गए फ़ॉर्मूले का प्रयोग करके यह जान ले –
समय का मूल्य ज्ञात करने का सूत्र –
आपके एक घंटे का मूल्य = आपकी आमदनी / काम के घंटे
मान ले की आप हर महीने 30 हजार रूपये कमाते है और इसके लिए महीने में 25 दिन 8 घंटे काम करते है यानी कुल आप महीने में 200 घंटे काम करते है ! इस हिसाब से आपके एक घंटे का मूल्य होगा – 30000 ( आमदनी ) / 200 ( काम के घंटे ) = 150 रूपये !
डॉ. सुधीर दीक्षित ने इस पुस्तक में समय प्रबंधन के ऐसे 30 सिद्धांत बताये है जिनके प्रयोग से हम निश्चित रूप से अपने समय को मेनेज कर सकते है और जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है ! हम यहाँ उनके कुछ मुख्य सिद्दांत को बताएँगे , जो इस प्रकार है –
1 ) समय की लॉग बुक रखे
आपको समय की लॉग बुक रखनी चाहिए जिसमे आप अपने समय को कैसे और कब उपयोग करेंगे उसका उल्लेख होना चाहिए ! जिस तरह से आप अपने पैसे का बजट बनाते है , उसी तरह समय का भी बजट बनाइये !
2 ) आर्थिक लक्ष्य बनाये
अगर आपका कोई लक्ष्य ही नहीं है तो आप सफल नहीं हो सकते है ! आप कही यात्रा पर जाते है तो आपको पहले से पता होता है की आपको कहा जाना है ठीक उसी प्रकार आपको आर्थिक क्षेत्र में कहाँ पहुंचना है उसकी जानकारी आपको होनी चाहिए , तभी आप वहां पहुंच सकते है ! इसलिए अपने आर्थिक लक्ष्य जरुर बनाये !
3 ) सबसे महत्वपूर्ण काम सबसे पहले करे
हमारे अधिकतर काम सिर्फ इसलिए नहीं हो पाते है क्योंकि हम अधिकतर महत्वहीन कामो में उलझे रहते है जिससे जो महत्वपूर्ण काम होते है वे समय पर नहीं हो पाते है ! इसलिए हमेशा अपने सबसे महत्वपूर्ण कामो को सबसे पहले करने की आदत डालिए !
4 ) काम को सोपना सीखे
कोई भी इन्सान अकेला सब कुछ नहीं कर सकता ! बहरहाल , कई लोग हर काम खुद करने की कोशिश करते है ! और जाहिर है वे असफल हो जाते है ! हर व्यक्ति चाहता है कि अपने महत्वपूर्ण काम वह स्वयं करे , लेकिन एक निश्चित उचाई पर पहुँचने के बाद प्रगति करने के लिए दुसरो को काम सोपना अनिवार्य हो जाता है ! इसलिए अपने कार्य को सही व्यक्ति की खोज कर उसे सोपना जरुर चाहिए ताकि आपको कुछ अतिरिक्त कामो के लिए समय मिल सके !
5 ) टाईमटेबल बनाये
आपको समय का सही उपयोग करने के लिए टाईमटेबल जरुर बनाना चाहिए तभी आप उसका सही इस्तेमाल कर पाएंगे ! जिस तरह पैसे की बर्बादी को रोकने के लिए उसका बजट बनाना जरूरी है उसी प्रकार समय की बर्बादी को रोकने के लिए टाईमटेबल बनाना जरुरी है !
6 ) समय खरीदना सीखे
यदि आप समय की बजाय पैसे ज्यादा बचाने की कोशिश करते है तो इसका मतलब यह है कि आप अपने समय को ज्यादा महत्व नहीं देते है ! दूसरी और जो लोग समय को ज्यादा महत्वपूर्ण मानते है वे समय बचाने की भरसक कोशिश करते है , एक तरह से कहा जाये तो वे समय को खरीद लेते है !
7 ) इन्टरनेट पर समय बर्बाद न करे
बहुत से ऐसे लोग है जो इन्टरनेट के जरिये लाखो रूपये कमा रहे है , क्योंकि वे इसका सही इस्तेमाल करना जानते है ! वही दूसरी और कुछ लोग हमेशा इन्टरनेट पर अपना अधिकतर समय बर्बाद कर देते है वे फालतू की चीजो को देखते है जो उसके किसी काम की नहीं होती है जिससे उसका अधिकतर समय ऐसे ही बर्बाद हो जाता है ! अतः हमे समय का सही उपयोग करना है तो इन्टरनेट का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए !
Time Management Book Review In Hindi
डॉ. सुधीर दीक्षित ने Time Management Book के माध्यम से समय के सदुपयोग के ऐसे सिद्धांत बताने के प्रयास किये है जो वास्तव में हमारे लिए एक वरदान से कम नहीं है ! जो लोग यह नहीं जानते कि उनका समय अधिकतर किन कामो में व्यर्थ जा रहा है उनके लिए इस पुस्तक में बताये गए सिद्धांत काफी सहायक हो सकते है ! डॉ. सुधीर दीक्षित ने इस पुस्तक में 30 ऐसे सिद्दांत बताये है जिससे हम निश्चित रूप से अपने समय को मेनेज कर सकते है और कभी यह शिकायत नहीं करेंगे की ‘मेरे पास तो समय ही नहीं है !’
Conclusion
भगवान ने किसी को अधिक सुंदर बनाया है तो किसी को कम सुंदर , किसी को अधिक दौलत दी है तो किसी को कम , किसी को अधिक बुद्धि दी है तो किसी को कम , लेकिन समय उसने सबको बराबर दिया है 24 घंटे , चाहे वह अमीर हो या गरीब ! समय ही एक मात्र ऐसी दौलत है जिसे आप बैंक में जमा नहीं कर सकते है ! समय का गुजरना आपके हाथ में नहीं होता है लेकिन समय को मेनेज करना आपके हाथ में अवश्य होता है ! Time Management Book हमें समय का सही उपयोग करना सीखाती , इसलिए आपको समय प्रबंधन पर आधारित यह बुक जरुर पढनी चाहिए ! ( Time Management Book Summary In Hindi )
हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !