बिज़नेस स्कुल बुक सारांश | Business School Book Summary In Hindi

बिज़नेस स्कुल बुक सारांश | Business School Book Summary In Hindi

Business School by Robert T. Kiyosaki Book Summary In Hindi – दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानना और समझना चाहते है , नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये अमीर बनना चाहते है तो रिच डैड पुअर डैड के लेखक रोबर्ट टी. कियोसाकी द्वारा लिखी गई किताब The Business School एक बेस्ट बुक है जिसमे नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये अमीर बनने के ऐसे नियम बताये गए है जिन्हें सीखकर आप भी अपना नेटवर्क बना सकते है और लाइफ में अमीर बन सकते है !

दोस्तों रोबर्ट टी. कियोसाकी ने इस किताब में यह भी बताया है कि हमें नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए और इसके हमारी लाइफ में क्या प्रभाव हो सकते है ! यह किताब खासकर उन लोगो के लिए है जो दुसरो की मदद करना चाहते है और उन्हें अपना खुद का बिज़नस खड़ा करने में मदद करते है ! आज की इस पोस्ट में हम Business School Book Summary In Hindi शेयर कर रहे है ! उम्मीद करते है यह आपको जरुर पसंद आयेगी !

बिज़नेस स्कुल बुक समरी | Business School Book Summary In Hindi

रोबर्ट टी.कियोसाकी का मानना है कि अगर आप अमीर बनना चाहते है तो आपको एक बिज़नस मालिक और निवेशक बनने की जरुरत है ! यदि आप अमीर बनकर दुसरो को भी अमीर बनने में मदद करते है तो इसके लिए नेटवर्क मार्केटिग बिज़नस आपके लिए एक अच्छा विकल्प है ! कियोसाकी का मानना है कि अगर आप बिज़नस स्कुल में सिखाये जाने वाले प्रबंधकीय गुणों को सीखना चाहते है तो यह केवल आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में ही सीख सकते है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Business School किताब की समरी को बताएँगे ! तो आइये शुरू करते है !

Introduction

Name : बिज़नस स्कुल / Business School

Author : रोबर्ट टी.कियोसाकी

Book Type : नेटवर्क मार्केटिंग / फाइनेंस

Number of Pages : 151 पेज

Language : हिंदी

लेखक के बारे में ( About the Author )

रोबर्ट टी. कियोसाकी अमेरिका के हवाई में प्ले बढे है , वे एक जापानी मूल के अमेरिकी नागरिक है ! रोबर्ट टी. कियोसाकी एक बिजनेसमैन , ऑथर और निवेशक के रूप में जाने जाते है ! कियोसाकी फाइनेंसियल एजुकेशन कंपनी रिच ग्लोबल LLC तथा Rich Dad कंपनी के संथापक है ! कियोसाकी लोगो को फाइनेंसियल फ्रीडम प्राप्त करने पर अधिक फोकस करते है ! वे लोगो को समझाते है की लोग किन कारणों से अमीर बनते है और किन कारणों से गरीब ! रोबर्ट टी. कियोसाकी ने अपने जीवन में कई फाइनेंस और निवेश से जुडी किताबे लिखी है ! उनकी एक पुस्तक रिच डैड पुअर डैड एक बेस्ट सेलर पुस्तक है !

पुस्तक के बारे में ( About the Book )

रोबर्ट टी. कियोसाकी द्वारा लिखी गई पुस्तक बिज़नेस स्कुल एक नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित किताब है ! यह किताब उन लोगो के लिए लिखी गई जो स्वयं अमीर बनने के साथ – साथ दुसरो को भी अमीर बनने में उनकी मदद करते है ! यह किताब आपको बताती है कि कैसे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां आपको बिज़नस स्कुल की शिक्षा दे सकती है ! नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में बिज़नेस के ऐसे गुर सिखाये जाते है जिनसे आप सफल और अमीर बन सकते है ! कियोसाकी ने इस बुक में नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे बताने के साथ यह भी बताया है कि इस बिज़नेस में पैसे कमाने की अपार सम्भावनाये छिपी हुई है !

बिज़नेस स्कुल किताब का सार (Business School Book Summary )

रोबर्ट टी. कियोसाकी ने Business School बुक में नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करने के ऐसे कई फायदे बताये है जिनमे से कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार है –

1 ) सच्चा समान अवसर

रोबर्ट टी. कियोसाकी का मानना है कि नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक प्रकार से खुले दरवाजे की निति पर काम करने वाला बिज़नेस है , जिसमे हर कोई चाहे वह अधिक पढ़ा लिखा हो या फिर कम पढ़ा लिखा हो, शामिल हो सकता है ! नेटवर्क मार्केटिंग में अधिकांश कम्पनियां सहानुभूतिपूर्ण होती है ! अगर आप लगे रहना चाहते है , अगर आप अपनी गति से सीखना चाहते है तो यह बिज़नेस हमेशा आपका साथ देगा ! अगर आप इन कंपनियों में अपने समय और प्रयास का निवेश करने के लिए तैयार है तो वह भी इनका निवेश करने के लिए हमेशा तैयार रहती है ! यह कम्पनियां किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करती है यही कारण है कि लोग इनकी और आकर्षित होते है !

2 ) जिंदगी बदलने वाली बिज़नेस एजुकेशन

रोबर्ट टी. कियोसाकी कहते है कि नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की अनुशंसा करने का उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसका एजुकेशन सिस्टम बहुत ही अच्छा है ! यहाँ पर आपको ऐसी शिक्षा मिलती है , ऐसे बिज़नेस गुर सिखाये जाते है जो हमें कभी स्कुलो में सिखाये ही नहीं जाते है ! नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में जिन असल जिंदगी के बिज़नेस विषयों के बारे सिखाया जाता है , उनमे कुछ महत्वपूर्ण विषय इस प्रकार है –

  • सफलता प्राप्त करने का दृष्टिकोण कोण क्या है !
  • लीडरशिप की योग्यता का विकाश करना !
  • कम्युनिकेशन स्किल को इम्प्रूव करना !
  • लोगो के साथ व्यवहार करने की योग्यता !
  • फलियर के डर को जीतना !
  • धन का मैनेजमेंट कैसे किया जाता है !
  • निवेश करने की योग्यता !
  • समय का पाबंद !
  • लक्ष्य बनाना आदि !

3 ) दोस्त जो आपको ऊपर उठाएंगे , निचे नहीं धकेलेंगे

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे कोई एक व्यक्ति नहीं होता है ! यह ऐसे कई व्यक्तियों का समूह होता है जो समान सोच रखते है ! इस बिज़नेस में काम करने वाला हर व्यक्ति हमेशा आपकी मदद करने को तैयार रहता है ! अर्थात कहने का आशय यह है कि इस बिज़नेस में आपको ऐसे कई दोस्त मिलेंगे , जो हमेशा आपको ऊपर उठाने की कोशिश करेंगे ! क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस मोडल ही ऐसा है कि जब उसका साथ वाला आगे बढेगा तो वह अपने आप ही आगे बढ़ जायेगा ! इसलिए इस बिज़नेस में एक दुसरे की मदद करने की भावना हमेशा लोगो में बनी रहती है !

4 ) लीडरशिप

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के साथ काम करने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें जिंदगी बदलने वाली एजुकेशन दी जाती है ! इन कंपनियों के पास सबसे अच्छे बिज़नेस और लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम्स होते है ! आज के समय में ऐसे कई लीडर्स और बिजनेसमैन है जिसने इन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से ही बिज़नस एजुकेशन शिक्षा हासिल की है ! इन कंपनियों के वर्कशॉप और सेमिनारो में लोगो में छुपे हुए लीडर को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता है !

5 ) अपने सपनो का जीवन जीना

आपको अपने जीवन में हमेशा उन लोगो से सावधान रहना है , जो कही ना कही आपके सपनो को मारने की कोशिश करते है ! वे जाने या अनजाने में आपसे से ऐसी कोई बात बोल देते है जो आपके सपनों में अड़चन पैदा करती है ! यदि आप अपने सपनो को जीना चाहते है , अपने सपनो को साकार करना चाहते है , हमेशा बड़े सपने देखते है और आप के जैसे ही बड़े सपने देखने वाले लोगो की सहायता करना चाहता है तो फिर नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस आपके लिए ही बना है ! यहाँ पर आपको ऐसी बाते सिखाई जाती है जो आपको अपने सपनो को साकार करने में मदद करती है !

Business School बुक आपको क्यों पढनी चाहिए ?

अगर आप कोई बिज़नेस करना चाहते , अगर आप पैसे कमाने और निवेश के बारे में सीखना चाहते है , अगर आप एक अच्छी बिज़नेस एजुकेशन हासिल करना चाहते है तो आपको Business School किताब जरुर पढनी चाहिए ! इस बुक में नेटवर्क मार्केटिंग के ऐसे अनेक फायदे बताये गये है जिनसे अप अपने सपनो को साकार कर सकते है ! यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में जाना चाहते है या फिर इसे पार्ट टाइम करना चाहते है तो यह कंपनियां आपके लिए अच्छा विकल्प है ! इसमें आपको ऐसे दोस्त मिलेंगे जो हमेशा आपकी मदद करने को तैयार रहेंगे ! यह दोस्त , जिसे आप बिज़नेस पार्टनर भी कह सकते है आपको अमीर बनने में मदद करेंगे !

Conclusion

रोबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखी गई किताब Business School एक ऐसी पुस्तक है जिनसे आप ऐसी बिज़नेस एजुकेशन हासिल कर सकते है जो कभी आपको स्कुलो में नहीं सिखाई गई ! यह किताब आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में जाने के अनेक फायदो के बारे में बताती है ! इसके अलावा यह पुस्तक आपको अपने सपनो को साकार करने , अमीर बनने और लाइफ में दुसरो की मदद करना सिखाती है ! अगर आप वित्तीय नोलेज और नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानना चाहते है तो यह पुस्तक आपको जरुर पढना चाहिए !

दोस्तों उम्मीद करते है Business School Book Summary In Hindi आपको जरुर अच्छी लगी होगी ! अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे !

Related Post : 

 

Leave a Comment