सफल होने के 7 नियम – Most Important Factor for Success In Hindi

सफल होने के 7 नियम – Most Important Factor for Success In Hindi

हर कोई सफल होना चाहता है और दौलत और शोहरत हासिल करना चाहता है ! लेकिन क्या सभी लोग success हो पाते है ? क्या सभी लोग दौलत और शोहरत हासिल कर पाते है ? नहीं , क्योकि उन्हें मालूम ही नहीं होता है कि सफलता के फैक्टर्स क्या है , और जिन्हें मालूम होता है वे उन फैक्टर्स पर अमल नहीं करते है जिससे वे ज्यो के त्यों ही बने रहते है ! दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम एस हुण्डीवाला द्वारा लिखी गई किताब “जीतना है तो जिद करो” में बताये गए सफलता के महतवपूर्ण घटकों के बारे में जानेंगे ! तो आइये शुरू करते है Most Important Factor for Success In Hindi

सफल होने के 7 नियम – Most Important Factor for Success In Hindi

1 ) अपनी सोच बदले

आपने अपने आस – पास ऐसे लोग जरुर देखे होंगे जो हर काम में सफल होते है ! क्या उन लोगो के पास success अपने आप आती है ? आपने यह भी कभी सोचा है कि जब ये लोग सफल हो सकते है , तो आप क्यों नहीं ?  सच्चाई तो यह है कि आप भी सफल हो सकते है जरुरत है तो सिर्फ अपनी सोच को बदलने की ! अपने सोचने के ढंग में थोडा सा बदलाव करने से , आप भी सफलता की सीढियाँ चढ़ सकते है !

आपने अधिकांश लोगो के मुंह से ये शब्द जरुर सुने होंगे –

  • यह संभव नहीं है !
  • यह नहीं हो सकता !
  • अरे ! हमारा भाग्य इतना अच्छा नहीं है !
  • भई , होगा वही जो भाग्य में लिखा है !

यदि आप भी इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल करते है तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते है ! आपको हमेशा ऐसे शब्दों से बचना होगा और हमेशा सकारात्मक सोच रखनी होगी !

2 ) प्रतिभा सफलता की गारंटी नहीं है

बहुत से लोग ऐसे है जो यह समझते है कि जिसके पास प्रतिभा है उसे सफलता अवश्य मिलती है , लेकिन यह पुर्णतः सत्य नहीं है ! आपको बहुत से ऐसे व्यक्ति मिल जायेंगे , जिनमे प्रतिभा है लेकिन वे सफल नहीं माने जा सकते है ! इसी प्रकार आपकी शिक्षा भी सफलता की गारंटी नहीं है ! जीवन में वही व्यक्ति सफल होता है जो अपने मन में दृढ संकल्प कर लेता है और यह ठान लेता है कि अमुक कार्य में उसे सफल होना है , ऐसे व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करते है !

3 ) अवसर को हाथ से न जाने दे

हमारे जीवन में ऐसे अवसर कई बार आते है , जिन्हें यदि आप पहचानकर उनका लाभ उठा ले , तो आप सफलता की बुलंदियों पर पहुँच सकते है ! सही अवसर को सही समय पर पकड़ लेना , निश्चय ही एक चुनौतीपूर्ण और साहसिक कार्य है ! हमें अवसर तो कई बार मिलते है , लेकिन साहस की कमी और जोखिम उठाने से परहेज के कारण हम उन अवसरों को गँवा देते है ! जो व्यक्ति खुले दिमाग के होते है , वे ऐसे अवसरों का स्वागत करते है ! वे अवसर के महत्व को समझकर , उनका विश्लेषण कर , यदि उचित लगा तो पकड़ लेते है ! सही अवसर आपके जीवन की दशा बदल सकते है ! सही अवसर से महान सफलता प्राप्त हो सकती है !

4 ) सफलता के लिए आत्मविश्वास जरुरी

सफलता के लिए आत्मविश्वास उतना ही आवश्यक है , जितना मानव के लिए ऑक्सीजन तथा मछली के लिए पानी है ! बिना आत्मविश्वास के व्यक्ति सफलता की राह पर अपने कदम आगे बढ़ा ही नहीं सकता ! आत्मविश्वास एक ऐसी उर्जा है जो सफलता की राह में आने वाली हर अड़चनों , हर कठिनाइयों एवं हर परेशानियों से सहर्ष या मुकाबला करने हेतु व्यक्ति को साहस प्रदान करती है !

5 ) जो भी करे , सर्वोतम करे

सफलता के लिए यह आवश्यक है कि आप चाहे जो कुछ करे उसमे अपना 100 प्रतिशत देवे ! यदि हम यह कहे कि हर उतम या श्रेष्ठ ढंग से कार्य करने वाला व्यक्ति सफल हो जायेगा , तो यह पूरी तरह सत्य नहीं है , क्योंकि आपकी प्रतिस्पर्द्धा में और भी उतम या श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति है ! अतः सफल तो वही होगा , जो सभी में सर्वोत्तम होगा ! यह बात सही है कि जो व्यक्ति अपनी श्रेष्ठतम योग्यता , क्षमता से कोई कार्य करता है , वह भीड़ में अपनी अलग पहचान बना लेता है ! उसकी कार्यशेली , उसकी कर्मठता , उसकी श्रम क्षमता आदि सभी से हटकर एक नूतनता लिए होती है !

6 ) अपनी प्रथमिकताये तय करे

हम एक साथ बहुत से कार्य नहीं कर सकते है ! हमें किसी कार्य को पहले और किसी कार्य को बाद में करने हेतु चुनाव करना होगा ! यह चुनाव ही प्राथमिकता तय करना है ! हर कार्य का अपना महत्व होता है ! कोई कार्य आज ही पूर्ण करना होता है , और कई कार्य बाद में भी किया जा सकता है ! अगर प्राथमिकताये सही तरीके से तय की जाए , तो आप पायेगे की आपकी 80 प्रतिशत सफलता आपके 20 प्रतिशत कार्यो पर ही आधारित होती है ! इसका अर्थ यह हुआ कि 100 कार्यो की लिस्ट में से 20 कार्य अधिक महत्वपूर्ण है , जिन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाना चाहिए !

7 ) स्वयं की तुलना अन्यो से न करे

हर व्यक्ति अपने आप में अलग होता है , हर व्यक्ति में अपनी कुछ विशेषताए होती है , कुछ कमियां होती है ! कुछ लोग अपनी विशेषताओ को बढ़ा – चढ़ाकर पेश करते है , जबकि कमियों को लोगो के सामने नहीं आने देते है ! हम अन्य व्यक्ति को पूरी तरह से जान पाने में असमर्थ होते है ! हमें अन्य किसी से अपनी तुलना करके हीनता महसूस नहीं करनी चाहिए ! आप उसे जिस क्षेत्र में अच्छा समझ रहे है , हो सकता है वह मात्र दिखावा ही हो ! अधिकांश व्यक्ति स्वयं को अन्य के सामने इतना शालीन , सभ्य , धनी एवं सफल प्रस्तुत करते है , जितना वस्तुतः वे होते नहीं है ! हम वही देखते है , जो हमें वो दिखाना चाहते है ! उनकी कमियां , उनके दुःख , उनके दर्द की न तो हमें जानकारी होती है , न ही हमें जानने की आवश्यकता पड़ती है !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Most Important Factor for Success In Hindi आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा ! अगर यह लेख आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

Related Post : 

Leave a Comment