असफलता से बाहर निकलने के 6 तरीके ? How to Be Successful After Failure

असफलता से बाहर निकलने के 6 तरीके ? How to Be Successful After Failure In Hindi

इस संसार में जितने भी महान और सफल लोग है उन्होंने कभी ना कभी असफलता का सामना जरुर किया है ! लेकिन उन सफल लोगो में एक बात खास थी कि उन्होंने अपनी असफलता के समय रुकना पसंद नहीं किया बल्कि उन असफलता से सीख लेकर आगे बढ़ने के फैसला किया जिसके कारण वे सफल हुए ! दोस्तों हम भी जब कभी किसी कार्य में असफल हो तब डरने की बजाय उस असफलता से सीख लेनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए ! आज की इस पोस्ट में हम एस हुण्डीवाला द्वारा लिखित किताब “जीतना है तो जिद करो” में बताये गए नियम कि असफल होने पर क्या करे , को हम यहाँ शेयर कर रहे है ! तो आइये शुरू करते है How to Be Successful After Failure In Hindi

असफलता से बाहर निकलने के 6 तरीके ? How to Be Successful After Failure In Hindi

1. असफलता का स्वागत करे

सफलता की राह में आप चाहे या न चाहे , असफलता मिलती ही है ! एक बुद्धिमान व्यक्ति असफलता को दुत्कारता नहीं है , बल्कि वह उसका स्वागत करता है ! असफलता से हमें कुछ महत्वपूर्ण शिक्षा मिलती है , सबक मिलते है , हमें अपनी कमियों का पता चलता है ! हम अपनी कमियों में सुधारकर भविष्य में आने वाली मुसीबतों से बच सकते है ! असफलता ही है जो हमें एक बड़ी सफलता की और ले जाती है !

2. असफलताओ से सीखे

असफलता हमें बुद्दिमान बनाती है ! असफलता हमें जीवन में संघर्ष करने का रास्ता बताती है ! असफलताओ से हम बहुत कुछ सीख सकते है ! हम कितना सीखते है , कितनी समझदारी से इस पर चिंतन करते है , कितनी सिद्दत से आत्मविश्लेषण करते है , यह आगे बढ़ने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ! भविष्य की सफलता , वर्तमान की असफलता से ली गई शिक्षा एवं विश्लेषण पर ही निर्भर करती है ! अतः जो व्यक्ति अपनी असफलता से सीखता है वह निश्चित ही जीवन में आगे बढ़ता है !

3. राह मत छोड़ो , बढ़ते जाओ

बहुत से व्यक्ति होते है जो अपने कार्य की शुरुआत तो बहुत जोर – शोर से करते है ! कुछ कदम चलते भी है , मेहनत भी करते है , बढ़कर बाते भी करते है , लेकिन फिर अनायास ही , एकदम से थककर रास्ता छोड़ देते है ! सफलता के ऐसे पथिक को सलाह है कि आप अपनी राह न छोड़े , अपने सफ़र को जारी रखे ! हो सकता है सफलता आपसे कुछ ही दूर हो ! अतः राह नहीं छोड़े , प्रयास करते रहे और आगे बढ़ते रहे !

4. अपने उत्साह को बनाकर रखे

असफलता आपके उत्साह को यदि कम करती है , तो इसका अर्थ है कि आप असफलता को एक बड़ी दुर्घटना मान रहे है ! असफलता . सफलता की राह का मात्र एक स्टॉप ही तो है , जो निश्चित रूप से अपरिहार्य है ! अतः आप अपने उत्साह को कम न होने दे ! साहसी बने , दोगुने उत्साह से पुनः प्रयास करे ! सफलता आपका वरण करेगी , आप निश्चित ही सफल होंगे !

5. अपने आत्मविश्वास को डिगने न दे

यदि आपको सफल होना है तो उसमे आत्मविश्वास सबसे महत्वपूर्ण तत्व है ! जब भी कभी आपके सामने असफलता आये तो अपने आत्मविश्वास कभी डिगने न दे , अपने आत्मविश्वास को बनाये रखे ! निराश न हो असफलता को , एक सबक के रूप में ले ! पूर्ण निष्ठां , लगन एवं आत्मविश्वास से पुनः प्रयास करे ! सफल व्यक्ति हर स्थिति में आत्मविश्वास बनाये रखता है एवं पुनः प्रयास करता है और निश्चित रूप से सफल होता है !

6. स्वयं को कोसे नहीं , पुनः प्रयास करे

बहुत से व्यक्ति असफल होने पर , स्वयं को कोसने लगते है , उन्हें दुनियां की सारी कमियां स्वयं में नजर आने लगती है ! वे स्वयं की निर्णय क्षमता और योग्यता पर विश्वास खोने लगते है , जबकि असफलता हेतु विभिन्न परिस्थितिया व् अन्य कारक जिम्मेदार होते है ! कुछ लोग स्वयं को भाग्यहीन समझकर प्रयास छोड़ देते है ! याद रखे आपके द्वारा छोड़ने का अर्थ हमेशा के लिए असफल होकर बेठ जाना है , जबकि प्रयासरत व्यक्ति निश्चित ही सफलता पाता है ! जीवन में असफलता का सामना होने पर स्वयं को कोसना नहीं चाहिए , बल्कि पूर्ण संकल्पित होकर , पूर्ण साहस एवं आत्मविश्वास से पुनः प्रयास करना चाहिए !

दोस्तों उम्मीद करता हूँ How to Be Successful After Failure In Hindi पोस्ट आपको जरुरी अच्छी लगी होगी ! अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे !

Related Post : 

Leave a Comment