अमीर बनने के 5 नियम l 5 Rules of Money In Hindi
क्या आप अमीर बनना चाहते है ? क्या आप चाहते है कि भविष्य में आपको पैसो की कोई प्रॉब्लम न हो , क्या आप चाहते है कि आपके पास अपार धन – सम्पति हो , यदि उत्तर हाँ है तो आज कि इस पोस्ट में हम बात करने वाले है ‘बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी’ पुस्तक में बताये गए 5 स्वर्ण नियमो के बारे में ! दोस्तों इस किताब में बताये गए यह पांच स्वर्ण नियम इतने सटीक है कि यदि आप इनका सही इस्तेमाल करते है तो निश्चित ही आप भविष्य में अमीर इन्सान बन सकते है ! भविष्य में आप वह सब कुछ पा सकते है जो आप पाना चाहते है ! तो आइये जानते है वे नियम क्या है ? Rules of Become Rich In Hindi
अमीर बनने के 5 नियम l 5 Rules of Money In Hindi
# स्वर्ण का पहला नियम
स्वर्ण उसके पास ख़ुशी से और बढती मात्रा में आता है जो इसका कम से कम दसवा हिस्सा भविष्य में सम्पति बनाने और अपने परिवार के लिए बचाकर रखता है !
जो भी इन्सान अपनी आमदनी का दसवा हिस्सा लगातार बचाएगा और इसे बुद्धिमानी से निवेश करेगा , उसे यह भविष्य के लिए आमदनी प्रदान करेगा और उसके इस दुनियां में न रहने पर भी वह उसके परिवार को सहारा देगा ! यह नियम यह कहता है कि स्वर्ण ऐसे व्यक्ति के पास जरुर आयेगा !
# स्वर्ण का दूसरा नियम
स्वर्ण उस समझदार मालिक के लिए मेहनत से काम करता है जो इसके लिए अच्छा रोजगार खोजता है , ओज इसे मवेशियों के झुण्ड की तरह बढाता जाये !
सच में, स्वर्ण एक दिल से काम करने वाला इन्सान है ! जब अवसर आता है , तो यह बढ़ने के लिए आतुर रहता है ! जिस इन्सान के पास भी स्वर्ण जमा है , उसके पास मुनाफे के लिए अवसर जरुर आता है ! जैसे साल बढ़ते है , यह बड़ी तेजी से बढ़ता जाता है !
# स्वर्ण का तीसरा नियम
स्वर्ण उस समझदार मालिक के पास सुरक्षित रहता है , जो इसे समझदार इंसानों की सलाह के अनुसार निवेश करता है !
स्वर्ण अपने सावधान मालिक के पास रहता है और असावधान मालिक के पास से भाग जाता है ! जो इन्सान स्वर्ण की देखभाल करने वाले समझदार लोगो से सलाह लेता है , वह जल्दी सीख जाता है की कैसे इसे खतरे में न डाला जाए ! साथ ही सीखता है कि इसे कैसे सुरक्षित रखा जाए और इसकी बढ़ोतरी का कैसे आनंद लिया जाये !
# स्वर्ण का चोथा नियम
स्वर्ण उसके हाथो से फिसल जाता है , जो इसे ऐसे व्यापारों और कामो में लगाता है जिनकी उसे जानकारी नहीं है या जिसकी अनुशंसा अनुभवी लोग नहीं करते है !
जिस इन्सान के पास स्वर्ण है , पर वह इसकी देखभाल करना नहीं जानता , उसे इसके कई कामो में मुनाफा दिखता है ! कई बार वे नुकसान के खतरे से भरे होते है और अगर उन्हें समझदार लोग ध्यान से देखे तो उनमे लाभ की सम्भावना बहुत कम दिखती है ! इसलिए स्वर्ण का अनुभवहीन मालिक जो अपनी बुद्धि पर विश्वास करता है और उन बिज़नेस और चीजो में निवेश करता है , जिसकी उसे जानकारी नहीं है , अक्सर पाता है कि उसके निर्णय गलत है ! और अपने अनुभवहीनता की कीमत अपने खजाने से चुकाता है , लेकिन वे सच में बुद्धिमान है जो अपने खजाने को स्वर्ण के काम में अनुभवी लोगो की सलाह से निवेश करता है !
# स्वर्ण का पांचवा नियम
स्वर्ण उस इन्सान से दूर भागता है , जो इसे नामुमकिन कमाई के साधनों में लगाते है या धोखेबाजो की चमकदार सलाहों को मानते है या अपने अनुभव पर ज्यादा विश्वास करते है या निवेश में रूमानी इच्छाए रखते है !
ऐसे सौदे जो हमें साहसिक कारनामो की तरह उतेजित करते है वे अक्सर स्वर्ण के नए मालिक के पास आते है ! उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वे अपनी जादुई शक्ति से असंभव कमाई करके दिखा देंगे ! लेकिन अगर आप बुद्धिमान लोगो पर ध्यान देंगे , तो पाएंगे कि जल्दी अमीर बनाने वाले इन प्लान के पीछे खतरा मंडरा रहा होता है !
Related Post :
हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !