मन के चमत्कार , जो सोचोगे वही होगा | The Miracles of Your Mind Summary In Hindi
Mann Ke Chamaktkar Book Summary In Hindi : दोस्तों क्या हो जब आप जो सोचेगे वही आपको मिलेगा ! जी हाँ ऐसा बिल्कुल हो सकता है अगर आप सही तरीके से ऐसा करते है ! वर्तमान में आज हम जो कुछ भी है , वो हमारी सोच की वजह से ही है , और आज हम जो सोच रहे है और महसूस कर रहे है , भविष्य में हम बिल्कुल वैसा ही बनने वाले है ! डॉ. जोसेफ मर्फी की लिखी गई पुस्तक The Miracles of Your Mind में ऑथर ने अवचेतन मन की शक्तियों के बारे में बताया है जिनका प्रयोग करके हम अपने जीवन को चमत्कारिक रूप से बदल सकते है ! तो आइये शुरू करते है The Miracles of Your Mind Summary In Hindi
मन के चमत्कार , जो सोचोगे वही होगा | The Miracles of Your Mind Summary In Hindi
Introduction
Book Name : The Miracles of Your Mind / मन के चमत्कार
Book Author : Joseph Murphy
Book Type : Self – help Book
Book Language : Hindi
Total Number of Pages : 112
लेखक के बारे में ( About the Author )
जोसेफ मर्फी का जन्म 20 मई 1898 को आयरलेंड के एक छोटे से कस्बे में हुआ था ! अपने शुरुआती दिनों में जोसेफ अपना पेट भरने के लिए मजदूरी करते थे ! उन्होंने फार्मेसी का अध्ययन किया और द्वितीय विश्वयुद्ध में फार्मासिस्ट के रूप में अपनी सेवाए दी ! बाद मे उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और सभी धर्मो को जानने और समझने के लिए वे भारत आ गए ! सभी धर्मो को समझने के बाद वे पुनः अपने देश लौट गए और एक पादरी के रूप में अपना ज्ञान लोगो के साथ बाँटने लगे !
जोसेफ मर्फी ने अपने जीवनकाल में 30 से अधिक पुस्तके लिखी है ! उनकी सबसे मशहूर पुस्तक the power of your subconscius mind है जो 1963 में प्रकाशित हुई और एक बेस्टसेलर पुस्तक बन गई ! इस बुक को बेस्ट सेल्फ help बुक में शामिल किया गया !
जोसेफ मर्फी का देहांत दिसंबर 1981 में हुआ , उसके बाद उनकी विरासत को उनकी पत्नी जीन मर्फी ने संभाला !
The Miracles of Your Mind Summary In Hindi by Joseph Murphy
डॉ. जोसेफ मर्फी ने इस पुस्तक को 6 अध्यायों में विभाजित किया है , जिनका सारांश हम जानेंगे !
आपका मन कैसे काम करता है
डॉ. जोसेफ मर्फी बताते है कि इन्सान का मन दो तरह से काम करता है एक चेतन मन ( conscious mind ) के रूप में और दूसरा अवचेतन मन (subconscious mind ) के रूप में ! चेतन मन का कार्य तर्क वितर्क का होता है और वह हमारे शरीर की 5 इन्द्रियों के रूप में होता है ! चेतन मन तब ही काम करता है जब हम जागृत अवस्था में हो , जबकि अवचेतन मन नींद की अवस्था में भी काम करता है !
अवचेतन मन एक मिट्टी की तरह होता है आप इसमें जो भी बिज डालेंगे वह उसे स्वीकार कर लेगा , अब चाहे बिज अच्छा हो या बुरा ! अर्थात जिस भी चीज के बारे में आप सोचते है और विश्वास करते है चाहे वह अच्छी हो या बुरी , आपका अवचेतन मन उसे स्वीकार कर लेगा और वही चीजे आप तक पहुचायेगा !
इसे हम एक उदाहरण द्वारा समझते है ! चेतन मन किसी जहाज के ब्रिज पर खड़े कप्तान या मार्गदर्शक जैसा होता है ! वह जहाज की दिशा तय करता है और इंजन रूम में काम कर रहे कर्मचारियों को आदेश देता है , जिसमे सभी बोइलर , उपकरण आदि है ! इंजन रूम के सभी कर्मचारी नहीं जानते है कि वे कहाँ जा रहे है , वे तो बस आदेश का पालन करते है ! वे चट्टानों से भिड जायेंगे , यदि ब्रिज पर खड़ा कप्तान गलत या दोषपूर्ण आदेश जारी कर दे ! इंजन रूम के कर्मचारी उसका आदेश इसलिए मानते है , क्योंकि कप्तान वही है ! वे कप्तान से पलटकर सवाल नहीं करते है , वे तो बस चुपचाप उसके आदेशो का पालन करते है !
कप्तान जहाज का मालिक होता है , उसके आदेशो का पालन होता है , इसी तरह से आपका चेतन मन आपके जहाज का कप्तान है , मालिक है ! आपका शरीर और आपके जीवन की सारी परिस्थितिया जहाज का प्रतिक है ! आपका अवचेतन मन आपके दिए गए आदेशो को ग्रहण करता है , जो आपके विश्वासों और सच माने गए सुझावों पर आधारित होते है !
दोस्तों जो कुछ भी आपको लाइफ में चाहिए या फिर कुछ बनना है तो आपको वर्तमान में उसे महसूस करना होगा और अपने अवचेतन मन को बताना होगा कि आपको वह चीज चाहिए या फिर आप वह बनना चाहते है , तो निश्चित ही वह चीज आप पा लेंगे और आप वह बन जायेंगे जो आप चाहते है ! अब चाहे वह चीज अच्छी हो या बुरी इससे आपके अवचेतन मन को कोई फर्क नहीं पड़ता है वह तो सिर्फ आपके आदेशो का पालन करता है !
अवचेतन मन और स्वास्थ्य
दोस्तों हमारे अवचेतन मन में इतनी शक्ति है कि वह बड़ी से बड़ी बीमारी का ईलाज भी स्वतः कर देता है ! अगर हम हमारे शरीर की किसी बीमारी को लेकर मन में यह धारणा रखते है कि मेरी यब बीमारी तो बढ़ रही है , तो आप यह मानकर चलिए कि कुछ ही दिनों में आपकी बीमारी और अधिक बढ़ जाएगी , क्योंकि आपने अपने अवचेतन मन को यह संकेत दिया है कि आपकी बीमारी बढे !
वही यदि आप अपनी किसी बीमारी के बारे में यह धारणा रखते है और विश्वास करते है कि मै तेजी से स्वस्थ हो रहा हूँ , मेरी बीमारी दूर हो रही है , तो यकीन मानिये आप जल्दी ठीक हो जायेंगे ! दोस्तों हमारे शरीर का स्वस्थ होना या न होना हमारे मन पर निर्भर करता है ! हम अपने विश्वास से अपने अवचेतन मन के द्वारा किसी भी बीमारी का ईलाज कर सकते है !
उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति कहता है कि उसे टिमोथी ग्रास से एलर्जी है , तो आप सम्मोहित अवस्था में उसकी नाक के सामने एक खाली गिलाश या नकली फूल रखकर उसे बता दे कि यह टिमोथी ग्रास है , वह तुरंत एलर्जी के लक्षण प्रकट करने लगेगा ! इससे निष्कर्ष निकलता है कि रोग का कारण मन में होता है , उपचार की प्रक्रिया भी मन में ही घटित हो सकती है !
अवचेतन मन और शराब
आज के समय में देखा जाए तो ज्यादातर लोग आदतन शराबी बन गए है ! उनका शराबी बनने का कारण भी वे स्वयं ही है , क्योंकि उन्होंने बार – बार अपने मन को यह एहसास दिलाया है कि शराब से उसे शांति मिलती है , उसकी टेंशन दूर होती है ! इसके अलावा शराब की और भागने का एक कारण यह भी है कि वह अपने मन में इस प्रकार की छवि बना लेता जिससे वह शराब पिने की और अग्रसर होता है जैसे वह शराब का पैग बना रहा है , वह दोस्तों के साथ शराब को एन्जॉय कर रहा है आदि !
आपके भीतर अवचेतन मन में असीम शक्ति के भंडार और उपचारक शक्ति है , इससे इसी समय परिचित हो जाये ! यदि आप शराबी है , तो इसे स्वीकार करे ! मुद्दे से न कतराए ! कई लोग शराबी इसलिए बन रहे है , क्योंकि वे इसे मानने से ही इंकार कर देते है !
अगर शराबी इस आदत से छुटकारा पाना चाहता है तो सबसे पहले उसे अपने मन को फिर से कंडीशन करना होगा , अपनी पुरानी मान्यताओ को बदलना होगा ! उसे हमेशा पोजिटिव और अच्छे विचार ही अपने मन में रखने होंगे ! अपने अवचेतन मन को यह बताना होगा कि अब वह सरब छोड़ रहा है ! अगर आप ऐसा करते है तो निश्चित ही आप शराब पिने की आदत से मुक्त हो जायेंगे !
अवचेतन मन और दौलत
दोस्तों हम अपने अवचेतन मन की शक्ति से दौलतमंद बन सकते है ! अमीर और गरीब होना हमारे मन पर निर्भर करता है ! अगर हम यह मानते है कि मै कभी अमीर नहीं बन सकता या फिर पैसे के बारे में हम गलत धारणा रखते है तो हम कभी अमीर नहीं बन पाएंगे ! दौलतमंद बनने के लिए हमेशा दौलत पाने की भावना रखे !
दौलत की भावना दौलत उत्पन्न करती है , सफल होने की भावना सफलता उत्पन्न करती है , इसे हर समय मन में रखे ! अवचेतन मन किसी बैंक की तरह है – एक तरह का सर्वव्यापी बैंक ! आप इसमें जो भी जमा करते है या जिसकी भी छाप छोड़ते है , यह उसे बढ़ा देता है , चाहे यह अच्छा हो या बुरा !
अवचेतन मन आपको चक्रवृद्धि ब्याज भी देता है ! हर सुबह जब आप जागे , तो समृद्धि , सफलता , दौलत और शांति के बारे में सोचे ! हमेशा अच्छी और सफलता पाने वाली चीजो को महसूस करे ! अगर आप ऐसा करते है तो आपके अवचेतन मन में यह सन्देश जायेगा कि आपको दौलत और सफलता चाहिए , यक़ीनन आपको वह चीजे प्राप्त होने लग जाएगी !
वैवाहिक समस्याओ में अवचेतन मन का इस्तेमाल
अगर आपको एक ऐसा जीवनसाथी चाहिए , जो हर प्रकार से श्रेष्ठ हो , संस्कारवान हो तथा गुणी हो तो आपको इस प्रकार की कल्पना अपने मन में करनी होगी ! आपको किस प्रकार का जीवनसाथी चाहिए उसके बारे सोचे और यह महसूस करे कि वैसा जीवनसाथी आपको मिल चूका है ! ऐसा कभी न सोचे कि मै तो किसी भी लाइक नहीं हूँ , शायद ही मुझे कोई अच्छा जीवनसाथी मिले , तो इस बात की पूरी सम्भावना है कि आपको कभी भी अच्छा जीवन साथी नहीं मिल पायेगा !
उठते – बैठते और सोते समय हमेशा वह कल्पना अपने मन में करे कि आपको ऐसा जीवनसाथी चाहिए ! अगर आप ऐसा रोज करते है और इस पर विश्वास करते है और महसूस करते है तो यकीन मानिये आपको वैसा जीवन साथी मिल जायेगा जैसा आप चाहते है !
यदि आपका पहले से ही विवाहित है और आपके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या है तो उस समस्या को न बढ़ाये और किसी दुसरे व्यक्ति से इसके बारे में चर्चा न करे ! हमेशा अपने पति या पत्नी की प्रशंसा करे और उसके अच्छे गुणों पर अपना ध्यान केन्द्रित करे ! हमेशा मन में यह सोचे की मेरा पति या पत्नी अच्छी है , वह मेरी / मेरा बहुत ख्याल रखती है और हमारा रिश्ता काफी अच्छा चल रहा है ! अगर आप इस प्रकार की बाते अपने मन से करते है तो कभी भी आपके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या नहीं आयेगी !
अवचेतन मन और मार्गदर्शन
अगर आप अपने जीवन में किसी समस्या से ग्रसित है और आपको इसका समाधान चाहिए ,लेकिन यह आपको मिल नहीं रहा है तो आप अपने अवचेतन मन के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है ! लेकिन यह मार्गदर्शन आपको तब ही मिलेगा जब आप तनावमुक्त और खुश रहेंगे ! सोने से पहले अपने मन को बता दे कि आपको अमुक समस्या का समाधान चाहिए और यह विश्वास करे कि जल्दी ही आपका अवचेतन मन आपको इसका समाधान सुझा देगा !
कुछ समय में या फिर कुछ दिन में आप देखेंगे कि अचानक आपके मस्तिष्क में उस समस्या का समाधान आपको मिल जाता है और आप खुश हो जाते है ! दोस्तों हमारे अवचेतन मन के द्वारा हम हर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है !
निष्कर्ष
डॉ. जोसेफ मर्फी की लिखी गई पुस्तक The Miracles of Your Mind एक असाधारण पुस्तक है जिसमे लेखक ने अवचेतन मन की शक्ति के बारे में बताया है ! लेखक बताते है कि हम अपने जीवन में किसी भी समस्या का समाधान , किसी वस्तु को प्राप्त करना , दौलत हासिल करना , अच्छा स्वास्थ्य पाना ,अच्छा जीवनसाथी पाना आदि तमाम चीजे अवचेतन मन की शक्ति के द्वारा प्राप्त कर सकते है !
वर्तमान में जो भी दौलतमंद और सफल व्यक्ति है उन्होंने जाने या अनजाने में इस अवचेतन मन का प्रयोग जरुर किया है तभी तो वे सफल हुए है ! दोस्तों अगर आप भी दौलतमंद और सफल इन्सान बनना चाहते है तो अपने अवचेतन मन की शक्ति को पहचाने और इसका इस्तेमाल करे !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ The Miracles of Your Mind Summary In Hindi आपको जरुर अच्छी लगी होगी , हमें कमेन्ट जरुर करे !
Related Post :
- आपके अवचेतन मन की शक्ति बुक सारांश
- 21 Success Secrets of Self Made Millionaires Summary In Hindi
- सन्यासी जिसने अपनी सम्पति बेच दी बुक सारांश
- अमीर बनने के 5 नियम
- जीतना है तो जिद करो बुक का सारांश
हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !