आजकल हर कोई शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहता है , लेकिन क्या सभी लोग इसमें सफल हो पाते है ? बहुत से लोग तो शुरुआत में अपने पैसे गँवा कर बेठ जाते है और फिर शेयर मार्केट को बुरा बताते है ! दोस्तों ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे शेयर मार्केट के बेसिक्स नहीं सीखते है और अधूरी जानकारी के साथ स्टॉक मार्केट में उतर जाते है और फिर अपना ही नुकसान करा बैठते है ! यदि आप भी शेयर मार्केट में आने की सोच रहे है और इससे पैसा कमाना चाहते है तो आपको शेयर मार्केट से सम्बंधित कुछ बुक्स जरुर पढनी चाहिए ! दोस्तों दौ सौ चार सौ रूपये आपको बुक्स पर जरुर खर्च करने चाहिए ताकि आप शेयर मार्केट में टिक सके और पैसे कमा सके ! आज की इस पोस्ट में हम शेयर मार्केट से रिलेटेड Best 7 Share Market Books In Hindi आपके साथ शेयर कर रहे है ! तो आइये जानते है इन बुक्स के बारे में ! Share Market Books In Hindi
1. शेयर मार्केट गाइड
सुधा श्री माली द्वारा लिखित share market guide बुक बिगनर्स के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल है ! यदि आप शेयर मार्केट के फील्ड में नए है और इसके बेसिक्स सीखना चाहते है तो आपको इस बुक से शुरुआत करनी चाहिए ! क्योंकि इस पुस्तक के जरिये आप शेयर बाजार की कार्यप्रणाली , म्यूच्यूअल फंड्स , कमोडिटी मार्केट तथा बाजार में प्रयोग की जाने वाले मुहावरेदार भाषा की सरल शब्दों में व्याख्या की गई है ! लेखक ने इस पुस्तक के जरिये बहुत ही सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया है !
2. शेयर बाजार में सफल कैसे हो
महेश चन्द्र कौशिक द्वारा लिखी गई किताब ‘शेयर बाजार में सफल कैसे हो ?’ एक निवेशक को यह बताती है कि शेयर बाजार में सफलता कैसे प्राप्त की जाती है ! यह पुस्तक यह बताती है कि कैसे कुछ लोग शेयर मार्केट से पैसे कमाते है और कुछ लोग इससे पैसे क्यों नहीं कमा पाते है ! इस पुस्तक में लेखक ने सही रणनीति के साथ निवेश के मंत्र बताये है जिन्हें फोल्लो करके आप निश्चित ही शेयर बाजार में सफलता प्राप्त कर सकते है ! इस पुस्तक में यह भी बताया गया है कि कैसे 100 डॉलर का शुरुआती निवेश 20 वर्षो में करोड़ो रूपये बना सकता है !
3. कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करे
यह पुस्तक भी बिगनर्स के लिये बेस्ट बुक है ! इसमें शेयर बाजार के मुलभुत सिद्धांतो को आसान भाषा में समझाया गया है ! साथ ही इस बुक में यह भी बताया गया है कि अपने पैसे का सही निवेश कैसे किया जाता है , शेयर की निगरानी कैसे की जाती है तथा शेयर बाजार से बाहर निकलने का सही समय कोनसा रहता है ! इस पुस्तक में यह भी बताया गया है कि कैसे हम लम्बी अवधि में निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है !
4. इंट्रा – डे ट्रेडिंग की पहचान
2009 में प्रकाशित जीतेन्द्र गाला और अंकित गाला द्वारा लिखी गई किताब ‘इंट्रा – डे ट्रेडिंग की पहचान’ हमें इंट्रा – डे ट्रेडिंग से पैसे कमाना सीखाती है ! यह पुस्तक उन निवेशको के लिए उपयोगी है जो कम समय में इंट्रा – डे ट्रेडिंग के माध्यम से अच्छा पैसा कमाना चाहते है ! इस पुस्तक में विभिन्न चार्ट्स और संकेतको के माध्यम से बहुत ही सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है ! यदि आप इंट्रा – डे ट्रेडिंग में इंटरेस्ट रखते है तो यह बुक आपको जरुर पढनी चाहिए !
5. शेयर मार्केट के सक्सेस मंत्र
सौरभ मुखर्जी द्वारा लिखी गई किताब ‘share market ke success mantra’ सफल निवेशक बनने के लिए एक बेस्ट बुक है ! इस पुस्तक के जरिये आप यह सीखते है कि कैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करू , कोनसी कंपनी में निवेश करूँ , मुझे कोनसे shares कब खरीदने और कब बेचने चाहिए , मै यह कैसे जान पाउँगा की स्टॉक का मूल्य कब बढेगा और कब कम होगा आदि !
6. शेयर मार्केट से कैसे बनाये मेने 10 करोड़
दोस्तों निकोलस दरवास ने इस पुस्तक में अपने स्टॉक ट्रेडिंग के सफ़र को बताने का प्रयास किया है ! इस पुस्तक में लेखक यह बताते है कि कैसे उन्होंने आर्थिक तंगी के बिच शेयर खरीदना शुरू किया , और कैसे उन्होंने शेयर मार्केट में 10 करोड़ बनाये ! दोस्तों लेखक ने शेयर बाजार से 10 करोड़ बनाने के रोमांचक अनुभव को इस बुक में शेयर किया है ! लेखक के अनुभव पर आधारित यह भी एक बेस्ट बुक है !
7. द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर
बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखी गई किताब ‘द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर’ शेयर मार्केट से रिलेटेड एक बेस्ट बुक है ! इस पुस्तक को शेयर मार्केट के बादशाह वोरेन बफे की पसंदीदा बुक भी माना जाता है ! यदि आप एडवांस लेवल के निवेश गुर सीखना चाहते है तो यह आपके लिए उपयोगी बुक साबित हो सकती है ! यह पुस्तक फाइनेंसियल सिक्यूरिटी पर केन्द्रित है ! इस पुस्तक में लम्बी अवधि के लिए निवेश रणनीतियो की चर्चा की गई है ! इस पुस्तक में लेखक ने वास्तविक लोगो के उदहारण देकर बहुत ही अच्छे तरीके से समझाने का प्रयास किया है !
दोस्तों यदि आप शेयर मार्केट में सफल होना चाहते है और पैसे बनाना चाहते है तो ऊपर बताई गई इन पुस्तको को जरू पढना चाहिए , जिससे कि आप भी असफल निवेशको की गिनती में शामिल न हो ! इन पुस्तको में बताये गए तरीके का इस्तेमाल यदि आप निवेश के दौरान करते है तो आप निश्चित ही इसमें सफलता प्राप्त कर सकते है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Share Market Books In Hindi लेख आपको जरुर पसंद आया होगा ! यदि आपके मन में इन पुस्तको के सम्बन्ध में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ! अंत में मै आपसे यही कहूँगा कि इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि वह भी शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जान सके !
Related Post :
- रिच डैड पुअर डैड बुक समरी l
- करोड़पति लोगो की 7 आदते l
- अमीर बनने के 5 नियम l
- करोड़पति बनने के 17 रहस्य l
- शेयर मार्केट में मुनाफे के मंत्र बुक समरी l

हेल्लो फ्रेंड्स , मेरा नाम जगदीश कुमावत है और मै BooksMirror.Com का फाउंडर हूँ ! यह एक हिंदी बुक्स ब्लॉग है जिसमे हम Motivational और self – help बुक्स की समरी और रिव्यु शेयर करते है !
ये सब बहुत ही अच्छी किताबे है। इन किताबों के बारे में आपने बढ़िया करके बताया है। में एक बार इन किताबो जरूर पडूंगा
Thanks Rahul ji