आपके अवचेतन मन की शक्ति बुक सारांश | The Power of Your Subconscious Mind Book Summary

आपके अवचेतन मन की शक्ति बुक सारांश | The Power of Your Subconscious Mind Book Summary In Hindi

दोस्तों जीवन में आप क्या चाहते है , पैसा , नाम , ख़ुशी , अच्छा लाइफ पार्टनर , बिज़नेस और नौकरी में सफलता , इन सब को आप अपने अवचेतन मन ( Subconscious Mind ) के द्वारा हासिल कर सकते है ! हर व्यक्ति के पास एक conscious माइंड के अलावा एक अवचेतन मन होता है ! अगर आप अपने अवचेतन मन की शक्ति को पहचान गए तो फिर इसके द्वारा किसी भी वस्तु को आप अपनी और आकर्षित कर सकते है ! डॉ. जोसेफ मर्फी की लिखी गई पुस्तक The Power of Your Subconscious Mind एक ऐसी पुस्तक है जिसमे लेखक ने ऐसे तरीके बताये है जिनसे हम मनचाही वस्तु को अपने अवचेतन मन के द्वारा आकर्षित कर सकते है ! The Power of Your Subconscious Mind Summary In Hindi हम आपके साथ शेयर कर रहे है !

The Power of Your Subconscious Mind Book Summary In Hindi

इस पुस्तक में लेखक बताते है कि हर इन्सान के पास दो माइंड होते है एक वो जिससे वह सोचता , बोलता और निर्णय लेता है , जिसे conscious mind कहते है इसका कार्य केवल 10 प्रतिशत होता है , वही दुसरे माइंड को हम Subconscious Mind कहते है जिसका हिस्सा 90 प्रतिशत है ! हम अपने conscious Mind में जो भी सोचते है और महसूस करते है वे संकेत हमारे Subconscious Mind में चले जाते है और हम भविष्य में वैसा ही बन जाते है !

हम अपने Subconscious Mind की चमत्कारी शक्तियों का प्रयोग करके जीवन में मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते है ! अब जरुरत इस बात की है कि हम अपने Subconscious Mind की शक्ति को कैसे पहचाने और मनचाही चीज पाने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे करे ! तो आइये समझते है The Power of Your Subconscious Mind Book Summary के कुछ मुख्य चेप्टर को , जिससे आपको सहायता मिले !

Introduction

Name – The Power of Your Subconscious Mind / आपके अवचेतन मन की शक्ति

Author – Joseph Murphy

Book Type – Selp – help

Number of Pages – 240 Pages

Language – Hindi

The Power of Your Subconscious Mind Summary In Hindi

आपके अन्दर है बड़ा खजाना

अगर आप यह सोचते है कि बाहर से कोई चमत्कार हो जायेगा और आपकी लाइफ बदल जाएगी , तो ऐसा कभी भी नहीं होने वाला है , क्योंकि आपके अन्दर ही वह असीम शक्ति और खजाना छिपा हुआ है आपको सिर्फ उसे पहचानना है ! आपके अन्दर नियामतो का अथाह भंडार है , जिससे आप अपने सुखद , समृद्ध और आनंदमयी जीवन जीने के लिए प्रत्येक जरूरी चीज प्राप्त कर सकते है !

यदि आपसे कोई इतिहास का सबसे बड़ा चमत्कारिक रहस्य पूछे , तो आप क्या उत्तर देंगे ? परमाणु उर्जा ? ग्रहों पर पहुंचे अन्तरिक्ष यान ? खंदक होल ? नहीं , इनमे से कोई भी नहीं है ! तो फिर इतिहास का सबसे बड़ा चमत्कारिक रहस्य क्या है ? मनुष्य इसे कहाँ खोज सकता है ? इसे कैसे समझा जा सकता है और इसका अधिकतम लाभ कैसे लिया सकता है ?

उत्तर आसान है ! यह आपके अवचेतन मन में पाई जाने वाली अद्भुत , चमत्कारिक शक्ति ही है ! यही वह जगह है , जिसे ज्यादातर मनुष्य तलाश करते है ! यही कारण है कि यह रहस्य बहुत कम लोगो को पता चल पाता है !

मस्तिष्क की कार्यशेली

हर इन्सान की सबसे कीमती पूंजी उसका मस्तिष्क होता है ! हमारे मस्तिष्क के अन्दर हर प्रकार की चमत्कारी शक्ति मौजूद है , लेकिन हम उसका उपयोग तभी कर पाएंगे जब हम इसका उपयोग करना जानते है !

अगर हम अच्छा सोचेंगे , तो अच्छा होगा ! बुरा सोचेंगे , तो बुरा होगा ! आप वाही बनेंगे , जो आप दिनभर सोचते है !

जैसा की हमने बताया हमारे मस्तिष्क के दो हिस्से होते है , एक है चेतन मन ( Conscious Mind ) और दूसरा है अवचेतन मन (Subconscious Mind ) ! चेतन मन पर हमारा कण्ट्रोल होता है ! जो भी हम कार्य करते है , देखते है , सुनते है , बोलते ये सब कार्य चेतन मन के द्वारा किया जाता है ! जब हम सो जाते है तब यह भी सो जाता है !

दूसरा है अवचेतन मन जो निरंतर कार्य करता रहता है ! रात को जब हम सो जाते है तब भी यह अपना काम करता है ! इस पर हमारा कण्ट्रोल नहीं होता है ! अगर हम अपने अवचेतन मन पर कण्ट्रोल करना सीख गए तो फिर अपनी लाइफ में हम मनचाही चीजे आकर्षित कर सकते है !

जब भी हम अपने चेतन मन में कोई विचार सोचते है या महसूस करते है या किस प्रकार के विचार पर विश्वास करते है और मानते है , चाहे वह अच्छा हो या बुरा आपका अवचेतन मन उस हिसाब से कार्य करता है !

अगर आप यह सोचते है की मेरी तो किस्मत ही ख़राब है , मेरे साथ हमेशा बुरा होता है , लोग मुझे समझते नहीं है , मेरा तो स्वास्थ्य ख़राब है , मेरा कर्ज बढ़ रहा है इन सब विचारो को अगर आप सोचते है और विश्वास करते है तो यकीनन आपको यही चीजे और अधिक मिलेगी ! दोस्तों हमारे अवचेतन मन को इससे कोई मतलब नहीं है कि आपके विचार पॉजिटिव है या नेगेटिव , जैसा आप महसूस करोगे आपका अवचेतन मन उस हिसाब से कार्य करेगा !

वही यदि आप सुख, समृद्धि , अच्छा स्वास्थ्य और दौलत के बारे में सोचेंगे तो भविष्य में आपको यही चीजे मिलने वाली है ! इसलिए हमेशा विचारो पर कण्ट्रोल रखे !

अवचेतन मन की चमत्कारिक शक्ति

हमारा अवचेतन मन 24 घंटे अपना काम करता रहता है ! यह हमारे शरीर की सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओ को नियंत्रित करता है और सभी समस्याओ के उत्तर जानता है ! या हम कह सकते है कि हर समस्या का समाधान हमारे अवचेतन मन के पास है !

मान लीजिये अगर आपके जीवन में कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते है लेकिन आपका सारा ध्यान सिर्फ आपकी समस्या पर है तो आपको इसका समाधान कभी नहीं मिलेगा ! उस स्थिति में आपको समस्या के बजाय उसके समाधान पर फोकस करना है , जल्दी ही आपको उसका समाधान मिल जायेगा !

अगर आप कोई अच्छी नौकरी , बिज़नेस या लाइफ पार्टनर चाहते है तो आपको वैसा महसूस करना होगा , जैसे वास्तव में वह चीजे आपको मिल चुकी है !

अगर आपको आपकी ड्रीम कार चाहिए तो यह सोचे और महसूस करे कि , उस कार में आप बेठे है और उसे चला रहे है , किसी लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे है और उसका कलर ऐसा है ! आपका सारा ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि यह वास्तव में आपके पास है ! कभी भी अपने विचार पर संदेह न करे , यकीनन जल्दी ही आपको अपनी ड्रीम कार भी मिल जाएगी !

मनचाहे परिणाम कैसे प्राप्त करे

लेखक कहते है कि सेहत की भावना से सेहत उत्पन्न होती है , दौलत की भावना से दौलत उत्पन्न होती है ! जिस प्रकार की भावना आप अपने माइंड में रखेंगे ठीक आपको वही चीजे मिलेगी !

अगर आप अपने Subconscious Mind से मनचाहा परिणाम पाना चाहते है तो आपको यह करना चाहिए – मान लीजिये आपका स्वास्थ्य ख़राब रहता और आप स्वस्थ होना चाहते है तो रोज रात को सोते समय और सुबह उठते समय आपको अपने मन से यह कहना है कि अब मेरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है , मै अच्छा महसूस कर रहा है , मै स्वस्थ हूँ ! इस विचार को लगातार आपको कुछ दिनों तक दोहराना है !

ध्यान रहे है जैसा आप सोच रहे वैसा , ठीक वैसा ही आपको महसूस भी करना है और अपने आप पर विश्वास भी रखना है ! अगर आप ऐसा करते है तो जल्दी ही आपके साथ चमत्कार होगा और आप पूर्ण स्वस्थ हो जायेंगे !

दोस्तों इतिहास में कई उदाहरण ऐसे भी है जहाँ डॉक्टर ने किसी को यहाँ तक कह दिया था कि अब तुम अपने पैरो से कभी चल नहीं पाओगे ! लेकिन उसे यह विश्वास था कि एक दिन वह जरुर चलेगा और दौड़ेगा भी ! हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही !

दौलत पाने के लिए अवचेतन मन का प्रयोग

यदि आपमें दौलत पाने की भावना है , तो आपको अधिक दौलत मिल जाएगी , यदि कमी की भावना है तो जो दौलत आपके पास है वह भी चली जाएगी ! आप जिस चीज को अपने अवचेतन मन में जमा करते है , यह उस चीज को कई गुना कर देता है और बढा देता है !

आप प्रत्येक सुबह समृद्धि सफलता , दौलत और शांति के विचार जमा करेंगे और इन अवधारणाओ पर सोचेंगे तो आपका मस्तिष्क अधिकतम व्यस्त रहेगा ! ये सृजनात्मक विचार जमा राशी की तरह आपके अवचेतन मन में पहुँच जायेंगे और प्रचुरता तथा समृद्धि ले आएंगे !

सोये और अमीर बने – आपको रात को सोते समय इस इस तकनीक का इस्तेमाल करना है ! “दौलत शब्द को शांति , सरलता और भावना से दोहराए ! ऐसा बार – बार करे, किसी लोरी की तरह ! दौलत” शब्द बोलते हुए सोये, आप परिणाम देखकर हैरान रह जायेंगे ! दौलत बड़े हिमखंडो की तरह आपकी और प्रवाहित होगी ! यह आपके अवचेतन मन की जादुई शक्ति की और मिसाल है !

अमीर बनने का हक़

यह दावा करने का साहस जुटाए कि आपको अमीर बनने का हक़ है ! आपका अवचेतन मन आपके दावे को हकीकत में बदल देगा !

धन की आलोचना न करे – धन के बारे में सारे अजीब विश्वास और अन्धविश्वास अपने दिमाग से धो डाले ! कभी भी धन को बुरा या गन्दा न माने ! यदि आप धन को गलत नजरिये से देखते है तो यह आपसे दूर चला जायेगा ! याद रखे , आप जिसकी बुराई करते है , उसे खो देते है ! आप जिसकी आलोचना करते है , उसे आकर्षित नहीं कर सकते !

धन के प्रति सही नजरिया – इस तकनीक के प्रयोग से आप अपने जीवन में धन को कई गुना कर सकते है ! दिन में कई बार ये वाक्य दोहराए – मुझे धन पसंद है ! मै इससे प्रेम करता हूँ ! मै इसका समझदारी से , सृजनात्मक तरीके से और न्यायपूर्ण प्रयोग करता हूँ ! मेरे जीवन में धन का लगातार प्रवाह हो रहा है मै ख़ुशी से इसे स्वतन्त्र करता हूँ और यह अद्भुत तरीके से कई गुना होकर मेरे पास लौटता है ! यह अच्छा है , बहुत अच्छा है ! धन बहुत बड़ी मात्रा में मेरी तरफ प्रवाहित हो रहा है ! मै इसका प्रयोग सिर्फ भलाई के लिए करता हूँ ! मै अपनी आर्थिक समृद्धि तथा मानसिक दौलत के लिए कृतज्ञ हूँ !

अवचेतन मन और नींद के चमत्कार

जब हम रात को सो जाते है तो हमारा अवचेतन मन हमारे शरीर की मरम्मत प्रक्रियां को चालू रखता है ! कई बार हम देखते है कि रात को सोते समय जो चीज हम याद करके सोते है अक्सर वही चीजे हमें रात को सपने में भी दिखती है ! इसलिए जब भी आप कोई समस्या से घिरे हो और समाधान की तलाश में है तो रात को सोने से पहले अपने अवचेतन मन को समस्या का समाधान ढूंढने का आदेश दे , आप देखेंगे की सपने में या फिर अन्य तरीके से आपको इसका समाधान मिल जायेगा !

अवचेतन मन से भय पर विजय

महान दार्शनिक और कवि राल्फ वाल्डो इमर्सन ने एक बार कहाँ था कि जिस काम से आप डरते है , उसे कर दे और भय कि मौत तय है !

एक समय ऐसा भी था , जब लेखक श्रोताओ के सामने खड़े होने और भाषण देने के विचार से बुरी तरह घबराता था , लेकिन उन्होंने इस भयंकर भय के सामने हार मान ली होती तो आज यह पुस्तक अस्तित्व में नहीं आती ! उन्होंने अवचेतन मन की कार्यविधि के बारे में जो भी सीखा , वह इसे दुसरो तक कभी नहीं पहुंचा पाता !

लेखक कहते है कि मेने इमर्सन की सलाह पर अमल किया और जल्द ही भय पर विजत पा ली ! मै अन्दर से कापने लगता था , लेकिन फिर भी मेने श्रोताओ के सामने बोलने का साहस किया ! धीरे – धीरे मेरा भय कम होने लगा और आखिरकार में इतना आरामदेह हो गया कि मै इसमें आनंद लेने लगा ! इसके बाद तो यह स्थिति आ गई की मै भाषण देने के लिए उत्सुक होने लगा ! मेने वह काम किया , जिसे करने से मै डरता था !

आपको यह पुस्तक क्यों पढनी चाहिए ?

दोस्तों अगर आप अपने जीवन में अभी तक सफल नहीं हुए है , और अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते और सक्सेस होना चाहते है तो डॉ जोसेफ मर्फी की लिखी गई पुस्तक The Power of Your Subconscious Mind आपको जरुर पढनी चाहिए ! इस पुस्तक में लेखक ने ऐसे रहस्य और तरीके बताये है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने जीवन में चमत्कारिक रूप से परिवर्तन कर सकते है !

अगर आप अपने जीवन में धन – दौलत , अच्छी नौकरी , अच्छा बिज़नेस , अच्छा लाइफ पार्टनर , अच्छा स्वास्थ्य तथा ख़ुशी आदि सभी चीजे हासिल करना चाहते है तो The Power of Your Subconscious Mind Book आपको काफी ज्यादा help करेगी !

Conclusion

आपके अवचेतन मन की शक्ति ( The Power of Your Subconscious Mind ) डॉ जोसेफ मर्फी द्वारा लिखी गई पुस्तक है ! यह पुस्तक आपकी सकारात्मक सोच को जगाकर अवचेतन मन की शक्तियों को उजागर करेगी ! यह एक ऐसी पुस्तक है जो आपके मस्तिष्क को उर्जा प्रदान करेगी और आपके अन्दर एक मजबूत गुणवत्ता का विकास करेगी ! जिससे आप अपने जीवन में सफलता और समृद्धि आसानी से प्राप्त कर सकते है !

यह पुस्तक आपके विश्वास को बढाकर दुनियां में आपके लिए ख़ुशी , सफलता और शांति के द्वार खोल देगी ! इस पुस्तक को आपको एक बार जरुर पढनी चाहिए !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ The Power of Your Subconscious Mind Book Summary In Hindi आपको जरुर पसंद आयगी होगी , हमें कमेंट करके जरुर बताये !

Related Post :

Leave a Comment