दौलत को आकर्षित कैसे करे | How to Attract Money Using Law of Attraction

दौलत को आकर्षित कैसे करे | How to Attract Money Using Law of Attraction

अगर आप आर्थिक संकट में है और गरीबी से जूझ रहे है तो कहीं न कहीं इसके जिम्मेदार भी आप ही है ! आपने अपने मन को यह विश्वास नहीं दिलाया है कि आप हमेशा समृद्धि में रहेंगे और बचत भी करेंगे ! आपने ऐसे बहुत से लोगो को देखा होगा जो हफ्ते में कुछ ही घंटे काम करते है , लेकिन पैसे बहुत सारे कमाते है ! आपको यह मानना होगा कि सिर्फ खून पसीना बहाकर ही अमीर नहीं बना जा सकता है ! दौलत पाने के लिए आपको इस पर विश्वास भी करना होगा और अपने मस्तिष्क को इसके लिए तैयार भी करना होगा ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे टिप्स बताने वाले है जिससे आप अपने जीवन में दौलत को आकर्षित कर सकते है ! The Power of Your Subconscious Mind बुक में बताये गए  टिप्स हम यहाँ शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है How to Attract Money Using Law of Attraction In Hindi

दौलत को कैसे आकर्षित करे | How to Attract Money Using Law of Attraction In Hindi

  • खून – पसीने और कड़े श्रम से दौलत इकट्ठी करने की कोशिश करना कब्र में सबसे अमीर आदमी बनना है ! आपको कड़ी मेहनत करने की कोई जरुरत नहीं है !
  • सरलता से दौलतमंद बनने का फैसला करे ! अपने अवचेतन मन की अचूक सहायता से अमीर बने !
  • दौलत अवचेतन विश्वास है ! अपनी मानसिकता में दौलत का विचार बनाये !
  • ज्यादातर मनुष्यों के साथ दिक्कत यह है कि उनके पास अदृश्य सहारे नहीं है !
  • दौलत की भावना से दौलत पैदा होती है ! इसे हमेशा याद रखे !
  • सोने से पहले पांच मिनट तक ‘दौलत’ शब्द धीरे – धीरे और शांति से दोहराएँ ! ऐसा करने पर आपका अवचेतन मन आपके जीवन में दौलत ले आयेगा !
  • चेतन और अवचेतन दोनों मन सहमत होने चाहिए ! आपका अवचेतन उस चीज को स्वीकार करता है , जिसे आप सच मानते है ! आपका अवचेतन मन हमेशा प्रबल विचार को स्वीकार करता है ! आपका प्रबल विचार गरीबी नहीं , अमीरी होना चाहिए !
  • इस वाक्य को दोहराए अपनी बिक्री बढ़ाये की मेरी बिक्री प्रत्येक दिन बढ़ रही है , मै प्रत्येक दिन तरक्की कर रहा हूँ और प्रत्येक दिन ज्यादा दौलतमंद बन रहा हूँ !
  • आप यह घोषणा करके दौलत के बारे में किसी भी मानसिक संघर्ष से उबर सकते है , जैसे दिन – रात मै अपनी सभी रुचियों में अमीर बन रहा हूँ !
  • कोरे चेक लिखना बंद कर दे , जैसे काम चलाने के लिए प्रयाप्त पैसे नहीं है या बड़ी तंगी है आदि ! इस तरह के वाक्य आपकी कमी को और बढ़ाते है !
  • आप चेतन रूप से जो सकारात्मक घोषणा करते है , उसे कुछ पल बाद ही मानसिक रूप से न नकारे ! इससे वह अच्छाई खत्म हो जाएगी , जिसकी आपने घोषणा की है !
  • अपने अवचेतन मन में समृद्धि , दौलत और सफलता के विचार जमा करे ! यह आपको चक्रवृद्धि ब्याज के साथ लौटाएगा !
  • दौलत का सच्चा स्त्रोत आपके विचार है ! आपके एक विचार का मूल्य लाखो डॉलर भी हो सकता है ! आपका अवचेतन मन आपको आपके द्वारा चाहा गया विचार दे देगा !
  • दौलत का अवरोध आपके अपने मस्तिष्क में है ! सभी के साथ अच्छे मानसिक सम्बन्ध बनाकर उस अवरोध को इसी समय नष्ट कर दे !
  • ईर्ष्या और जलन दौलत के प्रवाह में अवरोध है ! दुसरो की समृद्धि में खुश हो !

 

Related Post : 

Leave a Comment