करोड़पति लोगो की 7 आदते l Good Habits of Rich Person In Hindi

करोड़पति लोगो की 7 आदते l Good Habits of Rich Person In Hindi

क्या आप जानते है कि 90 प्रतिशत पैसा सिर्फ 10 प्रतिशत लोगो के पास है और बाकी का 10 प्रतिशत पैसा 90 प्रतिशत लोगो के पास है ! ऐसे क्या कारण है कि अमीर और गरीब के बिच काफी ज्यादा अंतर है ! इन्सान का अमीर और गरीब बनने का जो मुख्य कारण है वह है उसकी आदते ! विश्व में जितने भी अमीर और करोड़पति लोग है उनमे लगभग एक समान आदते होती है ! उनकी आदते ही उन्हें अमीर बनाती है ! गरीब और अमीर लोगो की आदतों में जमीन – आसमान का फर्क होता है ! दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि अमीरों की ऐसी कोनसी आदते है जिनके कारण वे अमीर बने है ! आइये जानते है Good Habits of Rich Person In Hindi

करोड़पति लोगो की 7 आदते l Good Habits of Rich Person In Hindi

1 ) सुबह जल्दी उठना

अधिकतर जो अमीर व्यक्ति होते है वे सुबह जल्दी उठना पसंद करते है ! वे सुबह जल्दी उठकर थोड़ी excercise करते है ताकि अपने आप को फिट रख सके ! वे सुबह अपने पुरे दिन होने वाले काम की लिस्ट भी बना लेते है कि उन्हें क्या करना और क्या नहीं करना ! जब अन्य व्यक्ति 8 या 9 बजे उठता है तब तक वे अपना अधिकांश काम कर चुके होते है ! सुबह जल्दी उठने से हमारा माइंड पुरे दिन तरोताजा रहता है और हम एनर्जी फील करते है जिससे हमारा अपने कार्य में अधिक मन लगता है जो कि अमीर बनने की और पहला कदम होता है !

2 ) Books पढना

अमीर लोग बुक्स पढना अधिक पसंद करते है ! इस दुनियां में जितने भी महान और अमीर लोग है उनमे एक बात कोमन होती है कि वे बुक्स जरुर पढ़ते है ! बिल गेट्स , वोरेन बफे , रतन टाटा , अम्बानी आदि जितने भी अमीर लोग है वे हर रोज कोई न कोई किताब जरुर पढ़ते है ! किताबे पढने से हमें यह फायदा होता है कि हमारा माइंड कुछ अलग तरह की चीजे सोचने लगता है ! किताबो में महान लोगो के अमीर बनने के रहस्य और अनुभव छिपे हुए रहते है जो हमें किताबे पढने से ही प्राप्त हो सकते है ! यदि हमे अमीर बनना है तो हर रोज मोटिवेशन और बायोग्राफी से रिलेटेड बुक्स जरुर पढ़े !

3 ) अमीर लोग Business को चुनते है

वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो जॉब करके करोडपति बना हो , अमीर बनने के लिए आपको कोई बिज़नेस ही करना पड़ेगा ! जॉब करके आप अपनी जरूरते पूरी कर सकते है  तथा बिल और EMI भर सकते है ! जॉब में आप दुसरो के लिए काम करते है और किसी और व्यक्ति को अमीर बना रहे होते है जबकि बिज़नेस में आप स्वयं के लिए काम करते है ! जितने भी अमीर लोग है वे सब कोई न कोई बिज़नेस करके ही अमीर बने है क्योंकि वे जानते थे की बिज़नेस ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जिससे जल्दी अमीर बना जा सकता है ! इसलिए अगर आप भी अमीर बनना चाहते है तो अपना स्वयं का कोई बिज़नेस शुरू करे !

4 ) अमीर लोग नए आविष्कार करते है

जितने भी अमीर लोग है या अमीर बने है उन्होंने कुछ न कुछ नई चीजो का आविष्कार किया है जिसके कारण वे सफल हुए है ! अमीर लोग हमेशा अपने ग्राहकों को नए प्रोडक्ट उपलब्ध करवाते रहते है जिससे उनके पास पैसा आता है ! अमीर लोग हमेशा इनोवेशन पर अधिक फोकस करते है ! मार्क जुकरबर्ग , बिल गेट्स , मुकेश अम्बानी आदि ने ग्राहकों की जरूरतों के मुताबित ऐसे प्रोडक्ट और सर्विस लॉन्च की है जिससे वे अधिक अमीर बने है ! यदि आप भी अमीर और करोड़पति बनना चाहते है तो कुछ ऐसा यूनिक बिज़नेस आईडिया के बारे में सोचे जिसकी लोगो को जरुरत है , जिससे कि आप जल्दी success हो सके !

5 ) अमीर लोगो के पास अपने लक्ष्य स्पष्ट होते है

दुनियां में जितने भी अमीर लोग हुए है उन्होंने अतीत में अपने विजन और लक्ष्य स्पष्ट रखे होंगे जिनके कारण वे अमीर बने है ! अमीर लोग और अधिक अमीर बनने के लिए अपने बिज़नेस से रिलेटेड बड़े और स्पष्ट लक्ष्य रखते है ! उनके लक्ष्य हमेशा clear रहते है कि उन्हें अपना बिज़नेस 2 साल , 5 साल और 10 साल में कहाँ तक लेकर जाना है ! वे हमेशा short और long – term लक्ष्य बनाते है ! इसलिए यदि आप भी अमीर बनना चाहते है तो हमेशा अपने लक्ष्य बड़े और स्पष्ट रखे ! आपको अपने लक्ष्य की समय सीमा भी निर्धारित कर लेनी चाहिए ताकि आप अपने लक्ष्य को जल्दी अचीव कर सके !

6 ) अवसर को भुनाना

साधारण लोग अक्सर क्या करते है जब भी उनके पास कोई अच्छा अवसर आता है तो वे सोचने में ही अपना अधिकतर समय गुजार देते है जिससे हाथ में आया हुआ अवसर उनके हाथ से निकल जाता है और वे बाद में पछताते है ! यही कारण होता है कि वे अमीर नहीं बन पाते है ! अमीर लोग हमेशा अवसर की प्रतीक्षा करते है और जैसे ही उनके पास कोई अच्छा अवसर आता है वे उन्हें तुरन्त पकड़ लेते है और कामयाब हो जाते है ! यदि आप भी Rich बनना चाहते है तो आपको आने वाले अवसरों को पहचानना होगा और बिना देरी किये हुए उस पर काम करना होगा !

7 ) हमेशा नया सीखते रहना

यदि आप अपने फील्ड से रिलेटेड कुछ न कुछ नया सीखते रहते है तो आप सफल और अमीर बनते है ! जो भी अमीर लोग है वे अपने बिज़नेस से सम्बन्धित हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहते है जिससे वे मार्केट में बने रहते है और उनके प्रोडक्ट और सर्विस की डिमांड हमेशा बनी रहती है ! साधारण और गरीब लोगो की आदत होती है कि वे अपने काम में इम्प्रूवमेंट नहीं करते है क्योंकि वे सीखते नहीं है ! इसलिए करोड़पति बनने के लिए यह बेहद जरुरी है कि आप हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहे !

फ्रेंड्स उम्मीद करता हूँ Good Habits of Rich Person In Hindi लेख आपको अमीर बनने के लिए जरुर हेल्प करेगा ! दोस्तों हमेशा अपने आप पर विश्वास रखो और ऊपर बताये हुए Good Habits of Rich Person   को अपनाओ , निश्चित ही एक दिन आप जरुर सफल और अमीर बनोगे !

Related Post : 

Leave a Comment